Bike RC Download Kaise Kare – मोटरसाइकिल आरसी कैसे डाउनलोड करें 2023 Free Method

Spread the love

Bike RC Download Kaise Kare: यदि आप के गाडी के कागज कही खो गए है तो आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं है . अब आप फ्री में अपने मोबिलेया लैपटॉप से Bike Original RC Download Kar सकते है. अब आप लोगो को आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बस आप चुटकियों में ही अपने लैपटॉप या मोबाइल से Motorcycle RC Download कर सकते है.

अब आप मोबाइल या लैपटॉप से ही MParivahan UP Bike RC Download कर सकते हो. ये डाउनलोड करना बहुत ही आसान है यदि आपको यहाँ पर कोई दिक्कत आ रही है तो आपको इस पोस्ट को एक बार फिर से बहुत ध्यान से पढने की जरुरत है.

Bike RC Download Kaise Kare Overview

Article NameMotorcycle RC Download Kaise Karen?
Article PostBike RC Download
Post NameBike RC Download Kaise Kare
RC Official Websitehttps://parivahan.gov.in/parivahan/
Citizen PortalClick
MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYSparivahan.gov.in

Bike RC Download Kaise Kare?

MParibahan ने Vehicle Services को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ही कर दिया है. Vehicle Owner को ज्यादा समस्याओ का सामना न करना पड़े, इसलिए आरटीओ ने इन सभी सर्विसेस को लाइव लाने का फैसला किया है. यदि आपके पास टू व्हीलर या फोर व्हीलर है तो आपको अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब इन सर्विस का यूज़ बिना आरटीओ ऑफिस जाए ही आप कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आप घर बैठे ही अपने Bike RC Current Status भी आप लोग अब चेक कर सकते है. Bike RC Download को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना है. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको अपना स्टेट चुनना है. आप उसी जगह एवं आप्शन से आप Motorcycle Original RC Print कर सकते है.

Bike RC Download PDF कैसे करें?

अपनी मोटरसाइकिल की Bike RC PDF फोर्मेट में आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है. Bike RC PDF Download करने के लिए आपके पास लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए, क्योंकि ऑथेंटिकेशन वेरिफिकेशन के लिए परिवहन विभाग आपके पास एक ओटीपी भेजता है. जिस ओटीपी को डालकर आपको आप अपना Vehicle RC Download Free में कर सकते है.

इसको डाउनलोड करना बहुत ही आसन है, UP Parivahan RC Download करने के लिए आपको सबसे पहले M-Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. यहाँ पर RC Print पर क्लिक करके उसके बाद में खुले हुए फॉर्म में अपनी गाडी की डिटेल भरके आप Online Original Bike RC Download कर सकते है.

How to Download Bike RC – मोटरसाइकिल की आरसी कैसे डाउनलोड करें?

इस आर्टिकल में हम Bike RC Download Kaise Kare? की पूरी प्रक्रिया हिंदी में स्टेप बाय स्टेप बताएँगे, Motorcycle RC Download कैसे करें? इसलिए आप लास्ट तक इस पोस्ट पर बने रहे. इसको डाउनलोड करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है.

Bike RC Download Kaise Karen
  • अगले स्टेप में, मीनू में दिख रहे Online Services आप्शन पर जाएं,
  • वहां पर बहुत सारे आप्शन खुल जायेंगे तो आपको Vehicle Related Services आप्शन पर क्लिक करें.
Bike RC Download Kaise Kare
  • इसके बाद में, आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.
  • जहाँ पर आपको अपने प्रदेश का चुनाव करना है.
  • फिर आपके सामने एक नए पेज का इंटरफ़ेस कुछ ऐसे खुलकर आएगा.
  • अगर “Sorry, Please TRY Again” का मेसेज आये तो,
Bike RC Download Kaise Kare
  • आपको “Back To Home” बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आएगा, जो इस प्रकार है.
Bike RC Download Kaise Kare
  • इसके बाद में राईट साइड बॉक्स में नीचे जिला/RTO चुनने आप्शन मिलता है.
  • यदि आपके ब्राउज़र में जिला/RTO आप्शन खुले न, तो आप ओपेरा ब्राउज़र का यूज़ कर सकते है.
  • अपना जिला/RTO चुनकर Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद में, आपके सामने एक पॉपअप खुलकर आएगा.
Bike RC Download Kaise Kare
  • इसके बाद अब, पॉपअप में Proceed आप्शन पर करना है.
  • इसके बाद में आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा.
Bike RC Download Kaise Kare
  • अब आपके सामने बहुत सारी सर्विस खुलकर आएगी.
  • लेकिन इसमें आपको ऊपर के मीनू पर ही Download Documents का आप्शन मिलेगा.
  • जिस पर कर्सर ले जाते ही, दो आप्शन आपके सामने आयेंगे.
  • जिसमे आपको RC Print ( Form 23 ) पर क्लीक करना है.

  • Bike RC Download करने के लिए अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
  • जहाँ पर गाडी रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर डालकर सबमिट करना है.
  • जैसे ही ये सबमिट करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी सबमिट करते ही आपका Bike RC Download हो जायेगा.

नोट: यदि आपके वाहन में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कही खो गया है तो आप नया मोबाइल नंबर इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर्ड कर सकते है. Click Here

Learn How To Download Bike RC – In Video

Conclusion

दोस्तों मैंने इस पोस्ट Bike RC Download Kaise Kare? में बहुत ही बारीकी से स्टेप बाय स्टेप बताया है हमने इसमें उन त्रुटियो के समाधान को बताया है जो आपको Bike RC Download करते समय आ रही है. मैं समझता हूँ कि पूरे गूगल शायद ही किसी ने इतना बारीकी से किसी बताया होगा.

यदि आपको ऐसा लगता है तो आप लोग कमेंट सेक्शन में बताये और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे सभी लोग अपनी RC Download कर सकें. शेयर करना और कमेंट करना एकदम फ्री है. इसमें आपका कोई पैसा नहीं लगता है. यदि आपको फायदा हुआ है तो दूसरे लोगो को भी होना चाहिए.

FAQs

Q: बाइक आरसी पीडीएफ ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

A: परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वाहन संबंधी सेवाओं पर क्लिक करें, प्रदेश और जिले का चयन करें, उसके बाद पंजीकरण संख्या, चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करें, फिर प्रिंट आरसी बटन पर क्लिक करें।

Q: क्या डिजीलॉकर आरसी वैध है?

A: सरकारी आदेश के अनुसार, डिजिलॉकर या एम-परिवहन मोबाइल ऐप पर डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत वैध दस्तावेज माना जाता है।

Q: मैं मोबाइल पर बाइक आरसी कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

A: वाहन संबंधी सेवाओं पर क्लिक करें, राज्य और जिले का चयन करें, उसके बाद पंजीकरण संख्या, चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करें, फिर डाउनलोड करने के बाद आरसी प्रिंट करें पर क्लिक करें।

Q: क्या आरसी कॉपी साझा करना सुरक्षित है?

A: खरीदार आपकी आरसी ज़ेरॉक्स और बीमा कॉपी के साथ कुछ नहीं कर सकता

Q: आरसी का फुल फॉर्म क्या है?

A: आरसी का पूरा नाम “Registration Certificate” है।

Bike RC Download Kaise Kare की तरह अन्य Important Link :-

click-here

Join TelegramJoin Now
Back CategoryCSC डिजिटल सेवा
Join On QouraJoin Now
Back To HomeClick Here

Views: 1


Spread the love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से CSC, सरकारी योजना, बैंकिंग, ब्लोगिंग, SEO, PDF, रिव्यु, बायोग्राफी, लोन, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a Comment