UP Pension KYC Status Online: अगर आप UP वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं या आपने इसके लिए आवेदन किया है और पेंशन का पैसा पहली बार मिलना है, या फिर कई सालों से पेंशन नहीं मिली है, तो आपको अपना पेंशन KYC या आधार सत्यापन स्टेटस ज़रूर चेक करना चाहिए।
बिना KYC/आधार सत्यापन के, आपको पेंशन का पैसा नहीं मिलेगा। अगर आपका Aadhar Authentication पेंडिंग है या हो नहीं रहा है, तो आपको KYC Status चेक करना चाहिए। आप घर बैठे ही UP Pension KYC Status Online चेक कर सकते हैं।
UP Pension KYC Status Online कैसे देखें?
उत्तर प्रदेश में कई लाभार्थियों की पेंशन KYC पूरी न होने के कारण रुकी हुई है। अगर आपका Aadhar Authentication पेंडिंग दिखा रहा है, तो आपको अपना UP Pension KYC Status चेक करना चाहिए। इससे आप जान पाएंगे कि कहीं KYC न होने की वजह से आपकी पेंशन का पैसा तो नहीं रुक गया।
Table of Contents
UP Pension KYC Status Online चेक करने का Process
UP Pension KYC Status Online चेक करने के लिए आपको अब ज्यादा परेशान होने कि जरुरत नहीं है. बस नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने UP Pension KYC Status जान सकते हो।
- सबसे पहले, आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद में वहा पर 3 पेंशन आपको देखने को मिलेगी, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन ।
- आपकी इनमे से जो भी पेंशन हो, उस पर क्लिक करें।
- मान लिया हमारी वृद्धा पेंशन है।
- तो आपको होम पेज पर आपको “Pension” पर क्लिक करना है।
- फिर आपको “आवेदक Login” पर क्लिक करना है।
- “आवेदक Login” पर click करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
- अब अपनी डिटेल्स जैसे – Registration Number और Mobile Number दर्ज कर के Login करें।
- लॉगिन करने के बाद, आपके सामने Dashboard खुल जाएगा।
- अब आपको “Print Application” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने फॉर्म का Status आ जाएगा।
- Status में Aadhar Authentication का विवरण देखने को मिलेगा। अगर आपकी KYC हो चुकी है, तो “Verified On date” लिखा आएगा, और अगर KYC नहीं हुई है, तो कॉलम खाली दिखेगा।
Conclusion
इस प्रोसेस से आप घर बैठे ही UP Pension KYC Status Online चेक कर सकते हैं। यदि आप लोगो कोई पॉइंट समझ में नहीं आया, या आपको KYC करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
यदि आपको यह प्रोसेस सही से समझ आया है तो आप लोग इसको सभी फ्रेंड्स एवं रिलेटिव को शेयर करो, ताकि उनको भी is योजना का लाभ मिल सकें।
Join Telegram | Join Now |
Back Category | CSC डिजिटल सेवा |
Join On Quora | Join Now |
Back To Home | Click Here |
Views: 9