Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye: हेलो ब्लॉगर, आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि ब्लॉग के लिए Privacy Policy Page क्यों महत्वपूर्ण है और Privacy Policy Page कैसे बनाया जाता हैं। अगर आप अपने ब्लॉग में एडसेंस ऐड का उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एडसेंस Privacy Policy Page को अधिक पसंद करता है। यह Privacy Policy Page हमारी वेबसाइट के यूजर को कवर करती हैं और वेबसाइट के यूजर के Data and Important Information की सुरक्षा करती हैं। आइए जानते हैं कि Blog के लिए Hindi में Privacy Policy कैसे बनाते है?
Privacy Policy Page क्या होता है ?
आपको बता दें कि Privacy Policy Page, जिसे हम हिंदी में प्राइवेसी पॉलिसी कहते हैं, इसमें आपकी साइट से जुड़े सभी नियम और प्राइवेसी शामिल होते हैं जो यूजर के लिए बनाए जाते हैं। इसका मतलब है कि आपकी साइट पर आने वाले यूजर के लिए यह एक गोपनीयता नीति है जिसे यूजर यह सुनिश्चित करने के लिए पढ़ता है कि आपकी साइट पर कोई जानकारी नहीं ली जा रही है या सहेजी तो नहीं जा रही है।
हम प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर को बताते हैं कि हम न तो आपकी जानकारी सहेजते हैं और न ही आपकी जानकारी किसी को बेचते हैं, जिससे यूजर का आपकी साइट पर भरोसा बढ़ता है।
यह सभी ऑनलाइन व्यवसाय करने वाले लोगों, ऑनलाइन कमाई करने वालों और सरकारी कार्य करने वाली वेबसाइट लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पेज है।
Blog के लिए Privacy Policy Page क्यों जरुरी है?
सबसे खास बात यह है कि ऐडसेंस और गूगल सर्च इंजन को ब्लॉग की Privacy Policy पसंद आती है, इससे उन्हें हमारे ब्लॉग को समझने में आसानी होती है। Privacy Policy हमारी वेबसाइट को कुकीज़ से बचाती है, यानी अगर कोई आपकी वेबसाइट पर गलत टिप्पणी करता है, तो वह आपकी वेबसाइट की Privacy Policy के नियमों का उलंग्घन करता है।
आप उसकी कमेंट हटा सकते हैं. अगर आप बिना प्राइवेसी पॉलिसी बनाए किसी का कमेंट डिलीट कर देंगे तो एडसेंस को कैसे पता चलेगा? इसलिए एडसेंस को कारण बताने के लिए Privacy Policy जरूरी है।
Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye?
Blog के लिए Privacy Policy पेज कैसे बनाये ? को जानने के लिए आपको अब हर स्टेप बहुत ही ध्यानपूर्वक पढना है –
- सबसे पहले आप लोगो को Privacy Policy Generator Tool के ऑफिसियल पेज पर जाना है.
- फिर आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा, जिसमे आपको अपने ब्लॉग की जानकारी भरनी है.
- जिसमे आपको पहले बॉक्स में Website Name लिखें.
- दूसरे बॉक्स में Website URL लिखें.
- तीसरे बॉक्स में आप वेबसाइट से लिंक अपना Email ID लिखे.
- फिर अंत में Generate पर क्लिक करें.
- अंत में “Download” बटन पर क्लिक करके Privacy Policy Page कंटेंट को डाउनलोड कर लें और किसी नोटपैड में सेव कर लें.
इसके बाद में आपके Privacy Policy Page के लिए कंटेंट जेनरेट हो जायेगा.ऊपर दिखाए गए फोटो मे जो बड़ा बॉक्स दिख रहा है वो कंटेंट इसी में HTML स्क्रिप्ट के रूप मे शो होगा. जिसे कॉपी करके किसी नोटपैड में सेव कर ले.
Blogger Website में Privacy Policy पेज बनाना सीखे ?
ब्लॉगर वेबसाइट में प्राइवेसी पॉलिसी पेज जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर लॉगइन करें।
- ब्लॉगर डैशबोर्ड पर आने के बाद बाईं ओर Page पर क्लिक करें और फिर New Page पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर टाइटल में चित्र में दिखाएँ अनुसार Privacy Policy लिखें.
- कार्नर में दिख रहे पेंसिल बटन पर क्लिक करें.
- फिर इसको HTML View में कन्वर्ट करें.
- यहाँ पर पहले से जो थोडा सा कोड है उसको डिलीट कर दें.
- अब जो हम लोगो ने जो प्राइवेसी पालिसी कंटेंट नोटपैड में सेव करके रखा था, उसको यहाँ पोस्ट में CTRL +V बटन प्रेस करके यहाँ पेस्ट करें.
- अब यहाँ पर आपको कुछ स्क्रिप्ट के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी है,नहीं तो Privacy Policy Page क्रिएट नहीं होगा.
- अब आपको पब्लिश बटन पर क्लिक करना है.
- फिर आपको Confirm बटन पर क्लिक करना है.
बस इतना करते ही आपका ब्लॉगर का Privacy Policy Page बन जायेगा. यदि आपको वर्डप्रेस के लिए भी जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखे, हम इसी पोस्ट में इनफार्मेशन ऐड कर देंगे.
Conclusion
मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे कि अपने Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye ? इस पोस्ट में हमने आपको पूरी डिटेल में बताया है कि आप प्राइवेसी पॉलिसी कैसे जेनरेट कर सकते हैं और इसे अपने ब्लॉगर या वर्डप्रेस वेबसाइट पर कैसे जोड़ सकते हैं?
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर आपको यह पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करें. और अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हमारी साइट पर आने के लिए दिल से धन्यवाद.
FREE TIP: अगर आप यह आर्टिकल फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप Google में यह Keyword सर्च करें। “Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye RDS Kendra” यह Keyword सर्च करते ही आपके सामने RDSKendra.co.in वेबसाईट का यही आर्टिकल खुल जाएगा। दोबारा सर्च करने के लिए आपका दिल से धन्यबाद।
Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye की तरह अन्य Important Link:-
- फ्री होस्टिंग एवं फ्री डोमेन – वर्डप्रेस वेबसाइट फ्री में बनाएं
- गूगल एड्स क्या है? इसका कैसे यूज़ करें?
- गूगल बार्ड AI क्या है? ये ChatGBT से कैसे बेहतर है?
- Bounce Rate Kya Hai? बाउंस रेट Free में कैसे चेक करें?
- हिंगलिश में ब्लॉग्गिंग क्यों करें?
- Blog or Website Ka SEO स्टेटस कैसे चेक करें ?
- ब्लॉग पोस्ट Post Search Rank Increase कैसे करें?
- यूट्यूब से 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
Join Telegram | Join Now |
Back Category | Learn Blogging |
Join On Quora | Join Now |
Back Home | Click Here |
Views: 11