WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare

Spread the love

WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare: hello friends आज हम सीखेंगे कि फ्री वाली wordpress.com Website/Blog को Google Search Console में कैसे Submit करते हैं | जो new user होते हैं उन्हें पता नहीं होता हैं Websites को Google Search Console में कैसे Submit करते हैं और इससे क्या लाभ होता हैं, और आज इस article से आप ये सभी बातें जान सकोगे|

आजकल किसी को कोई भी जानकारी चाहिए तो वो Google में ही search करता है और इस लिए अपने wordpress.com Website को Google Search Console में add करना बहुत जरुरी है क्यों की ये आपके Website के Seo और Ranking के लिए बहुत जरुरी है|

WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare

WordPress.com Free website को Google Search Console में Submit करने के लिए आपको दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है”

  • इसके लिए पहले आप अपने डिवाइस के Browser में अपना Gmail id लॉग इन कर लें.
  • सबसे पहले आप लोग Google Search Console की वेबसाइट पर जाए, ब्राउज़र में जीमेल पहले से खुली होने से ये आपका ऑटोमेटिक लॉग इन हो जायेगा और आपके सामने नीचे दिए हुए चित्र की तरह कुछ इस तरह से डैशबोर्ड आएगा.
WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
  • अब यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट का यूआरएल डालना है.
  • उसके बाद “Continue” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद में नीचे फोटो की तरह पॉपअप आएगा.
WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
  • इसके बाद में आपको HTML file सेलेक्ट करें.
  • फिर HTML tag आप्शन पर क्लिक करें.
WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
  • फिर आपको दिख रहे कॉपी बटन पर क्लिक करके कोड को कॉपी कर लेना है.
  • कॉपी करने के बाद में आपको WordPress.com के डैशबोर्ड में आना है.
WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
  • डैशबोर्ड में आने के बाद में साइडबार में Tools आप्शन दिखेगा.
  • जिस पर क्लिक करने के बाद में आपको काफी आप्शन दिखेंगे, जिसमे आपको Marketing पर क्लिक करना है.
WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
  • जब आप Marketing आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ऊपर फोटो में दिख रहे फोटो की तरह आप्शन आयेंगे.
  • अब आपको यहाँ पर Traffic नाम के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में नयी स्क्रीन कुछ इस तरह आएगी.
WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
  • जहाँ पर स्क्रोल डाउन करके ( अपने पॉइंटर को बिल्कुल डाउन करके ) बॉटम,में आना है जहाँ पर उपरोक्त फोटो के हिसाब से फील्ड आएगी.
  • इस फील्ड में आपको Google Search Console ( फोटो No. 3 ) कॉपी किया कोड डालना है.
  • कोड डालने के बाद में यहाँ पर Save Setting कर दे.
Google Search Console
  • इसके बाद में Google Search Console में दोबारा आने के बाद में आपको वेरीफाई बटन पर क्लिक करके आपको Property को वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद में आपकी प्रॉपर्टी सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगी.

अब आपकी वेबसाइट Google Search Console में submit हो चुकी है. इस तरीके से हम अपनी site को Google Search Console में Submit कर सकते हैं.

Add Your Website to Google – WordPress.com Free Website or Blog on Google Search Console Tutorial में यदि कोई भी पॉइंट यदि आपको समझ में नहीं आया हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. हम आपको कमेंट सेक्शन में जरुर रिप्लाई करेंगे.

Conclusion

इस आर्टिकल से WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare कैसे करें? यानी WordPress Subdomain Ko Google Search Console Me Kaise Add Karen? समझ में आ गया होगा. यदि अभी कोई डाउट है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से Cummunicate कर सकते है.

अगर ये Article आपको पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को share जरूर करें अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपकी पूरी शाहायता करूँगा. हम आपके हर प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. ये आर्टिकल यदि आप लोगो को समझ में आया हो तो आप लोग इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

WordPress com Wali Website Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare की तरह अन्य Important Link:-

click-here

Join TelegramJoin Now
Back CategoryLearn Blogging
Join On QuoraJoin Now
Back HomeClick Here

Views: 0


Spread the love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से CSC, सरकारी योजना, बैंकिंग, ब्लोगिंग, SEO, PDF, रिव्यु, बायोग्राफी, लोन, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a Comment