JNV Admit Card 2025 Out for Class 6, (Direct Download Link)

Spread the love

JNV Admit Card: जेएनवी एडमिट कार्ड 2025 कक्षा 6 के लिए 31 मार्च 2025 को जेएनवी एडमिट कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट जारी किया जाएगा. is पोस्ट में जेएनवी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने स्टेप बताये गए है, जिनसे आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

JNV Admit Card 2025 ( जेएनवी एडमिट कार्ड 2025 )

जेएनवी एडमिट कार्ड 2025 डेकलियर होने वाला है, नवोदय विद्यालय समिति ने 31 मार्च 2025 को कक्षा 6 के स्टूडेंट के लिए रिलीज़ किया गया है. स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट से जेएनवी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

हर साल जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 के लिए सिलेक्शन टेस्ट कंडक्ट करता है, जिसमे एलिजिबल और इंट्रेस्टेड स्टूडेंट का सिलेक्शन होता है. जेएनवी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना जरुरी है क्योंकि स्टूडेंट इसके बिना एग्जाम में नहीं बैठ सकता है.

Navodaya Digital Seva Connect

जवाहर नवोदय विद्यालय ने 29 अप्रैल को 2025 को क्लास 6 के लिए सिलेक्शन टेस्ट कंडक्ट करने का फैसला किया है. एग्जाम कंडक्टिंग अथॉरिटीज ने रजिस्टर्ड स्टूडेंट के लिए जेएनवी एडमिट कार्ड भी रिलीज़ किया है. ध्यान रहे कि कोई भी स्टूडेंट नवोदय विद्यालय के द्वारा एडमिट कार्ड नहीं दिया जायेगा. बल्कि उनको खुद ही JNV ADMIT CARD CLASS 6 PDF DOWNLOAD कर सकते है.

स्टूडेंट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंड जन्म तिथि इंटर करना होगा. उसके बाद में आपको captcha डालना है और इसके बाद में आपको Sign In बटन पर click करना है. इतना करते ही आपके सामने JNV ADMIT CARD CLASS 6 आ जाएगा. जिसे आप प्रिंट कर सकते है.

जवाहर नवोदय Admit Card 2025

क्लास 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पेन-पेपर मोड़ में होगी. और यह टेस्ट देश भर के अलग अलग सेंटर्स में 2 घंटे में लिया जायेगा. यह एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में लिया जा सकता है. जवाहर नवोदय Admit Card कि सारी जानकारी नीचे टेबल में दी गयी है.

Exam NameJawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admit Card
StatusReleased
JNV Admit Card Date31 March 2025
JNVST Class 6 Exam Date29th April 2025
Required CrendentialsRegistration Number & Date of Birth
CategoryCSC Digital Seva
Conducting BodyNavodaya Vidyalaya Samiti
Official Websitewww.navodaya.gov.in

जवाहर नवोदय Admit Card को स्टूडेंट ऑफिसियल वेबसाइट या इस पोस्ट में नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लीक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.एग्जाम हॉल में शामिल होने के लिए स्टूडेंट को अपने नवोदय विद्यालय एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लाना आवश्यक है क्योंकि इसके बिना एग्जाम देने की अनुमति नहीं होगी.

जवाहर नवोदय Admit Card में एग्जाम से जुड़े important डिटेल्स होती है जैसे – एग्जाम कि डेट, स्थान, टाइमिंग, स्कूल का नाम आदि होता है. JNV Admit Card डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लीक करें.

click-here

Download Admit Card Follow Steps

अगर JNV Admit Card डाउनलोड करने में कोई मुश्किल हो, नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो-

  • सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप में Google ओपन करो.
  • इसके बाद में आपको गूगल में JNV Admit Card RDS Kendra टाइप करना है.
  • इसके बाद गूगल में RDSKendra.co.in वेबसाइट का JNV Admit Card पोस्ट का लिंक मिल जाएगा.
  • इस वेबसाइट के पोस्ट में आपको जवाहर नवोदय Admit Card डाउनलोड करने का पूरा तरीका और लिंक मिल जायेगा.
  • जिससे आप आसानी से जवाहर नवोदय Admit Card डाउनलोड कर पाएंगे.

Details Mentioned on जवाहर नवोदय Admit Card

जवाहर नवोदय Admit Card एग्जाम के लिए बहुत important डॉक्यूमेंट है, जवाहर नवोदय स्टूडेंट को यह चेक करना चाहिए एडमिट कार्ड पर मेंशन डिटेल सब सही है. अगर उसमे कोई भी गड़बड़ी है तो स्टूडेंट को जवाहर नवोदय की ऑफिसियल अथॉरिटीज को तुरंत इन्फॉर्म कराना चाहिए.

एडमिट कार्ड में ध्यान से चेक करने वाले important पॉइंट:

  • स्टूडेंट का नाम
  • रोल नंबर
  • एग्जाम डेट और टाइम
  • एग्जाम सेण्टर कि डिटेल
  • important दिशा निर्देश
  • डॉक्यूमेंट जो एग्जाम सेण्टर में लेन के लिए

Conclusion

फ्रेंड्स उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट में आपको JNV Admit Card से रिलेटेड सारी डिटेल मिल गयी होगी. इस पोस्ट में डायरेक्ट डाउनलोड करने का लिंक, तरीका, ध्यान देने योग्य मत्वपूर्ण बातों को इसमें बताया गया है.

यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और हमे मोटीवेट कर सकते है.

click-here
Join TelegramJoin Now
Back CategoryCSC डिजिटल सेवा
Join On QouraJoin Now
Back To HomeClick Here

Spread the love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से CSC, सरकारी योजना, बैंकिंग, ब्लोगिंग, SEO, PDF, रिव्यु, बायोग्राफी, लोन, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a Comment