Google Adsense Invalid Click Se Kaise Bache | ऐडसेंस इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी क्या है?

Spread the love

Google Adsense Invalid Click Se Kaise Bache: हेलो दोस्तो, आज हम लोग जानेंगे कि Adsense Invalid Click Activity Kya Hai Aur Iska Kaise Pata Lagaye। इनवैलिड क्लिक गूगल ऐडसेंस में एक बहुत बड़ा गंभीर मुद्दा है। इस कारण आपका Google Account Permanent Disable हो सकता है। इसके लिए हमें इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी के प्रति गंभीर रहना चाहिए। ऐडसेंस पर होने वाली इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी का पता लगाना हमारी ज़िम्मेदारी है। क्यूँ की इस के करण नुक्सान Google Adsense का नहीं बल्कि हमारा होगा। इसके लिए आज के पोस्ट में हम लोग जानेंगे की। ‘ऐडसेंस इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी क्या है और इसका कैसे पता लगाए’

Google Adsense Invalid Click Se Kaise Bache

बहुत सारे नए नए ऐसे ब्लॉगर हैं, जो अपनी साइट पर बहुत कम ट्रैफिक होने के कारण, वो खुद ही अपने Google Ads पर क्लिक करते हैं। और अपने दोस्तों को भी क्लिक करने के लिए बोलते हैं। मैं उन लोगो को यही कहूँगा कि आप कभी भी ऐसा ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आप का Google Account Permanent Disable हो सकता है। तो चलिए और ज्यादा बाते ना करते हुए. सब से पहले हम जान लेते हैं कि ” Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai? “।

Invalid Traffic Adsense में वो क्लिक या इंप्रेशन आते हैं जो Advertiser’s की लागत और पब्लिशर्स की कमाई को आर्टिफीसियली रूप से बढ़ा देता है। मेरा मतलब है कि Advertiser’s की लागत और पब्लिशर्स की कमाई में एकदम से बढ़ोतरी करना, इनवैलिड एक्टिविटी के अंतर्गत आता है। किसी को भी संदिग्ध क्लिक या इंप्रेशन को Invalid Click Activity कहते हैं। 

जिस के कारण गूगल भी Advertiser’s के ऊपर कोई चार्ज नहीं लगाना चाहता है। लेकिन बहुत से लोग जान बुझ कर अपने विज्ञापनों पर ही क्लिक करते हैं। जिस के कारण Advertiser’s का बिना किसी फ़ायदे के ही उसकी लागत बढ़ जाती है। इसलिए Google इसे Invalid Click Activity मानता है। और आप अपने ऐडसेंस अकाउंट को एक महीने के लिए परमानेंटली डिसेबल कर सकते हैं।

Invalid Traffic Adsense में बहुत कुछ शामिल है। जैसे – ऐडसेंस पब्लिशर का अपने एड्स पर क्लिक करना, अपने दोस्तों से दूसरे आईपी एड्रेस के द्वारा अपने Ads पर क्लिक करवाना, आटोमेटिक टूल का उपयोग करना, रोबोट्स का उपयोग कर के आर्टिफीसियल रूप से क्लिक करना। एक ही विज्ञापन पर बार-बार क्लिक करना या करवाना, अपनी साइट पर लगे Ads के ऊपर क्लिक करवाना, या इर ऐसी जगह पर Google Ads को प्लेस करना जहाँ पर ना चाहते हुए यूजर क्लीक करने को मजबूर हो जाएँ।

लेकिन Google चाहता है कि जेन्युइन यूजर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से Google Adsense पर क्लिक करें। AdSense Program Policies मुझे आर्टिफीसियल रूप से क्लिक या जबरदस्ती इंप्रेशन उत्पन्न करना भी इनवैलिड एक्टिविटी के अंतर्गत आता है। ऐसी एक्टिविटी करने वालो का Google Adsense Disable, Permanent Disable या Adsense Suspended हो जाएगा।

Adsense Invalid Click Activity Ka Kaise Pata Lagaye?

“अमान्य क्लिक गतिविधि” यह एक बहुत बड़ा गंभीर मुद्दा है। और उसकी एक एडसेंस पब्लिशर्स की जिम्मेदारी होती है। Wo Invalid Click Activity के बारे में मुझे पता लगाय। अमान्य क्लिक गतिविधि का पता हम गूगल के बारे में बताते हैं, हमें कुछ टिप्स के बारे में पता है। जैसे आप की साइट पर कम ट्रैफिक के बाद भी विज्ञापनों पर क्लिक होने लगे। कोई तीसरा इंसान आपके ज्ञान के बिना आप विज्ञापनों पर क्लिक करता हो। लेकिन करण की कुछ भी जिम्मेदारी आपकी ही होगी। क्यों की इस से गूगल का कोई नुक्सान नहीं होगा। बाल्की नुक्सान आपको ही उठाना पड़ेगा।

तो चलिए अब हम कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को जान लेते हैं। जिस से हम अपने Google Adsense Invalid Click Se Kaise Bache या एडसेंस अकाउंट को इनवैलिड क्लिक से सुरक्षित रख सकते हैं।

अपने विज्ञापन ट्रैफ़िक और साइट विज़िटर्स को अच्छे से समझे:

सब से पहले आप अपने ट्रैफिक के सोर्स को अच्छे से समझें। और पता करें कि आप अपनी साइट पर किस ट्रैफिक पर इनवैलिड क्लिक कर रहे हैं। अपने ट्रैफिक को समझने के लिए आप Google Analytics का उपयोग करें। आपको Google Analytics पर अपने साइट विज़िटर्स के बारे में विस्तृत जानकारी क्यों मिलेगी।

अविश्वसनीय/निम्न गुणवत्ता वाली पार्टियों के साथ पार्टनरशिप से बचे:

अमान्य क्लिक गतिविधि का एक कारण यह भी है। अगर ऐप किसी लो क्वालिटी वाले विज्ञापन प्रोग्राम के साथ साझेदारी करे। अपनी साइट पर निम्न-गुणवत्ता वाले विज्ञापन नेटवर्क का उपयोग करते हैं। तो इश से तुरेंट बंद कर दे. गूगल पर किसी दूसरे विज्ञापन कार्यक्रम के साथ साझेदारी करना पसंद नहीं है।

अपने विज्ञापनों पर क्लिक न करें, भले ही ऐप को लगता हो हां करना ठीक है:

भले ही आप विज्ञापन में रुचि रखते हों। मगर आप अपने विज्ञापनों पर क्लिक नहीं कर सकते। क्यों की ये एडसेंस की पॉलिसी के विरुद्ध है। और अगर आप सोचते हैं कि अपने पेज के विज्ञापन पर अपर क्लिक करें तो आप बच जायेंगे। तो आप का सोच गलत है क्योंकि ऐडसेंस का पता आसान से लग जाता है। और गूगल को पता चलते ही आपका ऐडसेंस अकाउंट भी डिसेबल हो जाएगा।

अपने कार्यान्वयन को डबल और ट्रिपल-चेक करें:

कुछ प्रकाशक कस्टम कार्यान्वयन का उपयोग करते हैं। जिन के विज्ञापन अनुरोध पर अनजाने परिनाम हो सकते हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि विज्ञापन कार्यान्वयन में कोई प्रोग्रामिंग त्रुटियाँ न हों। इसके साथ-साथ आप भी चेक कर लें। ऐप ऐडसेंस विज्ञापन प्लेसमेंट नीति को अच्छे से फॉलो कर रहे हैं हां नहीं। और आप की साइट पर एक ब्राउज़र में विज्ञापन सही से शो हो रही है या नहीं।

अपने विज्ञापन कोड के अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए अधिकृत साइट्स फीचर का उपयोग करें:

केवल अधिकृत साइट्स पर ही अपना ऐडसेंस विज्ञापनों का उपयोग करें। किसी अनधिकृत साइटों पर विज्ञापन लगाने से पहले। और अगर आप किसी दूसरी साइट पर विज्ञापन लगाना चाहते हैं। AdSense साइट प्रबंधन के लिए मुझे अपना लिंक जरूर जोड़ें।

AdSense सहायता फ़ोरम से संपर्क करें:

ऐप चाहे तो ऐडसेंस हेल्प फोरम में भी इनवैलिड क्लिक के बारे में पूछ सकता है। अगर आप का इस बारे में कोई भी सवाल है। तो आप ऐडसेंस हेल्प फोरम मुझसे पूछ सकते हैं। और आपको यहां सही जानकारी भी मिल जाएगी।

आशा करता हूं दोस्तो अब आपको पता चल जाएगा। “ऐडसेंस इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी क्या है? और Google Adsense Invalid Click Se Kaise Bache“। ऐप इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी से बचने के लिए, ऐडसेंस विज्ञापनों पर हो रहे इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी को कैसे रोकें – किलर टिप्स जरूर पढ़ें।

Conclusion

अब आपको Google Adsense Invalid Click Se Kaise Bache के बारे में पता चल जाएगा। और आप इस से बचने की भी पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन किसी कारण से अगर आप का ऐडसेंस अकाउंट इनवैलिड क्लिक करता है तो वजह से सस्पेंड भी हो जाता है। आप गूगल के इनवैलिड पर क्लिक करें संपर्क फ़ॉर्म में रिपोर्ट कर सकता है। और हो सकता है कि गूगल पर आपका एडसेंस अकाउंट फिर से उपयोग करने की अनुमति दे दे।

अंततः अगर आपको मेरा ये Google Adsense Invalid Click Se Kaise Bache पोस्ट पसंद आया है। कृपया इसे शेयर जरूर करें और अपने दोस्तों से भी कहें। अगर आप का पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है। तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमें आप की मदद करके बहुत खुशी होगी।

पोस्ट पसंद आयी है तो – कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा करें:

Google Adsense Invalid Click Se Kaise Bache की तरह अन्य Important Link:-

click-here

Join TelegramJoin Now
Back CategoryLearn Blogging
Join On QuoraJoin Now
Back HomeClick Here

Views: 2


Spread the love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से CSC, सरकारी योजना, बैंकिंग, ब्लोगिंग, SEO, PDF, रिव्यु, बायोग्राफी, लोन, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a Comment