Sahara India Rejected List – सहारा इंडिया रिजेक्टेड लिस्ट Free में 2023

Spread the love

Sahara India Rejected List: फ्रेंड्स, यदि आप लोगो ने सहारा इंडिया रिफंड के लिए Sahara india Refund Portal पर आवेदन किया है और 45 दिनों के पश्चात भी आपको रिफंड नहीं मिला है तो आप लोग Sahara India Rejected List में अपना नाम चेक कर सकते हो. क्योंकि अब सहारा इंडिया के पोर्टल पर रिफंड का स्टेटस दिखना शुरू हो गया है.

इसके लिए सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद आप Sahara India Rejected List में अपना नाम चेक कर सकते है.

Saharian India Family में लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगो का पैसा फंसा हुआ है. इसके लिए भारत सरकार ने Sahara India Refund Portal की शुरुआत कर दी है. यदि आप लोग भी उन एक करोड़ लोगो में से है और अपना सहारा इंडिया का पैसा वापस लेना चाहते है तो आप लोग Sahara India Refund Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Sahara India Rejected List 2023 – सहारा रिफंड लिस्ट

यदि आप Sahara India Rejected List 2023 – सहारा रिफंड लिस्ट देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले Sahara India Portal पर लॉग इन करना होगा. जब आप सभी लोगो ने सहारा इंडिया पोर्टल पर रिफंड के लिए आवेदन किया होगा तो उसी सहारा इंडिया के ऑफिसियल पर जाकर आपको सबसे पहले लॉग इन कर लेना होगा.

लॉग इन करने के पश्चात आपको पोर्टल पर ही Sahara India Application Status का आप्शन दिखाई देगा. स्टेटस चेक करने आपको इसी आप्शन पर क्लिक देना है . जब आप क्लिक करेंगे तो आपके आवेदन स्वीकार होने की दशा में “Accepted” लिखा आएगा. और यदि आपका आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया होगा तो “आपके पर्याप्त दस्तावेज ना पाए जाने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है” लिखा हुआ आएगा.

Sahara India Rejected Application Form Pdf Download

जो सहारा इंडिया परिवार के जो लाभार्थी है उनके मन में यह ख्याल जरुर होगा कि सहारा इंडिया Refund Status कैसे चेक करें? यदि आप लोग Sahara India Refund Portal पर रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर चुके हो तो आप लोगो के मन में यह ख्याल जरुर आया होगा कि हमारा रिफंड एप्लीकेशन Accept-Riject में से क्या है?

यदि आप लोग Sahara India Rejected Application Form Pdf Download करना चाहते है तो आप लोग इस आर्टिकल पोस्ट पर बने रहे.

Sahara India Pariwar – सहारा इंडिया परिवार

सहारा इंडिया परिवार एक ऐसी भारत की कंपनी है जो धीरे धीरे पूरे विश्व में फ़ैल रही थी, समस्त भारतवासी अपना पैसा इसमें इन्वेस्ट करने लगे थे, इस कंपनी ने खेल के मैदान से लेकर, हवाई जहाज तक पर अपना ब्रांड दिया. लेकिन दुर्भाग्य से इस कंपनी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे यह पूरी की पूरी कम्पनी ही डूबने के कगार पर है.

सहारा इंडिया परिवार में करोड़ो लोगो का पैसा फंसा हुआ है, लोगो ने कुछ न कुछ उम्मीद से इस कंपनी में अपनी जीवन की खून पसीने की कमाई इन्वेस्ट किया था, उनको क्या पता था कि इस कंपनी और उनके पैसो पर ये मुसीबत आने वाली है.

Sahara India Rejected List 2023 Download

Sahara India Rejected Lis Download करने के लिए आप लोगो को सबसे पहले सहारा के पोर्टल पर लॉग इन करना है. लॉग इन करने के पश्चात इसके अन्दर ही आप लोगो Sahara India Rejected List 2023 Download करने का आप्शन दिया जायेगा, लेकिन अभी इसमें आप्शन नहीं है. अभी आप केवल पोर्टल पर लॉग इन करके इतना जान सकते है कि आपका खुद का एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुआ है या फिर रिजेक्ट हुआ है.

18 जुलाई 2023 को इस सहारा रिफंड ऑफिसियल पोर्टल की शुरुआत की गयी थी. इस पोर्टल के लांच होते ही सभी लाभार्थी यानि निवेशको के मन में ख़ुशी की एक लहर सी दौड़ गयी, लोगो को एक उम्मीद बंध चुकी है कि सहारा इंडिया में इन्वेस्ट किया हुआ पैसा अब वापस मिल जायेगा.

Sahara India Latest News Update – सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़

सहारा इंडिया परिवार की तरफ से लेटेस्ट न्यूज़ यह है कि 4 अगस्त 2023 को सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा Sahara Refund First List जारी की गयी. जिसमे सहारा इंडिया की तरफ से लाभार्थियों को 10000 रु का भुगतान किया गया. अब सहारा के लाभार्थियों को Sahara Refund First List2 का इंतजार है.

यदि आपने भी सहारा में निवेश किया था और आप ने अभी तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप लोग भी अपना रजिस्ट्रेशन करा लीजिये, जिसमे सहारा इंडिया 10000 रु तक का भुगतान कर रही है. इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करें, जिसको अभी तक यह जानकारी न मिली हो तो वो भी इस जानकारी के माध्यम से 10000 रु तक का लाभ ले सकें.

Sahara India Rejected List Check Kaise kare?

Sahara India Rejected List चेक करने के लिए आप लोगो निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ सकता है-

  • सबसे पहले Sahara Refund Portal पर जाएँ.
  • फिर इसके बाद में जमा करता लॉग इन पर क्लिक करें.
  • अपने आधार कार्ड के आखिरी 4 अंक डालें.
  • सेंड OTP पर क्लिक करें.
  • Sahara Refund Status आपको दिखाई देगा.
  • अब आप लोगो को यहाँ से अपना स्टेटस चेक कर लेना है.
  • यदि सहारा रिफंड फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है तो ‘स्वीकार करें’ दिखाई देगा।
  • यदि सहारा रिफंड फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाता है तो स्थिति अस्वीकृत के रूप में दिखाई देगी।
  • यह आपके सहारा रिफंड फॉर्म को Under Process भी दिखा सकता है।

Conclusion

उम्मीद है कि आप लोगो को Sahara India Rejected List के सम्बन्ध में पूरी जानकारी इस आर्टिकल पोस्ट से मिल चुकी होगी यदि फिर भी आपके कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है. आपको कुछ ही समय में रिप्लाई दिया जायेगा.

जानकारी यदि अच्छी लगी हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, क्या पता सिर्फ आपके उस एक शेयर की मदद से ही किसी बेचारे गरीब को 10000 रु मिल जाएँ. इसलिए इसको शेयर करना ना भूले.

Sahara India Rejected List की तरह अन्य Important Link :-

click-here

Join TelegramJoin Now
Back Categoryसरकारी योजना
Join On QouraJoin Now
Back To HomeClick Here

Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *