All Candlestick Patterns pdf in Hindi – Learn Trading & Free Download PDF 2023

Spread the love

All Candlestick Patterns pdf in Hindi: फ्रेंड्स, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पैटर्न पीडीएफ हिंदी, 35 Powerful Candlestick Pattern PDF in Hindi, Candlestick Pattern pdf in Hindi आदि के बारे में बताया है. यदि आप ट्रेडिंग ( Share Market Invest ) करना चाहते है तो इंडिकेटर के बारे में तो समझना होगा, उन इंडिकेटरस में Candlestick Indicator प्रमुख है यदि आप इसके के बारे में समझना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

All Candlestick Patterns pdf in Hindi

कैंडलस्टिक चार्ट ( Candlestick Pattern ) में मार्किट के उतार-चढ़ाव के बारे में समझने में मदद करता है. कैंडलस्टिक Retail Traders के लिए काफी मददगार है “Candlestick Pattern” आप इसके नाम से प्रतीत होता होगा कि यह एक मोमबत्ती के आकार की होती है जिसे हम Candlestick Pattern कहते है. Candlestick pattern में हमें OHLC को बेहतरीन तरीके से समझना होगा, जिसमे आपको शेयर मार्किट ( Trading Market ) के बारे में जानकारी मिलेगी.

इसमें कोई रहस्य नहीं है जब भी मार्किट में Bulish पैटर्न बनता है तब मार्केट ऊपर की ओर बढती है और एक हरी रंग की कैंडल बनती है. यदि मार्केट में Berish Pattern बनता है तो लाल रंग की कैंडल बनती है जिसका संकेत मार्केट गिरने का होता है. कैंडल के Open और Close के बीच की दूरी को Body कहा जाता है.

Intraday में जब भी High और Low पॉइंट किसी भी चरम सीमा को छूता है उसे हम कैंडल की (Wick) लाइट कहते है. इसे बेहतर तरीके से समझाने के लिए 2 Candles का पाठ करते है.

पहली बाली हरे रंग की कैंडल संकेत करती है की मार्केट ऊपर जाकर close हुआ है. दूसरी लाल रंग की कैंडल है जो हमें संकेत देती है की मार्केट जहां से सुरु हुआ है वहा से ही गिरने के बाद बंद हुआ है.

Known About Hammer Candlestick Pattern In Hindi

हैमर कैंडल में Candle की Body छोटी और Lower shadow काफी लम्बा होता है और upper shadow बिलकुल नहीं होती है उसे हम Hammer candle कहते है. इस तरह की कैंडल लाल और हरे दोनों में से किसी भी रंग की हो सकती है.

लेकिन इसमें कुछ बात ध्यान रखने योग्य होती है-

  • यदि Trading चार्ट में Hammer candle down trend में बनती है तो इसके 90% मार्किट के UP Trend में जाने के चांस होते है जिसमे शेयर की कीमत बढ सकती है.
  • यदि चार्ट में Hammer candle up trend में बनती है तो 90% मार्किट के Down Trend में जाने का खतरा बना रहता है.
  • यह hammer intraday और short term दोनों कंडीशन में ही काम करता है.

Hanging Man Candlestick Pattern

Hanging Man एक तरह का berish pattern होता है जो की ज्यादातर मजबूत UpTrend में बनता है और मार्केट के गिरने का संकेत मिलता है क्योकि selling प्रेशर काफी शुरू होने लगता है uptrend के ख़त्म होते ही Hanging man कैंडल बनना शुरू होती है.
यह काफी berish pattern होता है इसकी नीचे का shadow काफी लम्बी होती है seller share की कीमत नीचे खीचते है और buyers कीमत को ऊपर ले जाने की कोशिश करते है लेकिन यह लोग इसे ऊपर नहीं ले जा सकते है इसलिए hanging berish pattern कंडीशन में कभी भी share को ना खरीदें.

Hanging man कैंडल में आपको Shadow बिल्कुल भी नहीं दिखाई देगी या बहुत छोटी सी दिखाई देगी. आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि इसमें रंग से कोई भी मतलब नहीं निकलता है यह लाल और हरी दोनों ही रंग की हो सकती है.

Doji Candlestick Pattern In Hindi

यह एक प्रकार की ऐसी मोमबत्ती होती है जिसकी बॉडी नहीं है और इस मोमबत्ती में “ओपन प्राइज” और “क्लोज प्राइज” दोनों ही बहुत नज़दीक होते है. जब भी चार्ट में Doji Candle Stick बनती है. तो उसका संकेत ट्रेड का reversal होना होता है. यह मोमबत्ती Bulish और Berish के बीच में होने वाले संघर्ष को दिखाती है. इससे यह सिद्ध होता है मार्केट Up/Down होने वाली है.

Bulish और Berish क्या है?

आईए सबसे पहले हम लोग Bulish और Berish की परिभाषाएं समझ लेते है, जिनसे इनको समझना ज्यादा आसान हो जायेगा.

All Candlestick Patterns pdf in Hindi
All Candlestick Patterns pdf in Hindi
  • Bulish- यदि Doji कैलेंडर चार्ट में ऊपर की ओर बनती है, तो मार्केट के गिरने के चांस ज्यादा होते है.
  • Berish- यदि Doji कैलेंडर में नीचे की ओर बनती है तो मार्केट के ऊपर बढ़ने के चांस होते है.

Marubozu Candlestick Pattern In Hindi

Marubozu Candlestick Pattern में Marubozu Candlestick बहुत अधिक गति से गतिमान होती है इसमें कोई भी बत्ती कमजोर नहीं होती है. इसलिए यह अधिक प्रभावशाली एवं मजबूत ट्रेंड सिग्नल देते है. Marubozu Candlestick Pattern Chart में Marubozu Candlestick जितनी बढ़ी होगी, सिग्नल भी उतना ही मजबूत आएगा. इससे हाई रेजिस्टेंस निर्धारित होता है. जापान देश में Marubozu का अर्थ “गंजा” माना गया है. यदि की प्रकार की बत्ती ना हो तो इसे इसी नाम से जाना जायेगा.

  • यदि आप चार्ट में Marubozu Candle Up Trend में जाता हुआ देखे, तो वह लगातार ऊपर ही जाता रहेगा.
  • Marubozu Candle Down Trend में आपको दिखे तो यह अंत तक बदल भी सकती है.

Stop-Loss in Bulish Marubozu

जब भी हम मार्केट में शेयर ख़रीदे तो Stop-Loss लगाना ना भूले, क्योंकि इसको लगाने से हम भविष्य में होने वाले नुकशान से बच सकते है. क्योंकि शेयर का मार्केट कभी भी औंधे मुह गिर सकता है. इसलिए इसमें सबसे कम मूल्य का Stop-Loss लगाना सही रहता है. जब कभी भी Marubuzu Bulish अपने निचले कास्ट को तोड़ता है तो मार्केट में अच्छा निकलता है.

Inverted Hammer Candlestick Pattern

यह Inverted Hammer Bulish Reversal Pattern है. जिसका इशारा मार्केट में बहुत गति के साथ बदलाब लाने का होता है. Down का समय जा चूका है. इस मोमबत्ती की बॉडी काफी छोटी और और उसकी छाया काफी और नीचे की छाया होती ही नहीं है. या बहुत ही छोटी से हो सकती है जिसका रंग कोई भी हो सकता है.

जब भी शेयर मार्केट में स्टॉक की कीमत गिरने ही वाली होती है बॉटम में Inverted Hammer Pattern बनना स्टार्ट हो जाता है और इसी के साथ शेयर की कीमत भी बढ़ना स्टार्ट हो जाती है. बॉटम को छोरकर ऐसा कैंडल कही भी आपको बनता दिखे, तो उसका कोई भी महत्व नहीं होता है.

Shooting Star Candlestick Pattern

आप अच्छी तरह जानते होंगे कि Shooting Star Candle चार्ट में सबसे ऊपर बनता है. इसी तरह यह मार्केट में बहुत तेजी के साथ टॉप पर Shooting Star बनाता है. इसका वॉल्यूम लास्ट कैंडल से अधिक होगा. यहाँ पर ट्रेड करने के लिए Star Shooting के हाई मूल्य पर दूसरी मोमबत्ती की ओपन प्राइज होना चाहिए.

स्पेसल रिक्वेस्ट: कृपया हमारा टेलीग्राम चैनल जरुर ज्वाइन कर ले, जिससे आपको ऐसी ही बेहतरीन पोस्ट और आर्टिकल सबसे पहले मिल सकें.

Download Also


Spread the love

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *