PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare: अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पेमेंट स्टेटस और लाभार्थी स्टेटस चेक करने के लिए सरकार ने एक नया तरीका लाया है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की सहायता राशि की जांच के लिए DBT पेमेंट चेक का ऑप्शन दिया है।
जैसा कि हम जानते हैं, पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की राशि मिलती है। यह पैसा तीन किस्तों में आता है। हर चार महीने में किसानों को ₹2000 सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare
अब सरकार ने यह पैसा DBT यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में भेजना शुरू कर दिया है। इस पैसे को चेक करने के लिए अब एक नई सुविधा दी गई है, जिससे आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं। इसका मुख्य उद्देश्य है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर आसानी से देखा जा सके।
Table of Contents
PM Kisan Yojana Ki Kist Kaise Check Kren?
जैसा कि सभी लोगो को पता है कि पीएम किसान सम्मान निधि की क़िस्त आने के बाद ही लोग फिर से Google पर तलाश करने लगते है कि PM Modi Ki Agli Kist Kab Ayegi? लेकिन अब पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएम किसान स्टेटस चेक करने का तरीका बदल दिया गया है. इसमें अब मोबाइल ओटिपी के माध्यम से पीएम किसान स्टेटस चेक होगा।
PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare?
- PFMS यानी पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं.
- पोर्टल का होम पेज खोलें.
- होम पेज पर ये गए मेनू में से आप Payment Status आप्शन पर कर्सर ले जाएँ.
- Payment Status आप्शन पर कर्सर ले जाने के बाद में आपके बहुत से आप्शन आयेंगे. जिसमे से आपको DBT Tracker Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा.
- अब इसमें केटेगरी के आप्शन में PMKisan चुनना है.
- सेकंड वाले आप्शन में Payment पर ही टिक रहने देना है.
- Application Id आप्शन में आपको पीएम किसान आईडी डालनी है.
- जो UP15XXXX से शुरू होती है.
- Beneficiary Code आप्शन को खाली छोड़ देना है.
- Word Verification में नीचे दिख रहा कैप्चा कोड आपको डालना है.
- फिर Search बटन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे की ओर Beneficiary Detail खुलकर आ जाएगी.
- यहाँ पर आप थोडा धेर्य रखे, डिटेल खुलने में थोडा समय लग सकता है.
- फाइनली आपके सामने कुछ इस तरह से पेमेंट स्लिप खुलकर आ जाएगी.
- इसमें आपको यह भी क्लियर हो जायेगा कि किस बैंक खाते में आपका पैसा गया गया है.
PFMS Portal DBT Benefits Check
पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम ( PFMS ) पोर्टल पर सरकार के डीबीटी के लाभों की जांच करने का विकल्प जोड़ा गया है। इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है. इस विकल्प में पीएम किसान योजना का भी विकल्प है और अन्य सभी डीबीटी योजनाओं में सभी योजना का पैसा चेक करने का विकल्प है। आपको बस योजना का विकल्प चुनना है, योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और सर्च करना है, स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जायेगा।
PFMS पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है, लिंक पर क्लिक करके अब आप अपनी पीएम किसान योजना या पीएम आवास योजना या नरेगा योजना या किसी अन्य डीबीटी योजना का पैसा चेक कर सकते हैं।
DBT Payment Check Option | Click Here |
DBT Payment Check Other | Click Here |
Conclusion
उम्मीद है आप लोगो ने PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare सीखा, यदि अभी भी आप लोगो को कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछे 15 मिनट में आपको रिप्लाई दिया जायेगा. यदि आपके मन में कोई सवाल है तो भी आप पूछ सकते है.
FREE TIP: अगर आप यह आर्टिकल फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप Google में यह Keyword सर्च करें। “PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare RDS Kendra” यह Keyword सर्च करते ही आपके सामने RDSKendra.co.in वेबसाईट का यही आर्टिकल खुल जाएगा। दोबारा सर्च करने के लिए आपका दिल से धन्यबाद।
PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare की तरह अन्य Important Link:-
- CSC डिजिटल सेवा केंद्र की नई सर्विस इनफार्मेशन
- CSC सर्विसेस के डायरेक्ट लिंक, इस एक पेज से सब काम करें
- आधार अपडेट सर्विस , फ्री पोर्टल
- नई सरकारी योजना की जानकारी, अभी क्लिक करें
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, नई नई जानकारी
Join Telegram | Join Now |
Back Category | CSC डिजिटल सेवा |
Join On Quora | Join Now |
Back To Home | Click Here |
Views: 11