UP Free Gas Cylinder Yojana | इस दिवाली फ्री गैस सिलिंडर, कैसे मिलेगा जाने पूरा प्रोसेस

Spread the love

UP Free Gas Cylinder Yojana: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों इस दिवाली UP Free Gas Cylinder Yojana के अंतर्गत फ्री गैस सिलिंडर देने का ऐलान कर दिया है. उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारको फ्री में गैस देने का योगी जी ने मन बना लिया है. यूपी में विधानसभा सभा चुनाव के दौरान योगी जी के द्वारा इस योजना का ऐलान कर दिया गया है.

यदि आप भी उज्ज्वला योजना गैस के लाभार्थी है तो आप लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा, यानि इस दिवाली आपको भी एक सिलिंडर मुफ्त में मिलेगा. इस UP Free Gas Cylinder Yojana का लाभ आप कैसे ले सकते है? यह जानने के लिए आप लोगो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढना है.

UP Free Gas Cylinder Yojana का लाभ कैसे मिलेगा?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा UP Free Gas Cylinder Yojana को शुरू किया गया था. इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से उज्जवला योजना के अंतर्गत उज्जवला कनेक्शन धारको को फ्री में गैस सिलिंडर दिया जायेगा. इसका पैसा ग्राहकों के खातो में DBT सिस्टम के माध्यम से लाभार्थी के खाते में दिया जाएगा. लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 17 अक्टूबर 2023 को इस पर फैसला लिया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

खाद्द एवं रसद विभाग के प्रस्ताव पर जल्द इस फैसले की मंजूरी ली जाएगी, जिसके बाद में इस UP Free Gas Cylinder Yojana को जल्द से जल्द उज्जवला गैस कनेक्शन धारको तक पंहुचा दिया जायेगा.

योजना का नामUP Free Gas Cylinder Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा  
लाभार्थीउज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन धारक  
उद्देश्यमहिलाओं को साल में 2 फ्री सिलेंडर देना  
बजट राशि3300 करोड़ रुपए  
राज्यउत्तर प्रदेश   
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://www.pmuy.gov.in/  
उज्ज्वला योजना हेल्पलाइनयहां क्लिक करें

UP Free Gas Cylinder Yojana का लाभ किन किन लोगो को मिलेगा?

विधानसभा इलेक्शन के दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की महिलाओ को दिवाली पर UP Free Gas Cylinder देने का वादा किया था. जो कि अब यूपी सरकार ने UP Free Gas Cylinder Yojana को लागू करने का काम किया है. अब आपके मन में यह प्रश्न होगा कि किन लोगो को यह फ्री सिलिंडर दिए जायेंगे, ( UP Me 2 Free Gas Cylinder Kaise Milenge ) तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यूपी में जितने भी उज्ज्वाला योजना के कनेक्शन धारक है उन सभी कनेक्शन धारको को इस दिवाली फ्री सिलिंडर दिया जाएगा.

समूचे उत्तर प्रदेश में लगभग 1.54 करोड़ उज्जवला गैस कनेक्शन लाभार्थी है जिनको इस दिवाली यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा Free Gas Cylinder दिया जाएगा. इसके लिए सरकार इन लोगो के अकाउंट में सीधे सिलिंडर का पैसा भेजेगी. इस आप लोग आपने खाते में आधार सीडिंग DBT जरुर कराकर रखे, अगर आपको अभी तक आप लोगो सब्सिडी नहीं मिल रही है तो आप लोग आर्यावर्त बैंक के बैंक मित्र के पास तुरंत ही अपना नया खाता खुलवाए, जिससे आपको भी फ्री सिलिंडर योजना का लाभ दिया सकें.

UP Free Gas Cylinder Yojana का लाभ कैसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप लोगो को बैंक खाता NPCI से लिंक होना चाहिए, जिससे आपको इस योजना का लाभ लेने में कोई दिक्कत न हो. क्योंकि इस योजना के अंतर्गत आपको डायरेक्ट एजेंसी से फ्री में गैस सिलिंडर नहीं मिलेगा, बल्कि सिलिंडर खरीदने के लिए 660 रु आपके खाते में DBT के माध्यम से भेज दिए जायेंगे. जिससे आप अपना सिलिंडर उठा पाएंगे.

उज्जवला गैस कनेक्शन धारको गैस सिलिंडर 660 रु में पड़ रहा है, जिसके फलस्वरूप सरकार लाभार्थियों के खातों में DBT के माध्यम से पैसे भेजेंगी और आपको उन पैसो को निकालकर आपको सिलिंडर लेना पड़ेगा. या आपको पहले सिलिंडर लेना पड़ेगा बाद में आपके खाते में 660 रु भेज दिए जाएंगे.

Conclusion

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, सरकार व गैस एजेंसी के पास आप सभी उज्जवला कनेक्शन धारको का ब्यौरा मौजूद है, जिसके आधार पर आप सभी लोगो UP Free Gas Cylinder Yojana का लाभ आप लोगो के खातो में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा. जिससे आप सभी लोग अपना सिलिंडर भरवा सकते है, सरकार इसके उलट भी कर सकती है, कि आपके सिलिंडर भराने के बाद में यह पैसा पके खाते में भेज सकती है.

उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी खूब पसंद आई होगी, इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे इसका लाभ आपके हर रिलेटिव और दोस्त को मिल सकें.

UP Free Gas Cylinder Yojana की तरह अन्य Important Link:-

click-here

Join TelegramJoin Now
Back Categoryसरकारी योजना
Join On QouraJoin Now
Back To HomeClick Here

Views: 4


Spread the love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से CSC, सरकारी योजना, बैंकिंग, ब्लोगिंग, SEO, PDF, रिव्यु, बायोग्राफी, लोन, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a Comment