Follow Rds Kendra on Google News

Phulera Dooj Festival Significance | फूलेरादुज त्यौहार का महत्व 2024

5
(2345)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Chanal Subscribe Now

Phulera Dooj Festival Significance, फूलेरा दूज त्यौहार का महत्व 2024, phulera dooj 2024, फुलेरा दूज 2024, phulera dooj 2024 date, phulera dooj 2024 date and time की तलाश करते करते यदि आप इस पोस्ट पर आये है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है.

Phulera Dooj Festival Significance: हेलो फ्रेंड्स, आज के इस आर्टिकल में आपको भारत के एक ऐसे त्यौहार के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे शायद ही आप परिचित होंगे. जी हाँ ! हम बात करेंगे, होली से पहिले मनाये जाने वाले फुलेरा दूज के बारे, इसलिए अंत तक बने रहें.

इसके साथ ही अगर ऐसे ही आर्टिकल आप पाना चाहते हो तो हमारे इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले, सब्सक्राइब कर लें और हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें, जिससे आने वाले आर्टिकल आपको सबसे पहले मिल सकें.

Name Of articlePhulera Dooj Festival 2023 Date and Timing
Phulera Dooj Date 12 मार्च 2024
Dwitiya Tithi begins09:04 am on Feb 21, 2023
किस त्यौहार से जुडाहोली
किसकी पूजा होगीभक्त प्रह्लाद
केटेगरीफेस्टिवल
बेक होमक्लीक हियर

Phulera Dooj Festival Significance | फूलेरा दूज त्यौहार का महत्व 2024

फूलेरा दूज ( Phulera Dooj Festival Significance ) यह उत्तरी भारत का त्यौहार है, जिसे रंगों ( Colors ) का त्यौहार भी कहा जाता हैं. यह खासतौर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन में मनाया जाता हैं. इसे सभी भक्तजन श्रद्धा से भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में मनाते हैं. इस त्यौहार को मनाने के लिये कई मिष्ठान तैयार किये जाते हैं, जिन्हें श्रद्धा के साथ भगवान श्री कृष्ण को समर्पित किया जाता हैं.

इस दिन मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का गान किया जाता हैं , भजन एवम नृत्य ( Dance ) के साथ भगवान भगवान श्री कृष्ण की भक्ति की जाती हैं.साथ ही इसे शुभ दिन मानकर कई शुभ कार्य किये जाते हैं.

फूलेरा दूज ( Phulera Dooj Festival Significance ) यह उत्तरी भारत का त्यौहार है, जिसे रंगों ( Colors ) का त्यौहार भी कहा जाता हैं. यह खासतौर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन में मनाया जाता हैं. इसे सभी भक्तजन श्रद्धा से भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में मनाते हैं. इस त्यौहार को मनाने के लिये कई मिष्ठान तैयार किये जाते हैं, जिन्हें श्रद्धा के साथ भगवान श्री कृष्ण को समर्पित किया जाता हैं.

इस दिन मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का गान किया जाता हैं , भजन एवम नृत्य ( Dance ) के साथ भगवान भगवान श्री कृष्ण की भक्ति की जाती हैं.साथ ही इसे शुभ दिन मानकर कई शुभ कार्य किये जाते हैं.

Phulera Dooj Festival Significance1
Phulera Dooj Festival Significance

फूलेरा दूज त्यौहार का महत्व (Fulera Dooj Festival Mahatva in Hindi)

यह त्यौहार बसंत पंचमी और होली के त्यौहार के बीच फाल्गुन ( फरवरी के बाद ) में मनाया जाता हैं. फूलेरा दूज ( Phulera Dooj Festival Significance ) को एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में मनाया जाता हैं, इसे दोषमुक्त दिन के रूप में पूजा जाता हैं. जैसे किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए शुभ मुहूर्त के हिसाब से दिन एवम समय का चुनाव किया जाता हैं, वैसे ही इस फूलेरा दूज के पुरे दिन को शुभ माना जाता हैं.

इस दिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य के लिये मुहूर्त नहीं देखा जाता. इस (Phulera Dooj Festival Significance) के दिन के किसी भी समय में शुभ कार्य किया जा सकता हैं. खासतौर पर यह दिन विवाह के लिए शुभ माना जाता हैं. इस दिन किसी भी समय बिना मुहूर्त के विवाह की रस्मे निभाई जा सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Chanal Subscribe Now

फूलेरा दूज कैसे मनाया जाता हैं ? (How to Celebrate Fulera Dooj Festival)

  • इस (Phulera Dooj Festival Significance) के दिन घर में भगवान भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती हैं और अपने इष्ट देव को गुलाल चढ़ाया जाता हैं. यह गुलाल मस्तक, गाल एवम दाड़ी में लगाया जाता हैं.
  • इस दिन मिष्ठान बनाया जाता हैं और अपने ईष्ट देव एवम कृष्णा को उसी का भोग लगाया जाता हैं.
  • भगवान भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में भजन गाये एवम सुने जाते हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति नया कार्य शुरू करना चाहता हैं, तो यह दिन उस कार्य की शुरुवात के लिये सबसे उपयुक्त दिन माना जाता हैं.
  • यह दिन भगवान श्री कृष्ण से प्रेम को व्यक्त करता हैं. इस दिन भगवान भी अपने भक्तो को उतना ही प्रेम देते हैं. इस दिन भक्तजन अपने आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण से भक्ति के माध्यम से जुड़ते हैं.
  • यह दिन उत्साह के रूप में मनाया जाता हैं, भगवान की कृपा का अभिवादन किया जाता हैं. यह दिन सभी तरफ प्रेम और खुशियाँ बिखेरता हैं.

यह दिन एक शुभ दिन की तरह मनाया जाता है, लेकिन इस एक तथ्य को लेकर कई विवाद होते हैं. ज्योतिष विज्ञान के कई ज्ञाता इस तथ्य को स्वीकार नहीं करते, कि इस दिन का प्रति पल शुभ हैं और इस दिन किसी भी समय शुभ कार्य किया जा सकता हैं. इस प्रकार कई लोग इस प्रथा को मानते हैं और कई नहीं.

भगवान श्री कृष्ण भक्त इस दिन को बड़े उत्साह से मनाते हैं, इसे बृज वासी भी मनाते हैं. इस दिन लोग कमर में गुलाल बाँधकर रखते हैं और उसे सभी को लगाते चलते हैं. गुलाल लगाकर सभी एक दुसरे का अभिवादन करते हैं.

फुलेरा दूज त्यौहार में रंगों का महत्त्व | Colors Significance In Phulera Dooj Festival

इस ( Phulera Dooj Festival Significance ) त्यौहार से लोग होली के रंगों की शुरुवात कर देते हैं. कहते हैं कि इस दिन से लोग होली के रंगों की तैयारी करते हैं. ऐसा भी माना जाता हैं कि इस दिन से भगवान भगवान श्री कृष्ण होली की तैयारी करने लगते थे और फिर होली आने पर पुरे गौकुल में धूम मचा दिया करते थे. इसे फूलो का त्यौहार भी कहा जाता हैं.

फाल्गुन माह में कई प्रकार के सुंदर और कई रंगों के फूलों का आगमन रहता हैं. इस ( Phulera Dooj Festival Significance ) के दिन इन्ही फूलो से भगवान श्री कृष्ण मंदिर को सजाया जाता हैं. और कई लोग इन फूलो से होली भी खेलते हैं और एक दुसरे को फूलो के गुलदस्ते भेट भी करते हैं.

हिन्दू धर्म के कई त्यौहार मनाये जाते हैं, उन्ही में से एक फूलेरा दूज (Phulera Dooj Festival Significance) हैं, जिसे एक शुभ दिन के तौर पर मनाया जाता हैं. कई लोग इसे शादी के लिए सबसे उपयुक्त एवम शुभ दिन कहते हैं. इस दिन उत्तर भारत के कई स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण मंदिरों में विवाह की रस्मे की जाती हैं और बड़ी श्रद्धा से भगवान के सामने विवाह सम्पन्न किया जाता हैं.

Phulera Dooj Festival Significance
Phulera Dooj Festival Significance

Phulera Dooj Date Between 2020 To 2030

YearDate
2020Tuesday, 25th of February
2021Monday, 15th of March
2022Friday, 4th of March
2023Tuesday, 21st of February
2024Tuesday, 12th of March
2025Saturday, 1st of March
2026Thursday, 19th of February
2027Wednesday, 10th of March
2028Sunday, 27th of February
2029Thursday, 15th of February
2030Wednesday, 6th of March

Phulera Dooj Festival Significance Conclusion

भारत देश में कई धर्मो का समामेलन हैं और हर श्रद्दालु अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवन की उपासना करते हैं और तरह के नियमों का पालन करते हैं. कई रीती रिवाजों के अनुसार पुरे देश में वर्ष भर कई त्यौहार मनाये जाते हैं. उसी प्रकार फूलेरा दूज ( Phulera Dooj Festival Significance ) हिन्दू कैलेंडर के अंतिम माह में मनाया जाता हैं और रंगों की बौछार के साथ यह त्यौहार वर्ष को विदा करता हैं.

इस दिन अलग- अलग रंगों के फूलो के साथ भी यह त्यौहार मनाया जाता हैं, क्यूंकि इस माह में कई तरह के फूल आते हैं और उन्ही के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता हैं और नवीन वर्ष के स्वागत की तैयारी की जाती हैं. अन्य त्यौहारों की तरह यह त्यौहर भी नफरत को दूर कर प्रेम से रहने की सीख देता हैं.

इसलिए इस त्यौहार पर सभी एक दुसरे को गुलाल से रंगते हैं और गले मिलते हैं. कई लोग एक दुसरे को सुंदर- सुंदर फुल देकर भी इस त्यौहार में एक दुसरे का अभिवादन करते हैं.

Phulera Dooj Festival Significance FAQs

Q : फूलेरा दूज कब होती है ?

Ans : फाल्गुन माह में, ( लगभग फरवरी के बाद )

Q : फूलेरा दूज क्या है ?

Ans : इस दिन भगवान् श्री कृष्ण की पूजा करना शुभ माना जाता है, विवाह एवं संपत्ति की खरीद जैसे कार्य इस दिन करना शुभ होता है.

Q : फूलेरा दूज के दिन क्या करते हैं ?

Ans : भगवान् कृष्ण की पूजा करते हैं, और फिर रंग एवं गुलाल खेलते हैं.

Q : फूलेरा दूज 2023 में कब है ?

Ans : मार्च के महीने में

Q : फूलेरा दूज के दिन क्या करना चाहिए ?

Ans : गुलाल खेलना एवं गुलदस्ते भेंट करना शुभ माना जाता है.

Phulera Dooj Festival Significance की तरह अन्य Important Link :-

click-here

Our TelegramJoin Now
Back GategoryFestivals
Join On QouraJoin Now
Back HomeClick Here

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2345

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

हेलो दोस्तों, मैं आफताब अहमद रज़ा RDS Kendra का Technical Author & Co-Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Commerce Graduate हूँ. मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :) #We RDS Kendra Team Support DIGITAL INDIA

1 thought on “Phulera Dooj Festival Significance | फूलेरादुज त्यौहार का महत्व 2024”

Leave a Comment