AdSense CTR Kaise Badhaye की इनफार्मेशन सर्च कर रहे है मीन्स आप एक ब्लॉगर है. जब आप एक ब्लॉगर होते है तो आपका एक मुख्य उद्देश्य होता है पैसे कमाना, ब्लॉग्गिंग की दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से स्त्रोत है और जो मुख्य स्त्रोत है वो Google AdSense है. गूगल एडसेंस की इनकम में मुख्य चीज़ AdSense CTR होती है यदि CTR अच्छा मिल रहा है तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी.
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि AdSense CTR क्या है और इसे कैसे बढ़ाएं? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए यह पोस्ट लिखा गया है, इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े.
गूगल एडसेंस में CPC और CTR दोनों का रोल बहुत अहम होता है. इन्ही की वजह से हमारी कमाई कम या ज्यादा होती है. इसलिए ब्लॉग्गिंग की दुनिया में इन दोनों चीजों का इनका अहम रोल है. इसलिए एक अच्छी CPC के साथ एक अच्छा CTR भी होना चाहियें. लेकिन हद से ज्यादा CTR भी गूगल की नज़र में सही नहीं है. 15% से अधिक CTR गूगल की नज़र में डाउट फुल की केटेगरी में आ जाता है.
अधिक CTR होने की वजह से गूगल को लगता है यह invalid activity हो रही है और ऐसी कंडीशन में गूगल आपके एडसेंस अकाउंट को ससपेंड भी कर सकता है. तो चलिए आज के इस ब्लॉग में हम जानते है कि CTR क्या है और AdSense CTR को कैसे बढ़ाएं?
AdSense CTR क्या हैं?
सबसे पहले हम लोग CTR की FullForm के बारे में जानते है AdSense CTR की fullform Click Through Rate है. इसका मतलब यहाँ है कि जो यूजर आपके ब्लॉग या वेबसाइट आते है उनके द्वारा आपके ब्लॉग/वेबसाइट प्लेस Ads पर कितने क्लिक करते है और उनकी दर क्या है? बस इसी को CTR बोलते है.
जैसा कि मान लीजिए आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर डेली 1000 यूजर विजिट करते है. जिसके द्वारा वेबसाइट पर कम से कम 1000 पेज व्यूज तो मिल ही जाते है. अब आपके एडसेंस में 1000 एडसेंस इम्प्रैशन काउंट होंगे. अब इस पर मान लीजिये इनके द्वारा 50 क्लिक आते है तो आपका AdSense CTR 5% होगा.
दूसरा सबसे महतवपूर्ण बिंदु CPC है. CPC जितनी महँगी मिलेगी और CTR जितना अधिक रहेगा, एक ब्लॉगर की उतनी ही अधिक कमाई होगी. गूगल एडसेंस की कमाई इन्ही 2 ही तरीको पर डिपेंड करती है. इसको डीपली समझने के लिए नीचे हमने एक उदहारण दिया है कृपया इसको ध्यान से समझे.
AdSense CTR Kaise Badhaye?
फ्रेंड्स, उपरोक्त इनफार्मेशन के अनुसार आप जान ही चुके होंगे कि AdSense CTR क्या है? चलिएं अब आपको बताते है कि आप अपने एडसेंस का AdSense CTR Kaise Badhaye? या कैसे बढ़ा सकते है?. AdSense CTR बढ़ाने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगो के लिए प्रोवाइड करायी गयी है. जिसे अगर आप ध्यान से पढेंगे और दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तो आप निश्चित ही AdSense CTR बढ़ा पाएंगे.
Google AdSense me Category Blocking का उपयोग करें
गूगल एडसेंस के अन्दर बहुत सारे फीचर आते है जिसमे “Blocking Control” नाम एक फीचर भी शामिल है. इसका उपयोग करके आप ऐसे Ads को ब्लाक कर सकते है जो आपके हिसाब के नहीं है या बहुत ही सस्ते ads है. ऐसे Ad को आपको ब्लाक करने की जरुरत है. यदि आप ऐसे Ads को ब्लाक कर देते है तो आपको निच्शित ही CTR में चेंजेस देखने को मिलेंगे.
गूगल एडसेंस में सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन के माध्यम से ही इनकम हो पाती है. गूगल पर बहुत से ऐसे सस्ते एड्स भी आते है जो गूगल एडसेंस को बहुत ज्यादा पैसे नहीं देते है, जिससे उनके ads गूगल ज्यादा प्रभावी नहीं बनाता है. इसलिए इन Ad पर क्लिक नहीं आते है.
Ads Placement जरूर करें और सही करें
AdSense CTR को बढ़ाने के लिए Ads Placement को सही होना बहुत जरुरी है. हम अपनी ब्लॉग/ वेबसाइट पर जितने अच्छे से Ads Placement करेंगे Adsense CTR बढ़ने के भी उतने ही चांस है. तो चलिए अब जान लेते है कि Ads को Place कहाँ कहाँ पर करना है. इसके लिए आप नीचे टेबल देख सकते है. जिसमे समझाया गया है कि कहाँ कहाँ आपको Ad लगाने है.
1st Ads Place | Before Title |
2nd Ads Place | Before Paragraph 1-2 |
3rd Ads Place | After Paragraph 3 |
4th Ads Place | After Paragraph 6 |
5th Ads Place | After Content |
6th Ads Place | Before Comments |
Bounce Rate कैसे कम करें?
बहुत से नए ब्लॉगर भाइयों को पता नहीं रहता है कि Bounce Rate बढ़ जाने से वेबसाइट डाउन हो जाती है और इससे वेबसाइट रैंकिंग में इसका खासा इम्पैक्ट पड़ता है. इसके लिए आपको चाहिए कि आप वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा इंटरलिंकिंग करें, जिससे आपके वेबसाइट में Bounce Rate कम हो और वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार हो.
इसलिए हर पोस्ट में दूसरी पोस्ट का लिंक शेयर करें, जिससे यूजर एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट पर ट्रान्सफर हो, इससे यूजर ज्यादा देर तक वेबसाइट पर रुकेगा, Google को एक पॉजिटिव सिग्ग्नल जायेगा और आपकी वेबसाइट का Bounce Rate हो जायेगा और वेबसाइट पर ट्रैफिक बढेगा.
Blog पर Organic Traffic बढाये
बहुत सारे नए ब्लॉगर होते है, जिनके ब्लॉग/वेबसाइट पर Organic Traffic ( सर्च वाला ट्रैफिक ) नहीं होता है. जब वेबसाइट पर ट्रैफिक ही नहीं होगा तो सवाल उठता है कि AdSense CTR Kaise Badhaye? . इसके लिए सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने की जरुरत है. जब ट्रैफिक होगा तो Adsense CTR अपने आप बढ़ जाएगा.
कभी कभी कम आर्गेनिक ट्रैफिक होने की वजह से एडसेंस डिसएबल होने कभी खतरा बना रहता है, इसलिए जरुरी है कि आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाने के लिए कम कॉम्पटीशन वाले कीवर्ड पर आर्टिकल लिखे जिससे आपकी रैंकिंग बूस्ट हो और वेबसाइट पर ट्रैफिक आएं.
Keywords Resreach करें और High Quality Content लिखें
नए जो ब्लॉगर होते है उनमे लिखने की कापिबिल्टी कुछ कम होती है जिसकी वजह से उनका पोस्ट रैंक ही नहीं करता है और और ना ही यूजर को उस आर्टिकल से यूज़फुल जानकारी नहीं मिलती है जिससे वह यूजर वापस आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर वापस नहीं आना चाहता.
जब आप अच्छा कंटेंट लिखेंगे तो यूजर आपके पोस्ट से जानकारी प्राप्त करेगा, कुछ देर आपकी वेबसाइट पर रुकेगा और आपकी वेबसाइट पर शो हो रहे Ads को देखेगा तो क्लिक भी जरुर करेगा, जीससे आपका CTR इनक्रीस होगा.
Auto Ads और Manual Ads दोनों का उपयोग करें
आपको AdSense की CTR बढ़ाने के लिए Auto Ads और मैन्युअल Ads दोनों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह आपके Adsense CTR को बढ़ाने में फायदेमंद साबित हो सकता है। Auto Ads में Google अपनी इच्छानुसार Ads दिखाएगा और मैन्युअल Ads में आप जहां चाहें वहां Ads लगा सकेंगे, जिससे यूजर द्वारा क्लिक करने की संभावना अधिक होगी। मैन्युअल विज्ञापन में आपको विज्ञापन ऐसी जगह लगाना होता है जहां सबसे ज्यादा क्लिक होने की संभावना बनी रहे।
अधिक Ads ना लगाये
बहुत से लोग सोचते हैं कि हम अपनी वेबसाइट पर जरूरत से ज्यादा विज्ञापन लगाकर बहुत ज्यादा कमाई कर लेंगे, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है अगर आप अपनी वेबसाइट पर जरूरत से ज्यादा विज्ञापन लगाएंगे तो इसकी वजह से विज्ञापन इंप्रेशन बहुत ज्यादा होगा और कम होने से विज्ञापन, सीटीआर पर क्लिक। घटाएंगे। इसलिए आपको जरुरत के हिसाब से ही विज्ञापन लगाने होंगे.
Blog या website पर कम Category बनायें
यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कई केटेगरी पर काम कर रहे है तो कोशिश करें कि कम से कम केटेगरी ब्लॉग वेबसाइट में ऐड करें, क्योंकि जब ढेर सारी केटेगरी पर काम करते है तो Google Adsense को उसी के अनुसार Ads दिखाने पड़ते है. इसलिए आपका CPC रहता है. इसलिए आप लोग कोशिश करें कि कम से कम केटेगरी पर काम करें.
FAQs
Q: Google AdSense CTR क्या हैं?
Ans: CTR का सही अर्थ क्लिक थ्रू रेट है, हम इसकी जांच करते हैं कि हमारी साइट पर कितने User आए और कितने User ने ऐड पर क्लिक किया।
Q: AdSense CTR Kaise Badhaye?
Ans: एक अच्छा और सुरक्षित ऐडसेंस सीटीआर क्या है? यह वास्तव में से लेकर हो सकता है। 05% से 15% और यह मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी वेबसाइट को अधिक क्लिक के लिए अनुकूलित करने में कितना समय खर्च कर रहे हैं और वेबसाइट की थीम क्या है।
Conclusion
Adsense CTR क्या है?, अब आप AdSense CTR Kaise Badhaye की पूरी जानकारी जान गए होंगे, हम आशा करते हैं कि आपको Adsense CTR क्या है? और इसे कैसे बढ़ाएं? के बारे में जानकारी मिल गई होगी, अगर दोस्तों अभी भी आपके मन में AdSense CTR Kaise Badhayen? के बारे में जानकारी है। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे जरूर पूछें और इसके लिए आप कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
AdSense CTR Kaise Badhaye की तरह अन्य Important Link:-
- फ्री होस्टिंग एवं फ्री डोमेन – वर्डप्रेस वेबसाइट फ्री में बनाएं
- गूगल एड्स क्या है? इसका कैसे यूज़ करें?
- गूगल बार्ड AI क्या है? ये ChatGBT से कैसे बेहतर है?
- Bounce Rate Kya Hai? बाउंस रेट Free में कैसे चेक करें?
- हिंगलिश में ब्लॉग्गिंग क्यों करें?
- Blog or Website Ka SEO स्टेटस कैसे चेक करें ?
- ब्लॉग पोस्ट Post Search Rank Increase कैसे करें?
- यूट्यूब से 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते है?
Join Telegram | Join Now |
Back Category | Learn Blogging |
Join On Quora | Join Now |
Back Home | Click Here |
Views: 0