Flight mode me internet kaise chalaye, फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाएं, how to use internet in flight mode, फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाये ?, flight mode me net kaise chalaye, airplane mode me net kaise chalaye, flight mode pe net kaise chalaye, how use internet in flight mode ये तलाश करते हुए यदि आप इस पोस्ट पर आये है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है.
Flight Mode Me Internet Kaise Chalaye: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फ़ोन में फ्लाइट मोड़ लगा हो और बिना wifi के इन्टरनेट चल जाएँ. क्या ऐसा पॉसिबल है तो कोई भी इस पर यकीं नहीं कर आयेगा. लेकिन आज के इस आर्टिकल में मै आपको ऐसा करके दिखाने वाला हूँ. इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
जब कभी हम कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में कोई ऑनलाइन कार्य कर रहे होते हैं, तो बीच में किसी का कॉल या मैसेज आ जाता है, जिससे कार्य में परेशानी होती है। ऐसे में हम सोचते हैं कि काश ऐसी कोई ट्रिक होती कि सिम तो बंद हो जाए, लेकिन इंटरनेट चलता रहे। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही ट्रिक लेकर आए हैं – ‘Flight Mode Me Internet Kaise Chalaye?’, अर्थात आप फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
Flight Mode Me Internet Kaise Chalaye
यदि आपके फ़ोन में WIFI कनेक्ट नही है फिर भी आप फ्लाइट मोड़ में नेट चला सकते है. इस ट्रिक को अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Flight Mode को ऑन करें.
हम सभी लोग जानते है कि Airoplane Mode में न ही किसी प्रकार की कॉल कर सकते है और ना ही नेट चला सकते है. तो अब सवाल उठता है कि Flight Mode Me Internet Kaise Chalaye? इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े: अपने लैपटॉप या पीसी को सिर्फ एक क्लिक में कैसे ऑफ करें?
Airplane Mode Turn Off Wifi
कभी कभी ऐसा होता है कि हम फ़ोन में आने वाले कॉल को पिक करना नहीं चाहते और नेट चलाना चाहते है, ऐसी कंडीशन में यह ट्रिक आपके लिए बहुत ही काम की ट्रिक होने वाली है. इसको कैसे करना है, यह जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े.
Flight Mode Me Internet Kaise Chalaye: स्टेप बाय स्टेप हिंदी में जाने |
आप अपने मोबाइल में फ्लाइट मोड लगाकर के मोबाइल या लैपटॉप में नेट चला सकते है. इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना जरुरी है:
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Airplane Mode/Flight Mode ऑन करें और ध्यान रखे कि आपके मोबाइल का डाटा ऑन रहना चाहिए.
स्टेप 2: फ्लाइट मोड लगाने के बाद में, अब आपको अपने फ़ोन के डायल पेड पर जाएँ और टाइप करें *#*#4636#*#* , इतना करने के बाद में आपके पास फ़ोन में एक स्क्रीन ओपन होगी.
स्टेप 3: ऊपर दिए हुए कोड को जैसे ही आप डायल करेंगे, आपके सामने इनफार्मेशन की एक स्क्रीन खुल के आ जाएगी. उसमे इनफार्मेशन के दो आप्शन मिलेंगे. Phone Information 1 और Phone Information 2 , तो इसमें आपको Phone Information 1 पर क्लिक करना है./
- इसमें यदि आपको Sim 1 में नेट चलाना है तो आपको पहला आप्शन Phone Information 1 को चूज करना है.
- और यदि आपको Sim 2 में नेट चलाना है तो आपको Phone Information 2 का आप्शन चुनना पड़ेगा.
- यदि आप Sim 1 में नेट चाहते है तो आपको Phone Information 1 का चयन करना होगा.
स्टेप 4: Phone Information 1 पे क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा, जिसमे Celluar Redio Power/Mobile Redio Power नाम का एक आप्शन आपको मिलेगा, जो कि पहले से ऑफ होगा, अब आपको इसको ऑन कर देना है.
- नीचे दिखाएँ गए चित्र में Mobile radio power के ऑप्शन के अलावा एक Volte provisioned का ऑप्शन है इसको भी On कर सकते हैं.
- ये ऑप्शनल है, इसे नहीं भी करते है तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है.
ऊपर चित्र के अनुसार दोनों आप्शन ऑन कर देने के बाद में आप फ्लाइट मोड में भी इन्टरनेट की हाई स्पीड का आनंद ले सकते है. जबकि आपके फ़ोन या मोबाइल में Flight Mode ऑन रहेगा. ऐसे मेजिक को करके आप अपने दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते है.
निष्कर्ष (Conclusion)
आज हमने आपको “Flight Mode Me Internet Kaise Chalaye” के बारे में जानकारी प्रदान की है और इससे संबंधित सभी जानकारी आपके लिए उपलब्ध करवाई है। हमने “Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye” की ट्रिक को सरल और सुलभ भाषा में समझाने का प्रयास किया है। हमने फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं या “एयरप्लेन मोड में नेट कैसे चलाएं” के सभी कदमों को सरलता से बताया है और इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। अगर आपके पास “Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye” से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तो कृपया हमसे Comment के माध्यम से पूछें।
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपने कुछ नया सिखने या जानने का अवसर प्राप्त किया होगा। अगर आपको यह लेख ज्ञानवर्धक लगा हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें, साथ ही हमारे लेख को 5 स्टार दर्जा भी दें। धन्यवाद!
FAQs
Q: फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलता है?
A: इसके लिए उपरोक्त आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
Q: क्या हम फ्लाइट में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं?
A: नहीं, फ्लाइट में मोबाइल डाटा या इन्टरनेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Q: मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखने से क्या होता है?
A: मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखने से, सिम वाले फंक्शन काम करना बंद कर देते है जैसे – कॉल , एसएमएस, नेट ये सब नहीं चलता, लेकिन आप फ़ोन को यूज़ कर सकते है जैसे- मल्टीमीडिया, कैमरा, रिकॉर्डर
Q: फ्लाइट मोड वास्तव में क्या करता है?
A: मोबाइल में फ्लाइट मोड एक ऐसी गतिविधि है जिसमे मोबाइल के सिग्नल और बाईफाई को बंद कर दिया जाता है.
Flight Mode Me Internet Kaise Chalaye की तरह अन्य Important Link :-
- CroxyProxy Kya Hai?
- CSC Digital Seva Portal Service
- All Gov Scheme And Benifits
- Banking All Documents And Information
- Get All PDF Download Here
- Get All APK Download Free
- Movies Reviews And Lyrics
- P2P Loan Kya Hai
Join Telegram | Join Now |
Back Category | Technology |
Join On Qoura | Join Now |
Back To Home | Click Here |