Instant Pan Through Aadhaar: हाल ही में, आयकर विभाग के माध्यम से भारत के वित्त मंत्रालय ने एक नई सुविधा शुरू की है जो आधार संख्या के आधार पर तत्काल पैन ( Instant Pan Through Aadhaar ) शुरू की है। खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से कागज रहित ( eKyc ) और नि:शुल्क है।
आवेदक को किसी प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने की भी आवश्यकता नहीं है। प्रेजेंट आर्टिकल उस व्यक्ति की ब्रीफिंग प्रदान करता है जो सुविधा का लाभ उठाने के योग्य है, सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और स्थिति की जांच करने या पैन डाउनलोड करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया कि जानकारी यहाँ पर आपको स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी।
Process Instant e PAN Card Apply with Aadhaar
Check Instant Pan Card Status
इंस्टेंट पैन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आपको नीचे दिख रहे फोटो में दूसरे आप्शन पर क्लिक करके, सम्बंधित जानकारी डालकर आप स्टेटस चेक कर सकते है।
- स्टेप 1: आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करनी है।
- स्टेप 2: इसके बाद में बाय साइड में मेनू में आपको Instant E-PAN का आप्शन दिखाई देगा।
- स्टेप 3: इसके बाद में आप एक नए पेज पर पाहुचेंगे, जहाँ दो आप्शन होंगे।
- स्टेप 4: पहला नया पैन कार्ड अप्लाई के लिए, दूसरा उसका स्टेटस चेक कर के लिए।
- स्टेप 5: ‘चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ आइकन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: आधार संख्या दर्ज करें।
- स्टेप 7: कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
Instant ePAN Card Download
स्थिति की जांच करने या अलोट पैन डाउनलोड करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करने की आवश्यकता है:
- स्टेप 1: सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2: इसके बाद में बाय साइड में मेनू में आपको Instant E-PAN का आप्शन दिखाई देगा।
- स्टेप 3: इसके बाद में आप एक नए पेज पर पाहुचेंगे, जहाँ दो आप्शन होंगे।
- स्टेप 4: पहला नया पैन कार्ड अप्लाई के लिए, दूसरा उसका स्टेटस चेक करने व पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, यही से आप पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
- स्टेप 5: दूसरे आप्शन पर click करने के बाद में आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- स्टेप 6: अब आप नये पेज पर पहुचेंगे और वहां आप आधार संख्या और कैप्चा डालकर अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
यदि पैन जारी किया गया है तो, उपरोक्त चरणों का पालन करके Pan Card Download PDF किया जा सकता है। इसकी एक कॉपी आवेदक के ईमेल एड्रेस पर भी प्राप्त होगी। जिसे वह से Instant e Pan Download करके प्रिंट किया जा सकता है।
Instant Pan Through Aadhaar is Valid Or Not
इस Instant Pan Through Aadhaar में पैन कार्ड के ऊपर एक QR Code भी प्रिंट रहता है जिसमे पैन कार्ड धारक की सारी डिटेल रहती है जैसे कि- आवेदक का नाम, आवेदक की जन्म तिथि और आवेदक का फोटो। इस तरह के विवरण क्यूआर कोड रीडर के माध्यम से आप देख पाएंगे। यह ई-पैन के वैध होने का प्रमाण है। यह आयकर विभाग द्वारा अन्य तरीकों से जारी पैन के समान है एवं वैल्यू भी समान है।
Conclusion
हेलो फ्रेंड्स, उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप “इंस्टेंट पैन थ्रू आधार” बनाना सीख गए होंगे, यदि अभी भी आपके मन में कोई डाउट है तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। साथ ही आर्टिकल अच्छा लगे तो फाइव स्टार कि रेटिंग दे। और इस आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
यदि आप आगे भी जनसेवा केंद्र, सीएससी और बैंकिंग कीओस्क से सम्बंधित आर्टिकल पाना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरुर फॉलो कर लें। जिससे कोई भी आर्टिकल आपसे मिस ना हो।
Instant Pan Through Aadhaar की तरह अन्य Important Link :-
- CSC डिजिटल सेवा केंद्र की नई सर्विस इनफार्मेशन
- CSC सर्विसेस के डायरेक्ट लिंक, इस एक पेज से सब काम करें
- आधार अपडेट सर्विस , फ्री पोर्टल
- नई सरकारी योजना की जानकारी, अभी क्लिक करें
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, नई नई जानकारी
Join Telegram | Join Now |
Back Category | CSC डिजिटल सेवा |
Join On Qoura | Join Now |
Back To Home | Click Here |
Views: 4