Whtasapp New Feature Get Free: आजकल दुनिया ज्यादा से ज्यादा लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते है, जो लोग एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है उनमे से 90% लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते है.
सभी लोगो को व्हाट्सएप्प के सभी फीचर जैसे – कॉल , विडियो कॉल , मेसेजिंग, सेंड डाक्यूमेंट्स, जैसे फीचर का लाभ उठाते है. और बदलते दौर में व्हाट्सएप्प अपने मेसेंजिंग सॉफ्टबेयर में बदलाव करता रहता है.
Whtasapp New Feature Get Free
व्हाट्सएप्प ने अपने आप को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कुछ नए फीचर अपने अन्दर बढ़ाएं है, जिससे व्हाट्सएप्प को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकें. अब व्हाट्सएप्प यूजर 100 से अधिक फोटो और विडियो को एक साथ सेंड कर पाएंगे. यह व्हाट्सएप्प का बहुत ही तगड़ा फीचर है.
WhatsApp का नया फीचर
व्हाट्सएप्प यूजर की जानकारी के लिए बता दू कि व्हाट्सएप्प ने हाल ही में एक नया फीचर लांच किया है जिसमे अब एक साथ 100 से अधिक फाइल को एक साथ भेजा जा सकता है. आपको बता दू कि पहले कुछ ही लिमिटेड फाइल्स को व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेजा जा सकता था.
ऑफिसियल वर्क करने वालो लोगो के लिए यह फीचर खास हो सकता है. जो अपने ऑफिस की फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने का कार्य करते है. पहले उनको काफी समय लग जाता था लेकिन अब उनके समय की इस फीचर से बचत हो सकेंगी.
पुराने वर्जन में थी 30 फोटो भेजने की क्षमता
व्हाट्सएप्प का जो वर्जन अभी तक हम लोग इस्तेमाल कर रहे थे, उसमे केवल 30 फोटो या विडियो को भेजने की ही क्षमता थी, लेकिन अब व्हाट्सएप्प ने अपने आप को अपग्रेड किया है और फाइल्स भेजने की क्षमता को 30 से 100 कर दिया है. अगर आभी तक आपने अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट नहीं किया है तो आप अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करके इस नए फीचर का मज़ा ले सकते है.
How To Update And Send 100 files
इस फीचर का मज़ा आप अपने व्हाट्सएप्प मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट करके ले सकते हो, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने है.
- सबसे पहले आपको प्ले-स्टोर से अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट कर लेना है.
- जब आपका व्हाट्सएप्प अपडेट हो जाए तो फिर व्हाट्सएप्प ओपन करना है.
- किसी chat को ओपन करने के बाद , पिन आप्शन पर क्लिक करें.
- 100 फोटो सेलेक्ट करें और भेजे.
- अब आप सफलतापूर्वक 100 फोटो या वीडियो को भेज पाए होंगे.
व्हाट्सएप समय समय पर Whtasapp New Feature Get Free लाता रहता है, जिससे व्हाट्सएप अपने आपको समय के अनुकूल ढाल सकें और उसको मार्किट में कोई भी टक्कर न दे सकें. व्हाट्सएप ने अपने Whtasapp New Feature Get Free फीचर से ऑफिसियल काम करने वाले लोगो को खास तोहफा दिया है.
निष्कर्ष: Whtasapp New Feature Get Free
दोस्तों उम्मीद है कि Whtasapp New Feature Get Free जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपने अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करके 100 फोटो या वीडियो को भेजकर भी देख लिया होगा. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इस जानकारी को शेयर करें और उनको भी इस रोचक जानकारी से अवगत कराएँ.
यदि अपडेट करने के बाद भी आपसे ये ना हो पायें तो प्लीज कमेंट सेक्शन में जरुर बताएं, आपकी पूरी हेल्प की जाएगी. इसके साथ हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर लें, जिससे कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो. धन्यवाद !
यह भी पढ़े