KKR New Captain 2023: आईपीएल 2023 से पहले पिछले 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। गत वर्ष के KKR के कप्तान श्रयेश अय्यर चोटिल हो गए है।
कोलकाता नाईट राइडर्स को अब उनका विकल्प और KKR का कप्तान खोजना होगा। अय्यर के चोटिल होने ( Ayyar ‘s ingery ) से KKR की मुश्किलें बढ़ गयी है।
KKR New Captain 2023
आपको बता दे कि IPL 2023 को शुरू होने के 3 हफ़्तों से भी कम समय रह गया है। और ऐसे में कोलकाता की मुश्किलें रुकने का नाम नही ले रही है।
यदि कोलकाता ने जल्दी फैसला नही लिया तो टीम के लिए मुश्किल हो सकती है। कोलकाता के पास 3 ऐसे खिलाड़ी है जो KKR की कप्तानी के लिए प्रबल दाबेदार हो सकते है।
सुनील नारायण
कोलकाता नाईट राइडर्स के मैजिक स्पिनर व पंच हिटर सुनील नारायण आईपीएल 2023 में KKR Team की कमान संभाल सकते है। क्योंकि नारायण को आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने का बहुत एक्सपीरियंस है।
वो केकेआर के लिए 12 वर्ष से लगातार खेल रहे है। वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक है। वह अपनी मैजिक गेंदबाजी के साथ साथ बैटिंग से भी जलबा बिखेर सकते है। इसलिए इनको केकेआर अपना कप्तान बना सकती है।
आंद्रे रसल
कोलकाता नाईट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल जिन्होंने अपनी हार्ड हीटिंग बल्लेबाजी से केकेआर को हारे हुए मैच में भी शानदार जीत दिलाई है। वह 2014 से केकेआर से जुड़े हुए है। उन्हें आईपीएल के खासा अनुभव है। इसलिए कोलकाता नाईट राइडर्स उन्हें कप्तान बना सकती है।
वेंकटेश अय्यर
भारतीय क्रिकेट स्टार वेंकटेश अय्यर ने अपनी आल-राउंडर भूमिका निभाकर केकेआर को काफी जीत दिलाई है। उनमें बहुत काबिलियत है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने शुरुआती 22 मैचों में ही 552 रन बना लिए है। और कई विकेट भी झटके है। कोलकाता नाईट राइडर्स इनको अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है।
इसके साथ ही लेटेस्ट न्यूज़ , स्पोर्ट्स न्यूज़, केकेआर टीम न्यूज़ आईपीएल न्यूज़ के लिए आप हमें गूगल न्यूज़ पे फॉलो कर सकते है। और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते है।
Join Telegram | Join Now |
Back To Home | Click Here |
1 thought on “KKR New Captain 2023: श्रयेश की जगह पर ये तीन खिलाड़ी बन सकते है कोलकाता के कप्तान”