Indian Currency Big News: सभी इस बात को भली भांति जानते है कि हमारे देश में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( Reserve Bank of India ) करेंसी यानि नोट की छपाई करता है. लेकिन हमारे देश में नोट बंदी के बाद से लगातार कुछ वायरल एंड फेक न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है.
Indian Currency Big News
हम सभी लोगो ने नोट बंदी के बाद से कि अगर नोट में कुछ भी लगा हो या नोट पे कुछ भी लिखा हो तो नोट नहीं चलेगा, लेकिन बैंक नोटों पर लिखने को पूरी तरह से मना करते है. लेकिन RBI लोगो से यह अपेक्षा करता है कि आप लोग नोटों पर कुछ भी न लिखे. इसका अर्थ यह नहीं कि वो नोट अब चलेंगे नहीं लेकिन RBI आपको इसलिए मना कर रहा है कि नोट पर लिखने, कुछ लगाने, रंग लगाने से नोट खराब लगेंगे और उनकी आयु भी कम हो जाएगी.
यदि आपको 2000, 500, 200, 100, 50, 20 रु के नोट कही भी मिलते है जिन पर कुछ लिखा हुआ हो या उन पर कुछ लगा हुआ हो तो घबराने की कोई बात नहीं है . आप इनको बिना डरे हुए ले सकते है, ये नोट पूरी तरह से वैध है.
वायरल न्यूज़ में किए गए थे यह दावे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैली यह ( Indian Currency Big News ) वायरल न्यूज़ व दावे में यह बताया गया था कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार , नये नोटों पर कुछ भी लिखने या कुछ भी लगाने से नोट अमान्य हो जायेंगे और यह चलन से बहार हो जायेंगे.
वायरल हुए दावो का सच
नोट बंदी के बाद से जब से 2000 रु व 500 रु के नए नोट मार्केट में आये तब से आज तक यह न्यूज़ वायरल हो रही है कि in नोटों पर यदि लिखा हुआ हो , रंग लगा हुआ हो , गन्दा हो , या मुड़ा हुआ हो तो ये नोट अमान्य है और ये नोट नहीं चलेंगे. इसलिए सरकार ने ऐसी भ्रामक खबरों का संज्ञान लिया है, सरकार ऑफिसियल फेक्ट चेकर PIB फेक्ट चेकर ने इस खबर की पड़ताल की और इस खबर को बेबुनियाद और फर्जी साबित किया है.
PIB फेक्ट चेकर ने दावे को फर्जी घोषित करते हुए व ट्विट करते हुए बताया कि, “लिखे हुए नोट अमान्य नहीं है, और पूरी तरीके से पहले की ही तरह भारतीय मुद्रा बने रहेंगे.”
वायरल न्यूज़ पर RBI का स्टेटमेंट
इस वायरल न्यूज़ पर RBI का कहना है कि “आरबीआई के स्वच्छ नोट पालिसी” के अंतर्गत नोट को यूज़ करने वालो से यह निवेदन किया जाता है कि नोट को गन्दा ना करें और ना ही नोट पर कुछ लिखे, इससे नोट की आयु कम होती है. इसके साथ ही PIB फेक्ट चेकर ने इसी बात का समर्थन किया है.
RBI का नया नियम: अब आप ना हो परेशान
RBI के नए नियम के अनुसार यदि आपके पास कटे-फटे कैसे भी नोट है? तो आपको परेशां होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इन नोटों को बदलबा सकते है. यदि कोई बैंक का कर्मचारी आपके नोट बदलने से मना करता है तो आप उनकी शिकायत भी कर सकते है.
निष्कर्ष- Indian Currency Big News
हेलो फ्रेंड्स, उम्मीद है कि आपको Indian Currency Big News पोस्ट में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसको अपने सभी फ्रेंड्स को शेयर करें और किसी भी सुझाव के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में सम्पर्क करें.
लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए आप वेबसाइट को बुकमार्क कर लें और हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें, जिससे आपसे कोई भी पोस्ट मिस ना हो. और इसके लिए हमारी वेबसाइट RDS KENDRA को डेली विजिट भी कर सकते है.