Microsoft Edge Morpho Setting |आर्यावर्त बैंक कीओस्क माइक्रोसॉफ्ट एज मोर्फो डिवाइस सेटिंग

Spread the love

Microsoft Edge Morpho Setting: यदि आप आर्यावर्त बैंक के बीसी यानि बैंक मित्रआपके या किसी FI Company के सुपरवायजर है तो यह आर्टिकल आप लोगो के लिए बहुत ही इम्पोर्टेंट होने वाला है. इस आर्टिकल में हम आप लोगो के लिए Microsoft Edge Morpho Setting का बेस्ट सलूशन लेकर आए है. इसलिए आप लोगो से विशेष निवेदन है कि आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़े.

जब आपकी Microsoft Edge Morpho Setting हो जाये तो आप लोग कमेंट सेक्शन इस पोस्ट और हमारी मेहनत के लिए और इस पोस्ट को आगे अन्य बैंक मित्र के साथ शेयर करें. उम्मीद है आप लोग ऐसा ही करेंगे, तो चलिए शुरू करते है.

Microsoft Edge Morpho Setting

आपको सबसे पहले, यदि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में बायोमेट्रिक डिवाइस के पुराने ड्राईवर या सॉफ्टवेर यदि इंस्टाल हो या C Drive में फाइल पड़ी हो तो सबसे पहले आप इनको इंस्टाल करके आप इन फाइल को डिलीट कर दे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब जब आपका लैपटॉप/कंप्यूटर बिल्कुल फ्रेश हो जाएँ तो अपने लैपटॉप/कंप्यूटर के किसी ब्राउज़र को खोल लेना है.
  • उसमे Morpho RD Service की ऑफिसियल वेबसाइट खोल लेनी है. इसके बाद में आप लोगो को उसके डैशबोर्ड में इंटर करना है जो कि नीचे फोटो के अनुसार दिखेगा.
Microsoft Edge Morpho Setting
  • इस पोर्टल पर हम RD सर्विस ड्राईवर डाउनलोड करने आए है तो आपको उपरोक्त फोटो के अनुसार दिख रहे Download बटन पर क्लिक करना है.
  • जब आप Download बटन पर क्लिक करेंगे, तो कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा.
Microsoft Edge Morpho Setting
  • Download बटन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने उसी डैशबोर्ड में एक छोटा सा पॉपअप आएगा, जिसमे चार-पांच डाउनलोड लिंक होंगे.
  • उसमे से चौथे लिंक Windows L1 RD (https:/127.0.0.1) से आपको मोर्फो ड्राईवर को डाउनलोड कर लेना है.
  • यह ड्राईवर एक ज़िप फाइल में होगा, जिसे सबसे पहले राईट क्लिक करके एक्सट्रेक्ट कर लेना है.
Microsoft Edge Morpho Setting
  • एक्सट्रेक्ट करने के बाद में, इसके ड्राईवर का एक फोल्डर आपके सामने आ जायेगा, जिसे आपको डबल क्लिक करके ओपन कर लेना है.
  • ओपन करने के बाद में इस फोल्डर में आपको 2 फाइल मिलेगी. 1 सेटअप 2 टेस्ट फाइल
  • अब इसमें एक नंबर के सेटअप नाम के फोल्डर को ओपन कर लेना है और इसके सेटअप को रन कराना है.
Microsoft Edge Morpho Setting
  • इसको रन कराने के बाद में यह ड्राईवर आपके लैपटॉप /कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जाएगा.
  • इंस्टाल हो जाने के बाद में आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लेना.
  • इसके बाद में आशा करता हूँ कि आपके Microsoft Edge Browser में Morpho Device Succesfully काम करेगी.

Some Other Error Microsoft Edge Morpho Setting

यदि उपरोक्त सेटिंग करने से भी आपकी मोर्फो डिवाइस कि लाइट नहीं जलती है तो घबराने की कोई बात यहाँ पर हम Microsoft Edge Morpho Setting की Advance Setting के बारे में आपको बताएँगे, जिससे आपकी मोर्फो डिवाइस माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र में 1000% काम करेगी.

उपरोक्त सेटिंग करने के बाद में भी यदि माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र मोर्फो डिवाइस नहीं जल रही है. तो आप लोग अपने लैपटॉप/कंप्यूटर कि Date/Time Setting में जाकर ये चेक कर ले कि-

  • आपके लैपटॉप/कंप्यूटर की टाइम और डेट सही कर लें.
  • टाइम का फोर्मेट सही कर ले, 12 घंटे वाला ( AM , PM वाला ) फोर्मेट रखे.
  • टाइम जोन कंट्री में “India” आप्शन चुने.

अब आपको अपना माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र ओपन कर लेना है, माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र ओपन करने के बाद में ब्राउज़र के थ्री डॉट पर क्लिक करना है.

Microsoft Edge Morpho Setting

थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद में आपको Setting आप्शन पर क्लिक करना है.

Microsoft Edge Morpho Setting
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद में उपरोक्त फोटो के जैसा इंटरफ़ेस आएगा,
  • जिसमे आपको Reset Setting के आप्शन पर क्लिक करना है.
Microsoft Edge Morpho Setting
  • अब आपको Reset settings to their default Values बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद में आपको माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र बंद कर देना है. एग्जिट कर देना है. एवं पुनः फ्रेश तरीके से ओपन करना है.

इतना करने के बाद में आपको तीन लिंक मिलेंगे, जिन्हें आपको बारी बारी से माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र में अलग अलग टैब में ओपन कर देना है लिंक इस प्रकार है –

  • https://localhost:12121/pis
  • https://127.0.0.1:11100/
  • https://fi1.bankofindia.co.in:7001/

माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र को रिसेट करने के बाद में आपको पुनः फ्रेश तरीके से माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र को ओपन करना है, फिर बारी बारी से एक एक टैब ओपन करके ऊपर दिए हुए यूआरएल को उन टैब में पेस्ट करके रन कराना है. इतना याद रहे क्रम से ही रन कराना है.

उसके बाद तीसरे टैब में आप अपने कीओस्क का यूआरएल रन कराएँगे, यदि आप दुसरे बैंक के बीसी है तो आप अपने कीओस्क का यूआरएल यूज़ कर सकते है. जब आप इस आर्यावर्त बैंक बीसी यूआरएल https://fi1.bankofindia.co.in:7001/ को तीसरे टैब में ओपन करेंगे, तो हो सकता है कि पॉपअप आपका ब्लाक हो जाये.

इसके लिए आपको पॉपअप को Always Allow कर देना है. उसके बाद में आपके सामने यूजर आईडी पासवर्ड डालने का इंटरफ़ेस आएगा, अब आप अपना आईडी पासवर्ड डालकर आगे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पेज पर पहुच जायेंगे और आपकी मोर्फो यहाँ पर 1000% वर्क करेगी.

Aryavart Bank RTGS Form PDF की तरह अन्य Important Link :-

click-here

Join Free TelegramJoin Now
केटेगरीबैंकिंग
Join On QuoraJoin Now
बेक होमClick Here

Views: 27


Spread the love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से CSC, सरकारी योजना, बैंकिंग, ब्लोगिंग, SEO, PDF, रिव्यु, बायोग्राफी, लोन, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a Comment