Mission Mangal Movie Real Characters: फ्रेंड्स, जैसा कि आप लोगो को पता है कि बीते दिनों में एक मूवी आई थी “मिशन मंगल” जो एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी थी. आप सभी पाठको को बता दें कि इस मूवी ने उन दिनों जबरदस्त कमाई थी. इसने महज रिलीज़ के पांच दिनों के अन्दर 106 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
Mission Mangal Movie Real Characters
इस मूवी में दिखाए गए किरदार असल जिंदगी से ही लिए गए है. मिशन मंगल में जो वैज्ञानिक टीम थी, उसी तरह की टीम को इस मूवी में दिखाने की कोशिश की गयी है. फ्रेंड्स, मूवी में किरदार निभाना तो आसान होता है लेकिन असल जिन्दगी में मिशन मंगल को अंजाम देना उतना ही कठिन था. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ मिशन मंगल के असल किरदारों के बारे में चर्चा करेंगे.
1. अक्षय कुमार ( Akshay Kumar )
इस मूवी में अक्षय कुमार ने असल जिन्दगी के इसरो की वैज्ञानिक एस. अरुणन का किरदार निभाया है. जो असल जिन्दगी के मिशन मंगल में एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे और पूरी टीम को लीड कर रहे थे. इस मूवी में अक्षय कुमार असल जिन्दगी के एस, अरुणन की तरह ही पूरी टीम को लीड करते हुए दिखाए गए है.
2. विद्या वालन ( Vidya Balan )
इस मूवी में विद्या बालन ने असल जिन्दगी के इसरो के वैज्ञानिक नंदिनी हरिनाथ का किरदार निभाया है. नंदिनी ने “Mission Mangal Yan” में प्लानिंग, एनालिसिस, और ऑपरेशन पर एक रिसर्च का सह-लेखन का कार्य किया था. इस मूवी में भी असल जिन्दगी विद्या बालन का यही किरदार दिखाया गया है.
3. सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha )
इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा ने इसरो वैज्ञानिक ऋतू करिधाल का रोल निभाया है. जो असल जिन्दगी के मिशन मंगल यान की उप-संचालन निदेशक थी. आप सभी पाठको की इनफार्मेशन के आपको बता दें कि ऋतु करिधाल को इंडिया की “राकेट वुमन” भी कहा जाता है.
4. नित्या मेनन ( Nithya Menen )
इस मूवी में बॉलीवुड हीरोइन नित्या मेनन का रोल इसरो की वैज्ञानिक मोमिता दत्ता की असल जिन्दगी से प्रेरित है. वैज्ञानिक मोमिता दत्ता वर्ष 2014 में “मिशन मंगल” की टीम का हिस्सा रह चुकी है.
5. तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu )
मिशन मंगलयान में तापसी पन्नू ने इसरो वैज्ञानिक अनुराधा टीके के किरदार निभाया है. अनुराधा टीके भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन की परियोजना निदेशक थी, जिन्होंने रियल के मिशन मंगल में अपना अहम और कीमती योगदान दिया था.
Conclusion – Mission Mangal Movie Real Characters
फ्रेंड्स, इस आर्टिकल में हमने बेस्ट जानकारी कवर करने की कोशिश की है, इसलिए आपसे निवेदन है कि यदि आर्टिकल अगर आपको अच्चा लगा हो तो कृपया इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे यह सभी तक पहुच सकें.
मिशन मंगल यान के असली पात्रो के लिए आप क्या कहना चाहोगे ? आप जो भी कहना चाह रहे हो तो आप कमेंट सेक्शन में अपनी राय दे सकते है.
Read Also
- Pathan Movie Review Hindi
- Pathan Movie Review English
- Shehzada OTT Release Date
- iBomma Movies Kya Hai?
Join Telegram | Click Here |
Back Category | Movie Reviews & Lyrics |
Back Home | Click Here |