CSC Digital Kisan Card Yojana Information, Registration Date 2024

Spread the love

CSC Digital Kisan Card Yojana: अब आधार कार्ड की तर्ज पर यूपी में बनेगा किसानो के लिए यूपी किसान कार्ड, इस कार्ड के तहत किसानो क्या लाभ मिलेंगे? यह कार्ड बनवाना क्यों जरुरी है? यही इस आर्टिकल में जानने वाले है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े.

CSC Digital Kisan Card Yojana Information

प्रदेश में अब आधार की तर्ज पर ही Kisan Card बनाया जायेगा. इसके लिए 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में किसान रजिस्ट्री की शुरुआत की जा रही है. इसमें किसान का आधार नंबर, खेत का गाटा संख्या, खाता संख्या, खेत का रकबा, खसरा नंबर आदि का विवरण दर्ज किया जयेगा.

इसके बाद में Kisan Card Number जारी होगा. इस नंबर के लिए ही किसान का पूरा वीरान देखा जा सकेंगा. रजिस्ट्री का कार्य पूरा होने के बाद यह किसान कार्ड बनाया जाएगा.

PM Kisan Card Se Milega Kisan Samman Nidhi Ka Labh

रजिस्ट्री से मिलने वाले नंबर के दौरान ही दिसंबर से पीएम किसान सम्मान निधि सहित किसान के लिए एनी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा.

कृषि विभाग का दावा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसान रजिस्ट्री लागू करने वाला पहला प्रदेश है. इसमें रजिस्ट्री बनाने का कार्य 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जयेगा.

Kisan Card Registration Through CSC

इसके बाद में 1 अगस्त से सीएससी सेण्टर के माध्यम से आप अपना किसान कार्ड बनबा सकते है. आप CSC/जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना किसान कार्ड आसानी से बनबा सकते है.

Kisan Card Kahan Banwayen?

किसान कार्ड को आप अपने निकटम CSC डिजिटल सेवा केंद्र पर बनवा सकते है, ऑफिसियल डिजिटल सेवा केंद्र का पता है- शादाब डिजिटल सेवा केंद्र, निकट पंजाब एंड सिंध बैंक मझिगवां खीरी


Spread the love

हेलो दोस्तों, मेरा नाम आफताब अहमद है, मै इस वेबसाइट का राइटर और Co-Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से CSC, सरकारी योजना, बैंकिंग, ब्लोगिंग, SEO, PDF, रिव्यु, बायोग्राफी, लोन, टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित जानकारी शेयर करता हूँ.

Leave a Comment