Blogger Pavan Agrawal Biography: Pawan agarwal blogger net worth, pawan agarwal blogging course, deepawali blog pawan agarwal, deepawali pawan agarwal, pawan agarwal blogger, deepawali.co.in pawan agarwal, pavan agarwal net worth, pavan agrawal blogger अगर आप ये सर्च करके इस पोस्ट पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह पर है, यहाँ पर आपको पवन सर के जीवन के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है.
Blogger Pavan Agrawal Biography
हेलो फ्रेंड्स, आपका स्वागत है हमारे हम सब के ब्लॉग RDS Kendra में, आज के इस पोस्ट में एक ऐसी शख्सियत के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने हिंदी ब्लॉगिंग को एक नया मुकाम दिया है. इनके ब्लॉग/वेबसाइट का नाम Deepawali.co.in है. जो आज कि इस नई युवा पीढ़ी के लिए ब्लोगिंग के फिल्ड में एक प्रेरणा है.
Pawan Agarwal Blogger जी एक प्रसिद्ध यूट्युवर के साथ साथ Deepawali.co.in ब्लॉग के Co-Founder है. इसी ब्लॉग से पवन सर को काफी प्रसिद्धि भी हासिल हुई.
Pavan Agarwal Blogger जी की इस सफलतम कहानी को पढने के लिए आप ( Blogger Pavan Agrawal Biography ) पोस्ट को अवश्य पढ़े, इसमें हम पवन सर जीवन के उतार चढाव के बारे में विस्तार से बात करेंगे.
Blogger Pawan Agarwal Biography Overview
नाम ( Name ) | Blogger Pavan Agrawal ( पवन अग्रवाल ) |
जन्म दिन ( Date Of Birth ) | 18 अप्रैल 1982 |
उम्र ( Age ) | 41 वर्ष |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | गाडरवारा मध्य प्रदेश |
शिक्षा ( Education ) | Maulana Azad National Institute of Technology से Engineering |
पेशा ( Occupation ) | ब्लॉगर, यूट्यूबर तथा डिजिटल मार्केटर |
धर्म ( Religion ) | हिन्दू |
नागरिकता ( Nationalilty ) | भारतीय |
पवन अग्रवाल कौन है? ( Who is Pawan Agarwal? )
पवन अग्रवाल ( Deepawali Blog Pawan Agarwal ) नाम ब्लोगिंग की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, ऐसा कोई ब्लॉगर नहीं है जो पवन सर के नाम से परिचित न हो. पवन अग्रवाल एक प्रसिद्द युट्युबर व ब्लॉगर है. इसकी उम्र लगभग 41 वर्ष है. ब्लॉगर पवन अग्रवाल गाडरवारा मध्य प्रदेश के रहने वाले है. ये कई अन्य हिंदी इंग्लिश वेबसाइट पर काम कर रहे है. इनका वेबसाइट Deepawali.Co.in हिंदी ब्लॉग में टॉप 10 पोजीशन में है.
Blogger Pavan Agrawal Birth And Childhood Life
पवन अग्रवाल (Blogger Pavan Agrawal Biography ) जी का जन्म मध्य प्रदेश के गाडरवारा शहर में 18 अप्रैल 1982 को हुआ था. पवन जी को बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ज्यादा रुचि थी तथा पढने के साथ-साथ इंटरनेट के मामले में यह बहुत ज्यादा से एक्टिव थे पवन अग्रवाल सर ने इंजीनियरिंग की है तथा उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग पढ़ाई भोपाल की ही एक इंस्टिट्यूट MNIT ( Maulana Azad National Institute of Technology) से की है.
पवन अग्रवाल को बचपन से ही इंटरनेट और पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट था जिसके कारण पवन सर को जब भी थोड़ा बहुत समय मिलता वह अपने ब्लॉग पर कुछ ना कुछ लिखते थे। धीरे धीरे पवन अग्रवाल को ब्लॉगिंग से कमाई होने लगी. 2 साल ब्लॉगिंग के बाद पवन को अच्छी खासी कमाई होने लगी एक समय ऐसा आया जब उनकी ब्लॉगिंग से कमाई उनकी जॉब से ज्यादा होने लगी. अब उनहोंने निश्च्चय किया कि उन्हें ब्लोगिंग करनी है और इन्होंने जॉब छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान ब्लॉगिंग पर लगा लिया।
पवन अग्रवाल ( Pavan Agrawal ) को सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में TCS ( Tata consultancy services ) कंपनी में काम मिला था जिसमें कुछ समय काम करने के बाद इन्होने इस जॉब को छोर दिया, तथा बाद में उन्होंने Rolta India में काम किया. पवन सर ने ब्लोगिंग के लिए रोल्टा इंडिया को भी 2014 में अलविदा कह दिया था.
Pawan Agarwal Family
ब्लॉगर पवन अग्रवाल के ब्लॉगिंग करियर ( Blogger Pavan Agrawal Blogging Career )
पवन अग्रवाल ( Blogger Pavan Agrawal Biography ) और उनका छोटा भाई दोनों लोग TCS ( Tata consultancy services) में जॉब करते थे पवन अग्रवाल को जॉब करते हुए 7 वर्ष बीत चुके थे उनके छोटे भाई जॉब के बाद UK में शिफ्ट हो गए, जब उनके छोटे भाई की शादी हो गई थी उनके छोटे भाई की पत्नी का नाम अकिंता अग्रवाल है, तब पवन अग्रवाल सर ने ब्लॉगिंग शुरू की. शादी के बाद उन दोनों के UK में शिफ्ट होने के बाद पवन सर ने सोचा कि इससे अंकिता जी काम भी कर लेगी और उनका मन भी लगा रहेगा. पवन अग्रवाल सर अपनी जॉब के साथ-साथ ब्लोगिंग करने लगे. और इस तरह दीपावली ब्लॉग की शुरुआत हुई.
ब्लॉगिंग से अभी पवन अग्रवाल की अच्छी खासी कमाई हो ही रही थी लेकिन 6 महीने बाद ही Google की तरफ से एक अपडेट आया जिससे पवन अग्रवाल सर की ब्लॉगिंग से इनकम एकदम से रुक गई. क्योंकि इस गूगल अपडेट के बाद पवन अग्रवाल का ब्लॉग लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा था, यानि गूगल की इंडेक्सिंग नहीं हो रही थी.
क्योंकि उस समय पवन सर को SEO के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जिसकी वजह से उनके ब्लॉग की रीच बिलकुल खत्म हो गयी थी. काफी समय तक ऐसा चलता रहा तब तंग आकर पवन अग्रवाल ने सोचा कि वह ब्लॉगिंग नहीं करेंगे। लेकिन पवन अग्रवाल सर के साथ काम कर रहे लोग मेंबर या नहीं चाहते थे कि उनका ब्लॉग बंद हो तब अपने टीम के साथ मिलकर उन्होंने ब्लॉग पर अपने काम को जारी रखा।
तभी पवन अग्रवाल सर ने स्वयं गूगल के SEO के बारे में जानने का प्रयास किया और इसके बारे में जानकारी था कि तथा अपने ब्लॉग मेंबर्स को भी SEO की जानकारी दी। पवन अग्रवाल सर और उनकी टीम ने फिर से SEO के अनुसार ब्लॉग पर काम करना शुरू किया और वह सफल हुए और उनके ब्लॉग पर पहले की तरह ट्रैफिक आने लगा।
इन सबके बीच पवन अग्रवाल सर की पत्नी रचना अग्रवाल मैं उन्हें SEO से संबंधित एक यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी तभी उन्होंने मिलकर एक SEO से संबंधित युटुब चैनल शुरू किया जिसका नाम Learn And Earn with pavan Agrawal रखा। आज इस चैनल के जरिए भी पवन अग्रवाल सर बहुत अच्छी इनकम कर रहे हैं तथा साथ में लोगों को ब्लॉगिंग और SEO के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस चैनल पर इसके अलावा पवन अग्रवाल सर ब्लॉग का रिव्यू भी करते हैं।
इस प्रकार Blogger Pavan Agrawal Biography सर ने अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम से ब्लॉगिंग क्षेत्र में बहुत अच्छा नाम कमाया और सफलता हासिल की है पवन अग्रवाल सर आज ब्लॉगिंग में टॉप 10 ब्लॉगरों की गिनती में गिने जाते हैं।
Free Pawan Agarwal Blogging Course
ब्लॉग्गिंग की दुनिया पवन सर का बड़ा नाम है और सभी ब्लॉगर इनका बड़ा ही सम्मान करते है और करें क्यों भी न? क्योंकि भारत के अन्दर पवन सर पता नहीं कितने ब्लॉगर बनाए है जो अपना हिंदी में ब्लॉग बनाकर महीने के लाखो रु कमा रहे है।
पवन सर लाखों बेरोजगार लोगो को Free Pawan Agarwal Blogging Course देकर उनको एक सफल ब्लॉगर बनाया, Pawan Agrawal Free Blogging Course पवन सर के यूट्यूब चैनल ( learn and earn with pavan agarwal ) व उनकी वेबसाइट ( deepawali blog ) पर फ्री में उपलब्ध है. ये Free Blogging Course by Pawan Agarwal द्वारा दिया गया अपने शिष्यों के लिए एक तोहफा है.
Pawan Agarwal Blogger Net Worth
यदि आप लोग Pawan Agarwal Blogger Net Worth जानना चाहते है तो यहाँ पर आपको पवन सर की Pavan Agarwal Net Worth के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. पवन अग्रवाल की कुल संपत्ति लगभग अनुमानित रु 140.4 करोड़ रुपये है।
Pavan Agarwal Net Worth | रु 140.4 करोड़ |
Information About Deepawali.co.in Blog in Hindi
deepawali.co.in एक हिंदी ब्लॉग है तथा पवन अग्रवाल सर इसके Owner है। इस ब्लॉग की शुरुआत साल 2013 में की गई थी। पवन अग्रवाल सर ने इस ब्लॉग पर बड़ी मेहनत से कार्य किया है कि कि यह ब्लॉग आज भारत के टॉप-10 हिंदी ब्लॉग में से एक है। वर्तमान में इस ब्लॉग पर लगभग 10 लोग से अधिक कार्य करते हैं जिनमें से चार व्यक्ति पवन अग्रवाल सर की घर के मेम्बर हैं।
इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने वाले सभी लोग ब्लॉगिंग के हर क्षेत्र में काफी एक्सपर्ट हैं और पूरी जानकारी मिलने के बाद ही इस पर आर्टिकल लिखते हैं जिसकी वजह से यहां पूरी जानकारी एकदम सही – सटीक मिलती है इस ब्लॉग पर हमें सभी विषयों पर जानकारी मिल जाती है जो एक सरल भाषा में ब्लॉग पोस्ट लिखे होते है।
Information about the launch of Deepawali.co.in Blog in Hindi
ब्लॉग के लिए जब पवन अग्रवाल सर को डोमेन की जरूरत थी तब इन्होंने Deepawali ब्लॉग को 10 साल के लिए खरीद लिया था और पवन अग्रवाल सर ने इस डोमेन की शुरुआत एक सहायक डोमेन के रूप में की थी। पवन अग्रवाल सर दीपावली ब्लॉग पर काम करके कर अच्छा खासा ट्राफिक लाकर उस ट्रैफिक को दूसरे ब्लॉक पर भेजना चाहते थे लेकिन यह बाद में संभव नहीं हो सका क्योंकि गूगल का अपडेट आ चुका था इसलिए ये पॉसिबल नहीं हो पाया।
उस समय Blogger Pavan Agrawal Biography सर की मुलाकात उस व्यक्ति से हुई जो उस समय हिंदी में लगातार ब्लॉग लिख रहे थे वह व्यक्ति achhikhabar.com के ‘ फाउंडर गोपाल मिश्रा जी’ थे। उस समय हिंदी ब्लॉग पर Google द्वारा Google Adsense का अप्रूवल नहीं दिया जाता था इसके बावजूद भी गोपाल मिश्रा जी लगातार अपने ब्लॉग पर मेहनत कर रहे थे और उनका मानना था कि एक न एक दिन गूगल हिंदी ब्लॉग पर भी Google Adsense का अप्रूवल देगा।
ब्लॉगर गोपाल मिश्रा जी से प्रभावित होकर पवन अग्रवाल सर ने भी अपने ब्लॉग Deepawali.co.in पर हिंदी में ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू किया। उस समय उनके इस कार्य में उनके छोटे भाई की पत्नी अंकिता अग्रवाल ने उनका बहुत सहयोग किया। पवन अग्रवाल सर के ब्लॉग पर जाओगे तो आपको अंकिता अग्रवाल द्वारा लिखे गए ब्लॉग भी पढने को मिलेंगे।
Information about Blogger Pawan Agarwal Sir’s Free Blogging Course
पवन अग्रवाल सर अपने यूट्यूब चैनल पर Free blogging course की वीडियो हिंदी में अपलोड करते हैं। उस वीडियो में वह बताते हैं कि हमें कैसे ब्लॉग/वेबसाइट बनाना चाहिए और कैसे उस पर आर्टिकल/पोस्ट लिखना चाहिए जिससे वह आर्टिकल गूगल पर अच्छे से रेंक कर सके, कैसे ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सबसे बेस्ट Niche चुनना चाहिए। इन सब के बारे में वह बहुत सरल भाषा में विस्तार से जानकारी देते हैं। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ब्लॉगिंग आसानी से सीख सकता है। Blogger Pavan Agrawal Biography.
Interesting Facts About the Life of Blogger Pawan Agarwal
- पवन अग्रवाल सर भारत के टॉप 10 हिंदी ब्लॉगरों में से एक है।
- पवन अग्रवाल सर का यूट्यूब पर ‘Learn And Earn With Pavan Agrawal’ के नाम से चैनल है।
- पवन अग्रवाल सर की एक बेटी है जो जो एक यूट्यूबर है तथा उसके चैनल का नाम anjani’s toy world है।
- Deepawali blog के owner पवन अग्रवाल सर हैं
- पवन अग्रवाल सर Deepawali ब्लॉग से पहले उनके 27 ब्लॉग्स फेल हो गए थे।
- पवन अग्रवाल सर अपने यूट्यूब के सभी कमेंट का रिप्लाई देते हैं।
- पवन अग्रवाल सर यूट्यूब पर फ्री ब्लॉगिंग कोर्स चलाते हैं।
- पवन अग्रवाल सर ने ब्लॉगिंग के लिए एक अच्छे पैकेज वाली जॉब छोड़ दी थी।
Blogger Pavan Agrawal Biography की तरह अन्य Important Link :-
- इसे भी पढ़े – नेहा सिंह राठौर की बायोग्राफी , हिंदी में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
- इसे भी पढ़े – बॉलीवुड हीरोइन राधिका आप्टे का बायोग्राफी हिंदी में पढ़े , अभी क्लिक करें
- इसे भी पढ़े – लखनऊ शहजादी जान्हवी दुबे, यूट्यूब डांसर का बायोग्राफी हिंदी में
- इसे भी पढ़े – बिहार भागलपुर टिकटॉक स्टार संचिता बासु की हिंदी बायोग्राफी
- इसे भी पढ़े – एक्ट्रेस संविका की हिंदी बायोग्राफी पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
- इसे भी पढ़े – भूमिका बिष्ट बायोग्राफी हिंदी में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
- इसे भी पढ़े – वेब सीरीज एक्ट्रेस आरती शर्मा हिंदी बायोग्राफी के लिए यहाँ क्लिक करें
- इसे भी पढ़े – Ritu Karidhal Wiki Biography
Join Telegram | Join Now |
Back Category | Biography |
Join On Qoura | Join Now |
Back To Home | Click Here |
Blogger Pavan Agrawal Biography, Blogger Pavan Agrawal Biography, Blogger Pavan Agrawal Biography, Blogger Pavan Agrawal Biography
Views: 41