LIC पॉलिसी में मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख, जानें ये सुपरहिट योजना की पूरी डिटेल

Spread the love

Get 54 Lakhs on Maturity in LIC Policy: बचत के लिहाज से बचत की बहुत सी योजनाएं मार्किट में चल रही है. भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) बीमा कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी लाभप्रद योजनाएं लेकर आती रहती है. जिसमे हर उम्र के लोगो के लिए पालिसी होती है.

इन्ही योजनाओ में से एक योजना है LIC ( जीवन लाभ पालिसी ). इस योजना एलआईसी जीवन लाभ पालिसी में सुरक्षा और बचत दोनों उद्देश्यों से लाभ मिलता है. इस योजना में पैसा लगाने के बाद मैच्योरिटी के समय एक बड़ा अमाउंट आपको वापसी के रूप में मिलेगा.

LIC ( भारतीय जीवन बीमा निगम ) की इस पालिसी में आपको प्रति महिना रु 7572 बचत करके जमा करने होंगे, इससे आप अपने भविष्य के लिए 54 लाख रु जोड़ सकते है. यह एक तरीके का फिक्स्ड प्रीमियम पेमेंट और नॉन लिंक्ड योजना है.

यह पालिसी धारक की मृत्यु के उपरांत वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है. इसके अलावा पालिसी धारक यदि पालिसी पूरी होने तक जीवित रहता है तो उसको मैच्योरिटी के रूप में तगड़ी रकम मिल सकती है. इस योजना में प्रतिभाग करते समय पालिसी धारक अपनी इच्छा अनुसार प्रीमियम और समय अवधि का चुनाव कर सकता है.

Life Insurance Corporation Pvt. Lmt. मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख रुपये

LIC की इस योजना में प्रतिभाग करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए. उदहारण के लिए यदि आवेदक अभी 25 वर्ष का है और वह LIC जीवन लाभ पालिसी लेता है तो उसे प्रतिमाह 7572 रु यानि प्रतिदिन 252 रु का निवेश करना होगा. यानी वार्षिक 90867 रु टोटल 20 लाख रु जमा होंगे. जिसके मैच्योरिटी के रूप में 54 लाख रु मिलेंगे.

यह भी पढ़े: Sahara India Refund Portal Link

जाने कैसे मिलेंगे 54 लाख रुपये

इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष हो सकती है। अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो हर महीने 7572 रुपये के हिसाब से आपको सालाना 90,867 रुपये जमा करने होंगे.

इस तरह अगले 35 साल में करीब 20 लाख रुपये जमा हो जायेंगे. इसके बाद मैच्योरिटी की तारीख पर आपको 54 लाख रुपये मिलेंगे. एलआईसी ( LIC ) की ओर से आपको परिपक्वता पर Reversionary Bonus और Final Additional Bonus का लाभ भी दिया जाता है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी में मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख

LIC जीवन लाभ पॉलिसी में मैच्योरिटी के टाइम पालिसी धारक को 54 लाख रु की मोटी रकम मिलेगी. यदि आप LIC के लाइफ बेनिफिट में निवेश करते है तो आपको मैच्योरिटी पर रिवर्सनरी BOUNUS और इसके साथ फाइनल एडिशनल बोनस का भी फायदा मिल सकता है.

Life Insurance Corporation Pvt Lmt जीवन लाभ पॉलिसी के फायदे

इस योजना के तहत कोई भी 18 वर्ष से 59 वर्ष का भारतीय इसके लिए निवेश कर सकता है. इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) के अंतर्गत बीमा धारक को 10, 13, 16 वर्ष के लिए पैसा जमा कर सकते है. 16 वर्ष में 25 वर्ष की मैच्योरिटी का पैसा दिया जायेगा.

59 वर्ष वाला व्यक्ति 16 ताकि उनकी उम्र 75 साल से ज्यादा न हो. इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को इसका लाभ मिलता है. बीमा कंपनी नॉमिनी को बोनस के साथ बीमा का लाभ भी देती है. मृत्यु लाभ को इस LIC (जीवन बीमा निगम) पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट माना जाता है।

Sahara India Refund Portal Link की तरह अन्य Important Link :-

click-here

Join TelegramJoin Now
Back Categoryसरकारी योजना
Join On QouraJoin Now
Back To HomeClick Here

.


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *