Follow Rds Kendra on Google News

[ Free Apply ] Ration Card New Member Add Online – राशन कार्ड में यूनिट जोड़ना हुआ आसान 2023

5
(14563)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Chanal Subscribe Now

Ration Card New Member Add Online: आज के दौर की इस डायिन महगाई ने सबका सबका जीवन बेहाल कर दिया है. इस बढती हुई महगाई में गरीबो का एकमात्र सहारा राशन कार्ड है. कोरोना काल के दौरान भी इसी राशन कार्ड ने ही गरीबो का काफी साथ दिया है.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो के साथ राशन कार्ड में नए मेम्बर यानि यूनिट जोड़ने के ऊपर चर्चा करेंगे. बहुत से राशन कार्ड धारको के यूनिट छूटे हुए है यानि उनके घर के बहुत से मेम्बर अभी ऐसे है जिनका राशन कार्ड में नाम जुड़ा नहीं है. इसलिए आज इसी टॉपिक पे चर्चा होगी कि नए मेम्बर को राशन कार्ड में कैसे जुड़वाएं.

Ration Card New Member Add Online in UP

जैसा कि आप सभी लोगो को मालूम है कोरोना काल के बाद से Ration Card का काम बिलकुल ही बंद है मतलब ना नए राशन कार्ड बन रहे है और ना ही उनमे संसोधन होकर उनमे नए मेम्बर ऐड हो प् रहे है. जबकि कोरोना के बाद काफी नए बच्चो ने जन्म लिया और काफी नयी शादियाँ भी हुई. इस कंडीशन में सभी चाहते है कि उनके राशन कार्ड में संसोधन हो और नए मेम्बर बढ़ाये जाएँ.

चलिए आज जानेंगे कि कैसे आप आसानी से अपने राशन कार्ड में अपने परिवार के छूटे हुए मेम्बर को आसानी से ऐड कर पयेंगे और फ्री राशन का आनंद ले पाएंगे.

How To Add Member in Ration Card

राशन कार्ड में नए मेम्बर ऑनलाइन जुड़वाने के लिए आप अपने निकटतम जनसेवा केंद्र या सीएससी सेण्टर भी पर जा सकते है. वहा पर आपको अपने राशन कार्ड की डिटेल और जिन मेम्बर के नाम जुड़ने है उनका आधार कार्ड लेकर जाना होगा. वहां जनसेवा संचालक या विएलई के द्वारा ऑनलाइन आपके फॅमिली मेम्बर का नाम आपके राशन कार्ड में जोड़ दिया जायेगा.

Ration card Add Member Form

जनसेवा केंद्र/सीएससी सेण्टर से ऑनलाइन कराने के बाद में आपको जनसेवा / सीएससी सेण्टर से मिले हुए Member Form Receipt को अपने Ration Supply Office में सप्लाई इंस्पेक्टर के पास जमा करना होगा. इसके बाद में करीब 7 दिनों के बाद में आपके राशन कार्ड में मेम्बर ऐड कर दिए जाते है.

Application To Add Name in Ration Card After Marrige

नोट: यदि आप अपने राशन कार्ड में बच्चो का नाम जुड़वाना चाहते है तो आपको उनके जन्म प्रमाण पत्र और उनके आधार कार्ड की कॉपी भी साथ में ले जानी है, इसके बिना आपके बच्चो के नाम राशन कार्ड में नहीं जोड़े जायेंगे.

निष्कर्ष: Ration Card New Member Add Online

फ्रेंड्स, उम्मीद है कि आपको Ration Card New Member Add Online आर्टिकल से पूरी और सही जानकारी मिली होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. जिससे Ration Card New Member Add Online का लाभ आपके दोस्त व रिश्तेदार भी उठा सकें.

यदि कोई भी पॉइंट आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप कमेंट सेक्शन में अपना विचार जरुर लिखे, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके पूछे गए सवालो के जवाब दे सकें. आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Chanal Subscribe Now

यह भी पढ़े

Tags: ration card new member add online, how to add name in ration card online in up, how to add child name in ration card online

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 14563

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

हेलो दोस्तों, मैं आफताब अहमद रज़ा RDS Kendra का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Commerce Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) #We RDS Kendra Team Support DIGITAL INDIA

3 thoughts on “[ Free Apply ] Ration Card New Member Add Online – राशन कार्ड में यूनिट जोड़ना हुआ आसान 2023”

Leave a Comment