Follow Rds Kendra on Google News

स्वयं सहायता समूह लिस्ट – SHG Report List 2023

5
(823)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Chanal Subscribe Now

SHG Report List 2023: भारत सरकार के द्वारा National Rural Livelihood Mission ( NRLM ) के तहत भारतीय लेडीज को शसक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया है. जिसका नाम स्वयं सहायता समूह ( Self Help Group ) रखा गया है. Ministry of Rural Development के द्वारा वर्ष 2011 में nrlm.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट को लांच किया गया.

भारत सरकार ने स्वयं सहायता समूह ( Self Help Group ) में काम कर रही महिलाओ की सूची SHG List 2023 पर जारी कर दी है. Swayam sahayata samuh ( Samooh ) गाँव क्षेत्र में महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाया गया एक अभियान है. यदि आपके भी गाँव समाज में भी Self Help Group बन चूका है , तो आप Swayam sahayata samuh List कैसे देखें? यही आज के इस पोस्ट में बताने वाले है.

दोस्तों यदि आप लोग भी SHG Report List देखने आये है तो आप लोग इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े, जिससे आप लोगो को Swayam sahayata samuh Kya Hai? के बारे में बिस्तार से बताएँगे.

Self Help Group – स्वयं सहायता समूह क्या है?

स्वयं सहायता समूह औरतो का एक समूह है, जिसमे महिलाएं मिलकर एक ग्रुप्स का निर्माण करती है और फिर इस स्वयं सहायता समूह यूपी का रजिस्ट्रेशन ब्लाक व बैंक लेवल पर होता है. फिर उस बैंक से इन महिलाओ को एक लोन दिलाया जाता है. उस लोन के पैसे से महिलाएं या औरते अपनी ग्राम सभा में कोई भी लघु एवं कुटीर उद्दोग शुरू कर सकती है.

यदि आप भी अपने गाँव या ग्राम सभा में SHG बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़े या अंत तक इस पोस्ट पर बने रहे. आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Self Help Group यानी Swayam sahayata samuh ग्रुप्स कैसे बना सकते है?

SHG Report List Block Wise देखने के लिए आपको NRLM की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इस वेबसाइट/पोर्टल पर आप SHG Report List 2023 का डाटा देख सकते है. जिसमे आपके गाँव में कितने Swayam sahayata samuh Active है आपको बस कुछ ही मिनट में पता चल जायेगा.

SHG Report List Overview

Article NameSwayam sahayata samuh
Article TypeSelf Help Group List
Post NameSHG List
NRLM Websitehttps://nrlm.gov.in/
Lounch Date2011
ObjectiveImprovement of women Life
SHG ReportClick Here

SHG Report List – Swayam Sahayata Samuh SHG List

ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा Swayam Sahayata Samuh NRLM Report NRLM की अधिकारिक वेबसाइट nrlm.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है. NRLM SHG List Block Wise देखना चाहते है तो आप लोगो को इसकी अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना चाहिए. आपके गाँव व ग्राम पंचायत में कितने Swayam Sahayata Samuh बन चुके है, इसकी जानकारी आपको इसी लिस्ट में मिलेगी.

यदि आप चाहो तो SHG Member List पर क्लिक करके इसकी पीडीऍफ़ को डाउनलोड भी कर सकते हो.

स्वयं सहायता समूह यूपी List में शिक्षित महिलाओ को Add करने का प्रावधान है यदि गाँव में कोई शिक्षित महिला नहीं है तो उन महिलाओ को वरीयता दी जा सकती है जो केवल पढ़ सकती है या उसको समझ सकती है. यदि आप SHG Report List 2023 देखना चाहते है तो आप लोग NRLM के ऑफिसियल पोर्टल का भी रुख कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Chanal Subscribe Now

SHG List NRLM 2023 – सेल्फ हेल्प ग्रुप लिस्ट

यदि आप लोग NRLM SHG List Block Wise देखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा समझाए गए स्टेप्स के माध्यम से फॉलो कर सकते है या देख सकते है. यदि आप SHG List NRLM 2023 – Village Wise अपने मोबाइल डिवाइस में देखना चाहते है तो आप हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें और आप निश्चित ही ये लिस्ट देख पाएंगे.

  • सबसे पहले आप लोग National Rural Livelihood Mission ( NRLM ) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • या आप लोग डायरेक्ट अपने मोबाइल ब्राउज़र या गूगल में “SHG Report RDS Kendra” सर्च कर सकते है.
  • अब आपको उस पोर्टल पर SHG List NRLM पर क्लिक करना है.
  • आप डायरेक्ट SHG Report List 2023 पर क्लिक करके भी जा सकते है.
  • SHG Under NRLM पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत को सेलेक्ट चुनाव करना होगा.
SHG Report List
  • Village List of Self Help Group जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपकी ग्राम पंचायत में जितने भी स्वयं सहायता समूह चल रहे है, उनकी पूरी लिस्ट खुल कर आपके सामने आ जाएगी.
  • अब आपको किसी एक स्वयं सहायता समूह की लिस्ट पर क्लिक करना है.
SHG Report Lis
  • अब आपके सामने स्वयं सहायता समूह के SHG Member की लिस्ट खुल जाएगी.
  • इस लिस्ट में आप चेक कर पाएंगे कि गाँव के किस समूह में कौन कौन मेम्बर है.
  • जिसमे आप अपना नाम भी आसानी से चेक कर सकते है.

गाँव में SHG Group कैसे बनाएं?

यदि आप भी अपने गाँव में स्वयं सहायता समूह बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको अपने गाँव से 10 इमानदार महिलाओ का चुनाव करके एक समूह का गठन करना होगा, इस समूह में से कम से कम 3 महिलाओ का हाई स्कूल पास होना जरुरी है. इन्ही तीन महिलाओ को ग्रुप का इनचार्ज बनाया जायेगा. उसके बाद में आपको अपनी ग्राम सभा के प्रधान से सम्पर्क करना है.

ग्राम प्रधान या NRLM अधिकारी आपके समूह का आपके नजदीकी बैंक में खाता खुलवायेंगे. आपके समूह की स्वीकृति होने पर प्रशासन के द्वारा आपको जानकारी भेज दी जाएगी. इसके कुछ समय पश्चात आपका स्वयं सहायता समूह बनकर तैयार हो जायेगा.

Conclusion

इस पोस्ट में आपको जानकारी मिल गयी होगी कि SHG Report List कैसे करें? या अपने गाँव के स्वयं सहायता समूह up के नाम व उनके मेम्बर के बारे में पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करें? अगर आप लोगो को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जानकारी के बारे में कमेंट सेक्शन में कमेंट करना ना भूले.

FAQs

Q: स्वयं सहायता समूह क्या है?

A: स्वयं सहायता समूह (SHG) गांवों में गरीब महिलाओं के छोटे समूह हैं। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे एक-दूसरे की समस्याओं को सुलझाने में मदद करते हैं। एसएचजी अपने सदस्यों के बीच छोटी बचत को बढ़ावा देते हैं।

Q: SHG में कितने सदस्य होते हैं?

A: स्वयं सहायता समूह में सदस्यों की संख्या कम से कम 10 से 20 होती है। यदि आपके पास स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए पर्याप्त लोग नहीं हैं। तो एसएचजी समूह बनाने के लिए आपके पास कम से कम 7 लोग होने चाहिए!

Q: SHG के पास किस प्रकार की सदस्यता है?

A: स्वयं सहायता समूह के एसएचजी सदस्य की वित्तीय पृष्ठभूमि समान होती है। सभी महिलाएँ ओन विलेज में लघु स्तर का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक साथ आती हैं।

Q: Who is the head of SHG?

A: एसएचजी समूह का मुखिया स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा चुना जाता है। सहन सहायता समूह प्रमुख की गुणवत्ता हमारी टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रेरित करती है।

Q: एसएचजी समूह के क्या लाभ हैं?

A: वे महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद करते हैं।
वे बिना किसी गारंटी के एक-दूसरे से ऋण उधार लेते हैं।
कम दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
एसएचजी ग्रामीण गरीबों के संगठन का एक ब्लॉक बनाता है।

SHG Report List 2023 की तरह अन्य Important Link :-

click-here

Join TelegramJoin Now
Back Categoryसरकारी योजना
Join On QouraJoin Now
Back To HomeClick Here

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 823

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

हेलो दोस्तों, मैं आफताब अहमद रज़ा RDS Kendra का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Commerce Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) #We RDS Kendra Team Support DIGITAL INDIA

Leave a Comment