Bounce Rate Kya Hai: फ्रेंड्स, यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपने Google Analytics में Bounce Rate जरुर देखा होगा. बाउंस रेट क्या होता है और इसे कैसे चेक करें? ये हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के रैंकिंग में क्या इफ्फेक्ट डालता है? एक्चुअल में बाउंस रेट कितना होना चाहिए, और यदि ये बहुत ज्यादा है तो इसे कम कैसे करेंगे? आज के आर्टिकल/पोस्ट में हम यही जानने वाले है, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े.
जैसा कि सभी ब्लॉगर जानते ही होंगे कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( SEO ) में बाउंस रेट की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है. ये बाउंस रेट ही आपके ब्लॉग/वेबसाइट की क्वालिटी तय करता है. इसलिए कोशिश करें, कि आपके ब्लॉग/वेबसाइट का बाउंस रेट कम से कम हो.
Google की बात करें तो गूगल सिर्फ हाई क्वालिटी कंटेंट को ही रैंक कर करता है. जिस भी ब्लॉग या वेबसाइट का बाउंस रेट ज्यादा रहता है Google उस वेबसाइट को धीरे धीरे डीरैंक करना शुरू कर देता है. इसलिए टाइमली अपने वेबसाइट को अपडेट करते रहे और इंटर-लिंकिंग जरुर करें, जिससे आपके वेबसाइट का बाउंस रेट कम हो सकें.
Bounce Rate Kya Hai?
बाउंस रेट ( Bounce Rate ) : जब कोई विजिटर / यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है तो वह आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कितनी देर रुका, या आकर ही तुरंत वापस चला गया, उसको वेबसाइट नहीं अच्छी लगी या कंटेंट नहीं अच्छा लगा या आपका पोस्ट ही ओपन नहीं हुआ. इससे गूगल को यह सिग्नल जाता है कि आपके कंटेंट में दम नहीं है या कंटेंट की क्वालिटी सही नहीं है.
विजिटर/ यूजर के आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर टाइम बिताने या छोड़ने को ही बाउंस रेट कहते है. आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पे आने वाला विजिटर आपके वेबसाइट पर कितनी देर रुकता है. उसके वेबसाइट पर रुकने के परसेंटेज को भी बाउंस रेट कहते है.
बाउंस रेट बढ़ने के क्या कारण है?
जब गूगल पेज से विजिटर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर पहुचता है और तुरंत ही वापस हो जाता है तो उसका मतलब यह है कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट का कंटेंट अच्छा नहीं है, वेबसाइट का डिजाईन अच्छा नहीं है, या जिस चीज़ को सर्च करते हुए वो आपके पेज पर पंहुचा है वो चीज़ उसको वहां पर नहीं मिली, या वेबसाइट की स्पीड बहुत है. इन कारणों से विजिटर आपकी वेबसाइट पर जाकर तुरंत वापस आ सकते है, जिससे बाउंस रेट के बढ़ने के चांस बहुत ज्यादा हो जाते है.
जब भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ना स्टार्ट हो जाता है तो ऐसे में गूगल की नज़र में आपका ब्लॉग या वेबसाइट बेकार साबित होता है और गूगल उसको डी-रेंक करना शुरू कर देता है.
बाउंस रेट बढ़ने कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है –
- ब्लॉग /वेबसाइट का स्पीड स्लो होना
- पोस्ट पर अच्छा कंटेंट ना होना
- पोस्ट में टेक्निकल एरर
- विजिटर जिस चीज़ को ढूढते हुए पोस्ट पर आता है और उसका पोस्ट में न होना
- वेबसाइट का सुन्दर न होना
बाउंस रेट को कैसे चेक कर सकते है?
बाउंस रेट को चेक करने के लिए Bounce Rate Checker Free Tool का यूज़ कर सकते है. जिसको आप Google में “Bounce Rate Checker RDS Kendra” के नाम से सर्च कर सकते है. या फिर अपने Google Analytics के अकाउंट में भी बाउंस रेट चेक कर सकते है.
बाउंस रेट को किस प्रकार कम करें?
बाउंस रेट को कम करने के लिए आपको हर पॉइंट पर काम करने के जरुरत है. जिसको हम निम्न तरीके से समझ सकते है-
ब्लॉग/वेबसाइट स्पीड: हम सभी जानते है कि यदि कोई भी वेबसाइट लेट खुल रही है तो उस पर दुबारा जाने का मन नहीं करता और ना ही उस वेबसाइट का दूसरा कोई पेज खोलने का मन करता है, जिसकी वजह से वह उसी पेज से वापस लौट जाता है. जिससे आपका बाउंस रेट बढ़ जाता है.
इंटरनल लिंकिंग: इंटरनल लिंकिंग बाउंस रेट कम करने का महत्वपूर्ण विकल्प है, यदि आपकी पोस्ट में दुसरे पोस्ट के लिंक भी लगे है और वो उसके काम के पोस्ट लगे तो जाहिर ही वह उनको भी पढना चाहेगा और वेबसाइट पर देर तक रुकेगा, जिससे आपका बाउंस रेट कम होगा.
क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराएँ: यदि आप अपने विजिटर को क्वालिटी कंटेंट नहीं प्रोवाइड करा पाते है और उस विजिटर को सही इनफार्मेशन देने में सक्षम नहीं तो वह आपकी वेबसाइट पर नहीं रुकेगा और आपका वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ जायेगा. इसलिए अपनी वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट में सही जानकारी दें, पोस्ट की भाषा सरल रखे और उसको डिटेल में समझाने का प्रयास करें.
ब्लॉग/वेबसाइट डिजाईन: Seo की नज़र से देखें तो ब्लॉग वेबसाइट का डिजाईन भी काफी हद तक विजिटर को इंगेज करता है और उसको वेबसाइट पर रोके रखता है. इसलिए अपने वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करें.
कन्क्लूजन – Bounce Rate Kya Hai?
हमने इस आर्टिकल में जाना कि Bounce Rate Kya Hai? और इसे कम कैसे करें? इस पोस्ट में Bounce Rate को कम कैसे करें? सरल भाषा में समझाने की पूरी कोशिश की है यदि फिर भी कोई पॉइंट आपको समझ में नहीं आता है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है. हम जल्द से जल्द उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे.
हमें उम्मीद है कि Bounce Rate Kya Hai? आपको सही से समझ आ गया होगा, इसलिए अब इसको अपने नए ब्लॉगर भाइयों तक शेयर करें, जिससे उनको भी बाउंस रेट के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सकें.
Bounce Rate Kya Hai? की तरह अन्य Important Link:-
- फ्री होस्टिंग एवं फ्री डोमेन – वर्डप्रेस वेबसाइट फ्री में बनाएं
- गूगल एड्स क्या है? इसका कैसे यूज़ करें?
- गूगल बार्ड AI क्या है? ये ChatGBT से कैसे बेहतर है?
- Bounce Rate Kya Hai? बाउंस रेट Free में कैसे चेक करें?
- हिंगलिश में ब्लॉग्गिंग क्यों करें?
- Blog or Website Ka SEO स्टेटस कैसे चेक करें ?
Join Telegram | Join Now |
Back Category | Learn Blogging |
Join On Quora | Join Now |
Back Home | Click Here |