Dogma Soft Me DG Merchant Kaise Banaye: फ्रेंड्स आप लोगो को पता होगा कि Dogma Soft Company Me DG Merchant बनाने का एक नया प्रोजेक्ट आया है और इस प्रोजेक्ट से आपको रोयालिटी इनकम मिलने वाली है. यदि आप लोगो को इस Dogma Soft QR Installation Project के बारे में पूरी जानकारी है तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को ये सिखायेंगे कि आप लोग इसमें दुकानों पर QR कैसे इनस्टॉल करें और कैसे इनकम करेंगे?
Dogma Soft QR Installation Project का यदि आप लोगो ने डिटेल में आर्टिकल पढ़ लिया है तो आपको अब कैसे काम करना है ? ये सीखना है. इसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े.
Dogma Soft Me DG Merchant Kaise Banaye
Dogma Soft Me DG Merchant बनाने के लिए आप लोगो को सबसे पहले अपना Dogma Soft Mobile Application डाउनलोड कर लेना है और यदि पहले से इनस्टॉल है तो आपको लॉग इन कर लेना है. Dogma Soft Mobile Application लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा, जैसा कि नीचे फोटो में दिया गया है.
- इसके बाद में आपको कुछ नीचे स्क्रॉल डाउन करना है.
- इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा.
- फिर इसके बाद में आपको Merchant Dashboard पर आपको क्लिक करना है.
- जैसे ही Merchant Dashboard पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया इंटरफ़ेस आएगा.
- इसमें आपको Merchant Registration पर क्लिक करना है.
- जब आप इस क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल खर आएगा.
- जैसे ही आप Merchant Registration पर क्लिक करेंगे.
- उपरोक्त फोटो के अनुसार आपके सामने इंटरफ़ेस आएगा.
- जिसमे आपको उस दुकानदार का मोबाइल नंबर डालना है.
- फिर आपको Submit बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में ओटीपी डालने का आप्शन आएगा.
- ओटीपी डालने के बाद में आप SUBMIT बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको उस दुकानदार की कुछ डिटेल फिल करनी है.
- पहले वाले में पैन कार्ड नंबर, दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर पहले से फिल रहेगा.
- फिर आपको दुकानदार का आधार नंबर डालना है.
- फिर फुल एड्रेस डालना है, ईमेल आईडी डालना है.
- इसके बाद में पेज को स्क्रॉल डाउन करेंगे.
- फिर आपको अपना प्रदेश का चुनाव करना है.
- फिर सिटी/जिले का चुनाव करना है.
- फिर आपको अपने तालुके/तहसील/ब्लाक/ का चुनाव करना है.
- फिर आपको अपने एरिया के पिन कोड को डालना है.
- फिर Final Submit पर क्लिक करना है.
इस तरह से आपके द्वारा दुकानदार का सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. अब आप दुकानदार के मोबाइल में Dogma Merchant Application प्ले स्टोर से डाउनलोड करवाएंगे. अप्प डाउनलोड हो जाने के बाद में आपको दुकानदार को अपना केवाईसी करने के लिए बोलना है.
Dogma Merchant KYC Kaise Karen ?
Dogma Merchant KYC Kaise Karen? इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको दुकानदार के मोबाइल में Dogma Merchant Mobile Application डाउनलोड करनी है.
- इसके बाद में आपको मोबाइल अप्प की सारी परमिशन Allow करना है.
- लोकेशन परमिशन को Allow करना है.
- अब दुकानदार का मोबाइल नंबर डालना है.
- और तीर के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में दुकानदार के नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी डालकर Submit OTP पर क्लिक करना है.
- नए इंटरफ़ेस में नया पासवर्ड बनाना है.
- फिर नया 4 अंक का पिन सेट करना है.
- और SUBMIT बटन पर क्लिक करना है.
- इस फोटो में आपको पासवर्ड डालने के लिए बोल रहा है, लेकिन आपको Login With OTP आप्शन पर क्लिक करना है.
- Login With OTP करते ही दुकानदार के मोबाइल पर फिर से OTP आएगा.
- अब OTP डालकर Submit बटन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर दुकानदार की दुकान केटेगरी का चयन करें.
- फिर पैन क्रेड अपलोड करें. ( साइड में 3.2 वाला फ्रेम चुने )
- फिर आधार कार्ड फ्रंट साइड अपलोड करें.
- इसके बाद में आधार कार्ड की बेकसाइड अपलोड करें.
- इसके बाद शॉप फोटो में दुकानदार के साथ आप अपनी सेल्फी अपलोड करें.
- I Agree को चेकमार्क करें.
- और अंत में Final SUBMIT पर क्लिक करें.
अब Dogma Soft Me DG Merchant Kaise Banaye पोस्ट में आपकी KYC पेंडिंग चली जाएगी और 5 से 15 मिनट में दुकानदार का QR बन जायेगा. इस QR को दुकानदार स्क्रीन शॉट लेकर अपने फ़ोन में रख सकते है, इसको शेयर कर सकते है, या इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपनी दुकान में लगा सकते है.
Conclusion
उम्मीद है कि आप लोगो को Dogma Soft Me DG Merchant Kaise Banaye आर्टिकल काफी पसंद आया होगा. और इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी ट्रेनिंग मिल गयी होगी. यदि फिर भी आपको कही पर दिक्कत आती है या कोई पॉइंट समझ में नहीं आता है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है.
यदि आपके पास Dogma Soft Login आईडी पासवर्ड नहीं है और आप इस प्रोजेक्ट में काम करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये हम आपके लिए फ्री में आईडी बनायेंगे.
FREE TIP: अगर आप यह आर्टिकल फिर से पढ़ना चाहते हो तो आप Google में यह Keyword सर्च करें। “Dogma Soft Me DG Merchant Kaise Banaye RDS Kendra” यह Keyword सर्च करते ही आपके सामने RDSKendra.co.in वेबसाईट का यही आर्टिकल खुल जाएगा। दोबारा सर्च करने के लिए आपका दिल से धन्यबाद।
Dogma Soft Me DG Merchant Kaise Banaye की तरह अन्य Important Link :-
- डोग्मा सॉफ्ट लॉग इन ( Dogma Soft Login )
- Aryavart Bank RTGS Form PDF, आरटीजीएस फॉर्म कैसे भरा जाता है
- आर्यावर्त बैंक एटीएम फॉर्म पीडीऍफ़ Free डाउनलोड
- आर्यावर्त बैंक का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
- Aryavart Bank BC Work Allotment PDF Form
- Aryavart Bank eKyc PDF Form For Demo Failed Account
- Aryavart Bank BC Account Opening Form PDF
- Aryavart Bank reKYC Application PDF Form Free Download
Join Free Telegram | Join Now |
केटेगरी | बैंकिंग |
Join On Quora | Join Now |
बेक होम | Click Here |
Views: 35