About Us

RdsKendra क्या है ?

About Us: Rds Kendra एक हिंदी और इंग्लिश मिक्स ब्लॉगिंग वेबसाइट है. जिसमे विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती है. RDS Kendra का फुल फॉर्म – Raza Digital Seva Kendra ( रज़ा डिजिटल सेवा केंद्र ) है. इस नाम का उदय वर्ष 2013 में हुआ था. RDS Kendra के नाम से काफी सारे मेरे द्वारा लिए गए और उन पर कार्य किया गया, लेकिन सभी फैल हो गए. उसके बाद बाद में rdskendra.co.in का जन्म हुआ.

हमारी वेबसाइट को बैंकिंग , सीएससी डिजिटल सेवा, सरकारी योजना , बायोग्राफी, गेट पीडीऍफ़, आदि के लिए बेस्ट माना जाता है. हमारी टीम के द्वारा डिजिटल क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारी व डाक्यूमेंट्स , पीडीऍफ़ , एप्लीकेशन आप लोगो को प्रोवाइड कराये जाते है.

Auther प्रोफाइल

मै RDS Kendra ब्लोगिंग वेबसाइट का फाउंडर हूँ. मेरा नाम आफताब अहमद रज़ा है. मै भारत में उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के तहसील मोहम्मदी गाँव पिपरिया कप्तान का मूल निवासी हूँ और मेरा सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के शहर पूरनपुर से भी है क्योंकि मेरी प्राम्भिक पढाई पूरनपुर से ही हुई है. प्राम्भिक पढाई गुरुद्वारा पूरनपुर से, इसके बाद 8, 9, 10 गुरु नानक इंटर कॉलेज बंजरिया से व 11, 12 पब्लिक इंटर कॉलेज पुरनपुर से किया.

about us
Aftab Ahmad Raza
पूरा नाम आफताब अहमद रजा
प्रोफेशन बैंक मित्र एंड ब्लॉगर
गाँव पिपरिया कप्तान एंड पूरनपुर
फेसबुक प्रोफाइल ज्वाइन फेसबुक
Instagram प्रोफाइल ज्वाइन इन्स्टाग्राम
कांटेक्ट9415913554

कैसे बना मै ब्लॉगर?

वर्ष 2010 में जब मेरे बुआ के लड़के ने जब मुझे एक याहू के Email के बारे में बताया तो मन में अच्छा फील हुआ और लगा कि जब कभी मै अपने विसिटिंग कार्ड में ईमेल आईडी को ऐड करूँगा तो मेरा