स्वयं सहायता समूह लिस्ट कैसे देखे? – SHG Report List 2024

Spread the love

SHG Report List 2024: Shg Report, Nrlm Shg List, Nrlm Shg Report, एनआरएलएम एसएचजी रिपोर्ट, Shg List, Shg Report Mp, स्वयं सहायता समूह की लिस्ट Up, Shg List Up, Shg Report Nrlm, एसएचजी रिपोर्ट एनआरएलएम को सर्च करके यदि आप इस प्लेटफॉर्म तक आए है तो आप बिलकुल सही जगह जगह पहुचें है. हम आप लोगो डिटेल में रिपोर्ट निकालने के बारे में बताएँगे.

भारत सरकार के द्वारा National Rural Livelihood Mission ( NRLM ) के तहत भारतीय लेडीज को शसक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया है. जिसका नाम स्वयं सहायता समूह ( Self Help Group ) रखा गया है. Ministry of Rural Development के द्वारा वर्ष 2011 में nrlm.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट को लांच किया गया.

भारत सरकार ने स्वयं सहायता समूह ( Self Help Group ) में काम कर रही महिलाओ की सूची SHG List पर जारी कर दी है. Swayam sahayata samuh ( Samooh ) गाँव क्षेत्र में महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाया गया एक अभियान है. यदि आपके भी गाँव समाज में भी Self Help Group बन चूका है , तो आप Swayam sahayata samuh List कैसे देखें? यही आज के इस पोस्ट में बताने वाले है.

दोस्तों यदि आप लोग भी SHG Report List देखने आये है तो आप लोग इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े, जिससे आप लोगो को Swayam sahayata samuh Kya Hai? के बारे में बिस्तार से बताएँगे.

SHG Report List 2024 – स्वयं सहायता समूह क्या है?

स्वयं सहायता समूह औरतो का एक समूह है, जिसमे महिलाएं मिलकर एक ग्रुप्स का निर्माण करती है और फिर इस स्वयं सहायता समूह यूपी का रजिस्ट्रेशन ब्लाक व बैंक लेवल पर होता है. फिर उस बैंक से इन महिलाओ को एक लोन दिलाया जाता है. उस लोन के पैसे से महिलाएं या औरते अपनी ग्राम सभा में कोई भी लघु एवं कुटीर उद्दोग शुरू कर सकती है.

यदि आप भी अपने गाँव या ग्राम सभा में SHG बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़े या अंत तक इस पोस्ट पर बने रहे. आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Self Help Group यानी Swayam sahayata samuh ग्रुप्स कैसे बना सकते है?

SHG Report List Block Wise देखने के लिए आपको NRLM की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इस वेबसाइट/पोर्टल पर आप SHG Report List 2024 का डाटा देख सकते है. जिसमे आपके गाँव में कितने Swayam sahayata samuh Active है आपको बस कुछ ही मिनट में पता चल जायेगा.

SHG Report List Overview

Article NameSwayam sahayata samuh ( SHG List )
Article TypeSelf Help Group List
Post NameSHG List
NRLM Websitehttps://nrlm.gov.in/
Lounch Date2011
ObjectiveImprovement of women Life
SHG ReportClick Here

SHG Report List – Swayam Sahayata Samuh SHG List

ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा Swayam Sahayata Samuh NRLM Report NRLM की अधिकारिक वेबसाइट nrlm.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है. NRLM SHG List Block Wise देखना चाहते है तो आप लोगो को इसकी अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना चाहिए. आपके गाँव व ग्राम पंचायत में कितने Swayam Sahayata Samuh बन चुके है, इसकी जानकारी आपको इसी लिस्ट में मिलेगी.

यदि आप चाहो तो SHG Member List पर क्लिक करके इसकी पीडीऍफ़ को डाउनलोड भी कर सकते हो.

स्वयं सहायता समूह यूपी List में शिक्षित महिलाओ को Add करने का प्रावधान है यदि गाँव में कोई शिक्षित महिला नहीं है तो उन महिलाओ को वरीयता दी जा सकती है जो केवल पढ़ सकती है या उसको समझ सकती है. यदि आप SHG Report List 2024 देखना चाहते है तो आप लोग NRLM के ऑफिसियल पोर्टल का भी रुख कर सकते है.

SHG List NRLM 2024 – सेल्फ हेल्प ग्रुप लिस्ट कैसे देखे?

यदि आप लोग NRLM SHG List Block Wise देखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा समझाए गए स्टेप्स के माध्यम से फॉलो कर सकते है या देख सकते है. यदि आप SHG List NRLM 2024 – Village Wise अपने मोबाइल डिवाइस में देखना चाहते है तो आप हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें और आप निश्चित ही ये लिस्ट देख पाएंगे.

SHG Report List
  • इसके बाद में आपको फोटो में दिखाए अनुसार Reports आप्शन पर क्लिक करना है.
  • रिपोर्ट्स पर क्लिक करने के बाद में आप एक नए पेज में पहुचेंगे.
SHG Report List
  • अब आपको यहाँ पर Self Help Groups ( SGHs ) पर क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद में इसके नीचे मेनू खुलेगा.
SHG Report List
  • अब आपको यहाँ पर फोटो में दिखाए अनुसार SHGs in NRLM Database पर क्लिक करना है.
  • अब आपको ये एक नए पेज में रीडायरेक्ट कर देगा.
SHG Report List
  • अब आपको यहाँ पर अपना स्टेट चुनना है.
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज आएगा.
SHG Report List
  • अब आपको अपना जिला चुनने का आप्शन आएगा.
  • यदि पहले पेज पर आपके जिले नाम नहीं शो कर रहा है तो, नीचे पेजनेशन का आप्शन दिया है. यहाँ से सर्च कर सकते है.
SHG Report List
  • यहाँ पर आपको अपना ब्लाक या तहसील चुनने का आप्शन मिलेगा.
SHG Report List
  • अब यहाँ पर आपको अपनी ग्राम पंचायत यानि अपना गाँव सेलेक्ट करने का आप्शन मिलेगा.
  • यदि आपके गाँव का नाम पहले पेज पर नहीं शो हो रहा है तो आप नीचे नेक्स्ट बटन से ढूंढ सकते है.
  • जब गाँव का नाम मिल जाये तो गाँव के नाम पर क्लिक करें.
SHG Report List
  • गाँव के नाम क्लिक करने के बाद में आपको कुछ ऐसा डैशबोर्ड देखने को मिलेगा, जिसमे आपके गाँव का नाम लिखा होगा.
  • अब आपको फिर से अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है.
SHG Report List
  • जैसे ही आप अपने गाँव के नाम पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके गाँव के स्वय सहायता समूह की लिस्ट खुल सामने आ जाती है.
  • यदि आप इनके समूह मेम्बर के नाम और डिटेल जानना चाहते है तो समूह नाम पर क्लिक करें.

गाँव में SHG Group कैसे बनाएं?

यदि आप भी अपने गाँव में स्वयं सहायता समूह बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको अपने गाँव से 10 इमानदार महिलाओ का चुनाव करके एक समूह का गठन करना होगा, इस समूह में से कम से कम 3 महिलाओ का हाई स्कूल पास होना जरुरी है. इन्ही तीन महिलाओ को ग्रुप का इनचार्ज बनाया जायेगा. उसके बाद में आपको अपनी ग्राम सभा के प्रधान से सम्पर्क करना है.

ग्राम प्रधान या NRLM अधिकारी आपके समूह का आपके नजदीकी बैंक में खाता खुलवायेंगे. आपके समूह की स्वीकृति होने पर प्रशासन के द्वारा आपको जानकारी भेज दी जाएगी. इसके कुछ समय पश्चात आपका स्वयं सहायता समूह बनकर तैयार हो जायेगा.

Conclusion

इस पोस्ट में आपको जानकारी मिल गयी होगी कि SHG Report List कैसे करें? या अपने गाँव के स्वयं सहायता समूह up के नाम व उनके मेम्बर के बारे में पूरी जानकारी कैसे प्राप्त करें? अगर आप लोगो को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जानकारी के बारे में कमेंट सेक्शन में कमेंट करना ना भूले.

FAQs

Q: स्वयं सहायता समूह क्या है?

A: स्वयं सहायता समूह (SHG) गांवों में गरीब महिलाओं के छोटे समूह हैं। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे एक-दूसरे की समस्याओं को सुलझाने में मदद करते हैं। एसएचजी अपने सदस्यों के बीच छोटी बचत को बढ़ावा देते हैं।

Q: SHG में कितने सदस्य होते हैं?

A: स्वयं सहायता समूह में सदस्यों की संख्या कम से कम 10 से 20 होती है। यदि आपके पास स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए पर्याप्त लोग नहीं हैं। तो एसएचजी समूह बनाने के लिए आपके पास कम से कम 7 लोग होने चाहिए!

Q: SHG के पास किस प्रकार की सदस्यता है?

A: स्वयं सहायता समूह के एसएचजी सदस्य की वित्तीय पृष्ठभूमि समान होती है। सभी महिलाएँ ओन विलेज में लघु स्तर का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक साथ आती हैं।

Q: Who is the head of SHG?

A: एसएचजी समूह का मुखिया स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा चुना जाता है। सहन सहायता समूह प्रमुख की गुणवत्ता हमारी टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रेरित करती है।

Q: एसएचजी समूह के क्या लाभ हैं?

A: वे महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद करते हैं।
वे बिना किसी गारंटी के एक-दूसरे से ऋण उधार लेते हैं।
कम दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
एसएचजी ग्रामीण गरीबों के संगठन का एक ब्लॉक बनाता है।

SHG Report List 2024 की तरह अन्य Important Link :-

click-here

Join TelegramJoin Now
Back Categoryसरकारी योजना
Join On QouraJoin Now
Back To HomeClick Here

Spread the love

1 Comment

  1. I was recommended this website by my cousin. I’m
    not sure whether this post is written by him as
    no one else know such detailed about my difficulty.
    You’re incredible! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *