CSC Pension Seva Kendra | CSC Pension Distribution Center Old Age | Widow Nps Pension Scheme Login | सीएससी पेंशन सेवा केंद्र | CSC Online Pension Apply यदि आप इन कुइरी को सर्च करके इस पोस्ट पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह पर है. यहाँ पर आपको CSC Pension Seva Kendra को लेकर पूरी जानकारी मिलने वाली है.
CSC Pension Seva Kendra
CSC Pension Seva Kendra: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या फिर एक आम नागरिक आप दोनों के लिए एक बेहतरीन अपडेट है। CSC की तरफ से गाँव के बूढ़े बुजुर्ग, विधवा, विकलांग, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम ( Old Age Pension, Disability Pension, Widow pension, NPS ) आदि। CSC Pension Yojana का Benefit समय से और सुविधा जनक रूप से पहुचने के लिए CSC Pension Distribution Center ( CSC Pension Seva Kendra ) बनाने की शुरुवात की है।
जिसके भीतर कोई भी आम नागरिक गाँव के नजदीकी CSC Center पर जाकर Pension Scheme के लिए Online Pension Application Apply करने के साथ अपने Pension के पैसे को प्राप्त कर सकते है। और अगर आप एक CSC Vle है, तो आप अपने गाँव में CSC Pension Distribution ( CSC Pension Kendra ) के माध्यम से एक शानदार Comission Earn कर सकते है।
CSC Vle Workshop for Pension Vitran Center
CSC Common Service Center द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में प्रत्येक ग्राम पंचायत में CSC के माध्यम से एक Pension Vitran Kendra बनाये जाने हेतु आवश्यक ट्रेनिंग व आवश्यक दिशा निर्देश व आगामी आने वाली सेवाओ के विषय में जानकारी दी गयी।
CSC जिला प्रबंधक ने बताया की CSC द्वारा गाँव में बनाये जा रहे CSC Pension Distribution Center ( CSC Pension Seva Kendra ) के माध्यम से कोई भी विधवा, बुजुर्ग, विकलांग, राष्ट्रीय पेंशन योजना के लिए Online Pension आवेदन व उसका पैसा प्राप्त करने अपना Jivan Praman Patra जारी करवाने का काम आसानी से कर सकते है।
Available Pension Services at CSC
यहाँ पर कुछ CSC Pension Seva Kendra की Service के बारे में बताया गया है कि एक CSC Vle अपने Seva Kendra से क्या क्या काम कर सकेगा?
- Online Application for Pension Scheme
- Status Check
- Pension Cash Withdrawal
- Jeevan Praman Patra
- KYC (Pension verification)
Available Pension Schemes at CSC Pension Center
यहाँ हम उन पेंशन स्कीम के बारे में बात करेंगे जो सरकार द्वारा आम जनता को CSC Pension Seva Kendra के माध्यम से दी जाएगी। और CSC Vle इनका Distribution करके अच्छा Commission प् सकते है।
- विधवा पेंशन योजना (widow pension Scheme )
- विकलांग (दिव्यांग ) पेंशन योजना (Disability Pension Scheme)
- वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme)
- राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme NPS)
- अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
- श्रम मान धन योजना (Shram Man dhan Yojana)
- किसान मानधान योजना (Kisan Man Dhan Scheme)
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (Family Benefit Scheme) Other State Pension Schemes
CSC Pension Seva Kendra Important Links
यहाँ पर हम आपको CSC Pension Seva Kendra Banner डाउनलोड लिंक व CSC Pension Seva Kendra Certificate डाउनलोड लिंक प्रोवाइड करा रहे है। इन बैनर व सर्टिफिकेट को अपलोड करने का गूगल फॉर्म आपको अपने जिले के CSC District Manager के माध्यम से मिल जाएगा।
Pension Seva Kendra Banner | CLICK HERE |
CSC Pension Pradhan Certificate | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
Conclusion
वीएलई भाइयो, उम्मीद है कि आप लोग को सीएससी की ये CSC Pension Seva Kendra ये सर्विस खासा अच्छी लगी होगी. यहाँ पर सीएससी की ऐसी नयी नयी सर्विस के लिंक CSC New Service Direct Link और उनके बारे में पूरी जानकारी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से मिलती है. यदि आप एक वीएलई है तो आप लोगो यह वेबसाइट बुकमार्क करके रख लेनी चाहिए और डेली विजिट करते रहना चाहिए.
कही ऐसा न हो न हो कि कोई बड़ी सर्विस आपसे मिस हो जाएँ. यदि यहाँ पर कोई आपको प्रॉब्लम आये या कुछ समझ नं आयें तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है. हम आपके कमेंट का तुरंत ही रिप्लाई देते है.
CSC Pension Seva Kendra की तरह अन्य Important Link :-
- नया गन्ना किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें, फुल डिटेल
- जनसेवा केंद्र की सर्विस के सभी डायरेक्ट लिंक – सिर्फ एक पेज पर
- सीएससी की सभी सर्विस के डायरेक्ट लिंक – सिर्फ इस पेज पर
- सीएससी आधार फ्री पोर्टल – आधार अपडेट , लिंक मोबाइल नंबर, स्टेटस चेक , डाउनलोड
- सीएससी इंस्टेंट फ्री पैन कार्ड अप्लाई – 2 मिनट डाउनलोड
- सीएससी से डाक मित्र कैसे बने?
- सीएससी विश्वकर्मा योजना के बारे में डिटेल में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
- Labour card renewal kaise karen – लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें
- Bike RC Download Kaise Kare – मोटरसाइकिल आरसी कैसे डाउनलोड करें
Join Telegram | Join Now |
Back Category | CSC डिजिटल सेवा |
Join On Qoura | Join Now |
Back To Home | Click Here |