Aapke Dwar Ayushman List: हेलो फ्रेंड्स, यदि आप Ayushman Card List में अपना नाम ढूंढ ढूंढ के थक चुके है और आप अपना नाम लिस्ट में नहीं ढूंढ पा रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है. इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप यह जान जाओगे कि आप अपना नाम Ayushman Card List में कैसे खोजे?
Aapke Dwar Ayushman List
आपको बताते चले कि यह योजना भारत सरकार द्वारा भारत के लोगो को स्वस्थ्य बनाने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी जिसके अंतर्गत लोगो को 5 लाख रु का बीमा या पांच रु ही दिए जाते है जो कि लाभार्थी के ट्रीटमेंट के लिए होता है. सरकार चाहती है कि सभी का सामाजिक व आर्थिक विकास हो सकें.
Table of Contents
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि Ayushman Bharat Yojana की Aapke Dwar Ayushman नाम से नई वेबसाइट लांच हो चुकी है, जिस पर आप आसानी से कुछ स्टेप में अपना अकाउंट क्रिएट करके Ayushman Benificary List में अपना नाम सर्च कर सकते है. आप अपनी फॅमिली आईडी ( HH Id ) के साथ Ayushman Card Status भी चेक सकते है.
इस आर्टिकल में हम आपको Apke Dwar Ayushman Card List 2024 में सूची जिलेवार पूरी सूची डाउनलोड करने में पूरी मदद करेंगे, जिससे आप इस न्यू वेबसाइट का लाभ पूरी तरह से उठा सकें.
पोस्ट का नाम | Aapke Dwar Ayushman List ( Apke Dwar Ayushman ) |
मंत्रालय का नाम | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय |
योजना स्कीम का नाम | आयुष्मान भारत योजना |
पोस्ट का उद्देश्य | लोगो को लिस्ट में नाम खोजने में मदद करना |
लाभार्थी | समस्त देशवासी |
विभाग | आयुष्मान विभाग |
ताजा अपडेट | आयुष्मान भारत की लांच नई वेबसाइट के बारे में बताया गया है . |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Apke Dwar Ayushman List 2025
आयुष्मान भारत योजना ( apke dwar ayushman ) लोगो के स्वाश्थ्य सम्बन्धी सेवा के रूप में शुरू की गयी थी, जिसमे गरीब परिवार के लोगो को पांच लाख रु का प्रति मेम्बर देने का प्रावधान है. जिससे गरीब व्यक्ति/परिवार अपना इलाज करा सकें और अपनी जान बचा सकें. इस योजना की लिस्ट में अपना नाम खोजने में लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा था.
जिसको ध्यान में रखते हुए आयुष्मान विभाग ने एक नयी वेबसाइट Aapke Dwar Ayushman List लांच कर दी है, जिस पर आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर होकर लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है, परिवार की फॅमिली आईडी ( Family HH ID ) के साथ साथ ही Ayushman Card Check व Ayushman Bharat UP List प्राप्त कर सकते है. जिससे आप आसानी से इससे लिस्ट डाउनलोड करके अपना नाम सर्च कर सकते है.
अतः सभी लोग इस लिंक पर जाकर https://ayushmanbhav.mohfw.gov.in/ayushman-apke-dwar-3.0 सभी प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकते है. इस लिंक ओपन करके आप योजना से सम्बंधित जानकारी व लिस्ट प्राप्त कर सकते है.
Ayushman Bharat Yojana ( आयुष्मान भारत योजना )
भारत के द्वारा आम जन का स्वाश्थ्य शशक्तिकरण करने के लिए “आयुष्मान भारत स्कीम” को लांच किया था, जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को वार्षिक 5 लाख रु का स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड वनवा के दिया जाता है. पिछले कुछ वर्षो में लाभार्थियों को Ayushman Card Yojana List में अपना नाम खोजने में दिक्कत आ रही थी.
इसलिए भारत सरकार व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस नई वेबसाइट को डेवेलोप किया, जिससे लाभार्थियों को कोई परेशानी ना हो. अब इस वेबसाइट लाभार्थी सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करके Ayushman Bharat List में अपना नाम देख सकते है.
Apke Dwar Ayushman List के लाभ एंड विशेषताएं
आईए अब इस वेबसाइट की लाभ व विशेषताएं की जानकारी आपको विस्तार से देंगे, इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को धन से पढ़े:
- जो इस लिस्ट में अपना नाम खोजना के लिए इस वेबसाइट को विजिट कर सकते है और अपना नाम सर्च कर सकते है.
- इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लॉग इन कर सकते है और आना आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकते है.
- इसके बाद आप वेबसाइट विजिट करके अपना नाम खोज सकते है व आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है.
- इसके अलावा आप इस पोस्ट को शेयर करके अन्य लाभार्थियों की भी मदद कर सकते है.
How to Check and Download Ayushman List 2025 at “Apke dwar ayushman?”
यदि आप पहले से आयुष्मान योजना के लाभार्थी है और आप अपना नाम Aapke Dwar Ayushman List में अपना नाम नहीं सर्च कर पा रहे है, तो आपको बताना चाहेंगे कि आप ऑनलाइन इस वेबसाइट पर लिस्ट में अपना नाम चेक सकते है. नाम चेक करने का प्रोसेस इस प्रकार है.
- Apke Dwar Ayushman List 2024 सूची को देखने व डाउनलोड करने के लिए आपको आपके द्वार आयुष्मान की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- इस पेज पर जाने के बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और “Get OTP” पर क्लिक करना होगा.
- इस ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद में आपसे जिले, ब्लाक, और ग्राम पंचायत आदि की जानकारी मांगी जाएगी.
- उपरोक्त जानकारी देने के बाद में “Search” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद में आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहाँ परप्को पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा.
- जिस पर क्लिक करके आपको पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लेनी है.
- इस पीडीऍफ़ में आपको अपने नाम के साथ HH ID के साथ आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं ? इसका आप्शन मिल जायेगा.
उपरोक्त स्टेप्स से न केवल आप अपना नाम लिस्ट में चेक सकते है बल्कि ये भी चेक सकते है कि आपका आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं.
Apke Dwar Ayushman Portal | Click Here |
Conclusion – Aapke Dwar Ayushman List
इस पोस्ट में Aapke Dwar Ayushman List के सरे टॉपिक कवर करने की कोशिश की है उम्मीद है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल भी रहा होगा, यदि हेल्पफुल रहा है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताएं. इसके साथ ही इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट करना ना भूले.
Apke Dwar Ayushman List की तरह अन्य Important Link:-
- सीएससी सर्विस के डायरेक्ट लॉग इन लिंक
- सीएससी न्यू सर्विस
- जनसेवा केंद्र सर्विस डायरेक्ट लिंक – अपडेटेड लिंक
- पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड अप्लाई
- गन्ना सट्टा रजिस्ट्रेशन – फुल डिटेल स्टेप बाय स्टेप
- CSC TEC एग्जाम कैसे पास करें?
- डाउनलोड आल पीडीऍफ़
Join Telegram | Join Now |
Back Category | CSC डिजिटल सेवा |
Join On Qoura | Join Now |
Back To Home | Click Here |
Views: 61