Ayushman Yojana Me Naya Naam Kaise Jode? | आयुष्मान योजना में नया मेम्बर FREE में कैसे जोड़े?

Spread the love

Ayushman Yojana Me Naya Naam Kaise Jode: फ्रेंड्स, यदि आप लोग आयुष्मान योजना में अपना नाम जुडवाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़े, जिससे आपको यह पता लग सकें कि आयुष्मान योजना में छूटे हुए मेम्बर का नाम लिस्ट में कैसे जोड़े?

Ayushman Yojana Me Naya Naam Kaise Jode?

Ayushman Yojana Me Naya Naam Kaise Jode Detail

Name of the post How to Add Name in Ayushman Card List
Type of post Government scheme 
Type of application Online 
How much benefit do you get Upto 5 Lakh 
Who can benefit from this Those who have Ayushman card 
official website Click Here 

What is Ayushman Card?

आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा संचालित एक योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। यह इलाज आप सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में करा सकते हैं। लाभ लेने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman Card List Check

  • ऑफिसियल आयुष्मान कार्ड पोर्टल https://beneficial.nha.gov.in/ पर जाएं।
  • पोर्टल पर लाभार्थी के रूप में अपने राज्य और जिले का चयन करें और अपनी तहसील और गांव का नाम चुनें।
  • गांव की सूची खुल जाएगी. अपना नाम जांचने के लिए सबसे पहले आप सूची में एक-एक करके नाम देख सकते हैं या परिवार आईडी या आधार नंबर से खोज सकते हैं।
  • आप आधार नंबर डालकर भी सर्च कर सकते हैं और फैमिली आईडी डालकर भी सर्च कर सकते हैं,
  • अन्यथा आप पूरी सूची में परिवार के सदस्यों के नाम देख सकते हैं,
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आप आयुष्मान भारत पोर्टल से अपनी और अपने गांव की सूची देख सकते हैं,
  • अगर लिस्ट में नाम है तो आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सिर्फ EKYC कराना होगा और आयुष्मान कार्ड बन जाएगा, नीचे दी गई प्रक्रिया देखें, 👇

Ayushman Card eKYC & Card Dawnload Process

  • ऑफिसियल आयुष्मान कार्ड पोर्टल https://beneficial.nha.gov.in/ पर जाएं।
  • आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड पोर्टल पर लाभार्थी के रूप में अपने राज्य और जिले का चयन करें,
  • तहसील का नाम चुनें, अपने गांव का नाम चुनें, आधार या परिवार आईडी या गांव की सूची खोलें जिसमें एक-एक करके अपना नाम देखें,
  • यदि लिस्ट में नाम है तो अपने नाम पर क्लिक करें और eKYC विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार ओटीपी सत्यापन पूरा करें और सबमिट करें,
  • Please Wait Show होगा, कुछ देर बाद आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएगा,
  • इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
  • इस प्रक्रिया के जरिए आप तुरंत ई-केवाईसी करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Ayushman Card List Name Kaise Jode?

  • आयुष्मान कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://beneficial.nha.gov.in/ पर जाएं।
  • आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर दिए गए लाभार्थी या ऑपरेटर विकल्पों में से ऑपरेटर विकल्प चुनें।
  • उन लोगों का चयन करें जिनका नाम पहले से ही लाभार्थियों के रूप में है और जिनके नाम जोड़े जाने हैं उनके लिए ऑपरेटर विकल्प का चयन करें।
  • ऑपरेटर द्वारा दिया गया रजिस्ट्रेशन आईडी पासवर्ड दर्ज करें,
  • आयुष्मान कार्ड संबंधी सेवा पेज पर खुल जाएगा, अब नया नाम जोड़ें विकल्प पर क्लिक करें।
  • परिवार के उन सभी सदस्यों के नाम जोड़ें जिनके नाम अभी तक आयुष्मान कार्ड में नहीं हैं और उन सभी के अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाएं।
  • इस प्रक्रिया से आप घर बैठे नया नाम जोड़ सकते हैं और आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

अब ऑपरेटर आईडी सिर्फ कुछ लोगों को ही मिलेगी. अगर ऑपरेटर आईडी नहीं है तो या तो किसी साइबर दुकान पर जाकर ऑपरेटर आईडी ले लें या किसी शहर के अंदर जाकर ऑपरेटर आईडी से आयुष्मान कार्ड बनाने को कहें, यानी ऑपरेटर आईडी से सिर्फ आयुष्मान कार्ड ही बनवाया जा सकता है।

भारत हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है, आगे इस अपडेट में बदलाव करते हुए अलग-अलग पंचायत और तहसील स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे और कैंप के जरिए ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे, लेकिन फिलहाल नए नाम सिर्फ ऑपरेटर आईडी के जरिए ही जोड़े जा रहे हैं।

click-here
Join TelegramJoin Now
Back CategoryCSC डिजिटल सेवा
Join On QouraJoin Now
Back To HomeClick Here

Views: 57


Spread the love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से CSC, सरकारी योजना, बैंकिंग, ब्लोगिंग, SEO, PDF, रिव्यु, बायोग्राफी, लोन, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a Comment