Mahashivratri 2023: आज यानि 18 फरवरी को समूचे विश्व में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन को बेहद ही स्पेशल बनाने के लिए वाराणसी ( काशी ) में बहुत ही स्पेशल भगवान शिव की बारात निकाली जा रही है. इस मौके पर Z20 के विदेशी मेहमान भी इस बारात में शामिल होंगे. इस बारात का आयोजन Zee-20 की थीम पर ओर्गनाईज हो रहा है. इसे वाराणसी यानि काशी का कार्निवाल भी कहा जा रहा है.
Mahashivratri 2023
महाशिवरात्रि के अवसर पर यह बारात सुबह 7:30 से शुरू हुई और 18 घंटे का यह बारात चलती रहेगी. मध्य रात्रि के समय जयमाला के साथ इस बारात का समापन तय हुआ है. इस शिव बारात का लाइव प्रसारण पूरी दुनिया में मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जायेगा, इसके आयोजन व लाइव प्रसारण के लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम पेज ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा शिव-बारात नाम से एक वेबसाइट भी डिजाईन की गयी है. जिस सीधा प्रसारण लाइव दिखाया जायेगा.
Read Also