हेल्लो फ्रेंड्स, आप कैसे हो, उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि किसानो का Ganna Satta Online Registration कैसे करें? अगर आप Online Ganna Satta Registration करना सीखना चाहते है इस आर्टिकल पे अंत तक बने रहे और ध्यान पूर्वक पढ़े.
क्योकिं इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है कि ONLINE GANNA SATTA REGISTRATION कैसे करें? चलिए स्टार्ट करते है-
How Do Ganna Satta Online Registration 2023
Ganna Satta Registration बहुत ही आसान है इसमें घबराने की कोई बात नहीं है बस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े-
- सबसे पहले UP CANE की ऑफिसियल पर जाना है.
- आपको एक CAPTCHA बॉक्स दिखेगा,
- जिसमे आपको CAPTCHA फिल करना है.
- फिर आपको VIEW बटन पे क्लिक करना है.
“नीचे तस्वीर में आप देख सकते है, कुछ इसी प्रकार से इंटरफ़ेस आपको भी दिखेगा”
जब आप CAPTCHA फिल करके VIEW बटन पे क्लिक करेंगे तो आपको एक नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा. इसमें एक कार्नर में आपको ACTION नाम का बटन शो होगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. जब आप क्लिक करेंगे तो उसमे तीन आप्शन नज़र आयेंगे जिसमे आपको NEW MEMBER SHIP का एक आप्शन मिलेगा.
- VIEW बटन पे क्लिक करने के बाद न्यू पेज आ जायेंगे.
- कार्नर में ACTION बटन दिखेगा.
- ACTION बटन पे क्लिक करना है.
- इसमें आपको तीन आप्शन मिलेंगे.
- सबको इगनोर करके फर्स्ट आप्शन NEW MEMBERSHIP पे क्लिक करे.
“तस्वीर में आप देख सकते है यही स्टेप आपको फॉलो करने है.”

जब आप इतना कर लेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आयेगा, जिसे ध्यान पूर्वक पढ़कर आपको फिल करना है उस फॉर्म का सैंपल हम पहले ही देख लेते है जिसे हमें फॉर्म भरने में ज्यादा दिक्कत न हो.
“फॉर्म इमेज को ध्यान से देखे”
How Fill Ganna Satta Online Registration 2023
- सबसे पहले अपना जिला चुनना है.
- फिर समिति चुनना है.
- फिर फैक्ट्री का चुनाव करना है.
- अब अपना गाँव चुनना है.
- अगले कॉलम में किसान का नाम लिखना है.
- पिता या पति का नाम लिखे.
- मोबाइल नंबर लिखे
- कृषि का क्षेत्रफल लिखे.
- अब अगले चार कॉलम में फसल का प्रकार चुने.
- किसान की शिक्षा चुने.
- किसान की जाति का चुनाव करें.
- किसान के लिंग का चुनाव ( पुरुष या महिला ) का चुनाव करें.
- किसान की उम्र लिखे.
- अब किसान के बैंक की डिटेल भरे.
Required Documents For Uploads
इतनी जानकारी भरने के बाद आपको कुछ सेल्फ अटेस्ट डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जिसकी भी जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप देने जा रहे है.
- सबसे पहले किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें.
- दुसरे आप्शन में आपको बैंक पासबुक की फोटोकॉपी अपलोड करनी है.
- तीसरे आप्शन में आपको अपनी जमीन की खतोनी अपलोड करनी है.
- चौथे आप्शन में किसान का आधार अपलोड करना है.
- पांचवे आप्शन में आप घोषणा पत्र अपलोड करेंगे.
इसके बाद में दो आप्शन बचेंगे जिसमे आपको चुनाव करना है. पहले में आपको अपने वाहन का चुनाव करना है कि आप बैलगाड़ी कि पर्ची चाहते है या ट्राली की पर्ची चाहते है.
अगले आप्शन में आपको अपने नजदीकी सेण्टर का चुनाव करना है और उसके बाद में TERM & CONDITION पे टिक करके आपको सबमिट पे क्लिक करना है और आपका Ganna Satta Online Registration सफलतापूर्वक हो गया.
“आखरी चरण की तस्वीर जिसमे आप देख सकेंगे कि फाइनल सबमिट कैसे करें”
Ganna Satta Online Registration | Click Here |
Ganna Satta Ghoshna Patra Form | Click Here |
Back to Home | Click Here |
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट सेक्शन में जरुर बताये और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. धन्यवाद !
FAQs
Q: गन्ने का सट्टा ऑनलाइन कैसे करें?
Ans: इसके लिए उपरोक्त आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
Q: गन्ना सट्टा की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
Ans: गन्ना सट्टा की ऑफिसियल वेबसाइट www.caneup.in है.
KEYWORDS
online ganna satta registration 2023, online ganna satta registration 2024, ganna registration 2023, how do ganna satta registration online, how fill ganna satta registration form online, ganna satta online kaise kare, ganna satta kaha par online hoga, ganna satta ka registration kaise kare?