PM Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare: प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी योजनाओ में से एक योजना है. इस योजना के अंतर्गत किसानो को उनकी आर्थिक जरूरतों के लिए 6 हज़ार रुपयें वार्षिक दिए जाते है. यह 6 हज़ार रूपये किसानो को साल में 4 महीनो के अन्तराल पर 2000 रु की क़िस्त के रूप में दिए जाते है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब 2000 रु की क़िस्त की जानकारी PM Kisan Link Mobile Number पर प्राप्त OTP से प्राप्त होगी. इससे सेकुइरिटी तो बढ़ी है लेकिन बहुत से पिछड़े किसानो और बूढ़े किसानो के लिए मुसीबत बन गयी है, क्योंकि ऐसे किसानो के पास मोबाइल होता है ही नहीं है, PM Kisan eKYC के समय इधर उधर या पड़ोसियों का मोबाइल नंबर लगाने से उनकी मुसीबत बढ़ गयी है.
PM Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare
बहुत से किसानो के पास जो पहले मोबाइल नंबर था किसी कारणवश वह मोबाइल नंबर कही गुम हो गया या बंद हो गया, ऐसी कंडीशन में भी किसानो के सामने प्रॉब्लम आ जाती है. इसके लिए हम आपके लिए प्रॉपर समाधान लेकर आये है. अब Modi Wali Kist Kab Aaegi? यह जानना लोगो के लिए बहुत ही मुश्किल हो गया है.
PM Kisan Status अब मोबाइल नंबर OTP के माध्यम से चेक होने लगा है, यानी जो मोबाइल नंबर KYC के टाइम आपने दिया था, उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसके बाद आप आसानी से पीएम किसान स्टेटस चेक कर पाएंगे. इसके आलावा आप PM Kisan DBT Payment Check Kaise Kare? के माध्यम से भी स्टेटस चेक कर सकते है.
पीएम किसान सम्मान निधि में या PM Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare के लिए मुख्यतः आपके पास 2 आप्शन है.
PM Kisan Mobile Number Change Online Mode
- आधिकारिक पोर्टल PMkisan.gov.in पर जाएं।
- फार्मर कॉर्नर विकल्प पर जाएं,
- अद्यतन किसान विवरण विकल्प पर क्लिक करें,
- आप नाम, पता, लिंग और मोबाइल नंबर में बदलाव कर सकते हैं।
- यह विकल्प केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने अभी आवेदन किया है।
- दूसरे विकल्प नाम सुधार पर जाएं,
- नाम और मोबाइल नंबर बदला जा सकता है, लेकिन इसके लिए यह तभी अपडेट किया जाएगा जब व्यक्ति यानी लाभार्थी किसान का नाम गलत हो।
- यानी सिर्फ वही किसान यहां अपडेट कर सकते हैं जिनके पास पहले से कोई आवेदन नहीं है, नया आवेदन है या उनके फॉर्म में कोई दिक्कत है तो वे अपना मोबाइल नंबर सही और अपडेट कर सकते हैं।
PM Kisan Mobile Number Change Offline Mode
नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसको सही सही भरे, इसको भरने के बाद में इसको लेकर अपने ब्लाक लेवल कृषि इकाई में जाना है-
- सबसे पहले फॉर्म को प्रिंट करें.
- उसको सही सही भरें.
- इस फॉर्म के साथ में आधार अटैच्ड करें.
- पीएम किसान का स्टेटस प्रिंट अटैच्ड करें.
- और सुनिश्चित करें कि फॉर्म ई-केवाईसी पहले से है.
PM Kisan Mobile Number Change Form Download
इस आवेदन को देने के कुछ समय बाद अधिकारियों द्वारा मोबाइल नंबर अपडेट किया जाएगा और पीएम किसान योजना की स्थिति की जांच की जाएगी, प्रयास करने के लिए ऑनलाइन, कहीं भी कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है।
FREE TIP: अगर आप यह आर्टिकल फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप Google में यह Keyword सर्च करें। 👉 “PM Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare RDS Kendra” यह Keyword सर्च करते ही आपके सामने RDSKendra.co.in वेबसाईट का यही आर्टिकल खुल जाएगा। आभार।
PM Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare की तरह अन्य Important Link:-
- CSC डिजिटल सेवा केंद्र की नई सर्विस इनफार्मेशन
- CSC सर्विसेस के डायरेक्ट लिंक, इस एक पेज से सब काम करें
- आधार अपडेट सर्विस , फ्री पोर्टल
- नई सरकारी योजना की जानकारी, अभी क्लिक करें
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, नई नई जानकारी
Join Telegram | Join Now |
Back Category | CSC डिजिटल सेवा |
Join On Qoura | Join Now |
Back To Home | Click Here |
Views: 19