Bhulekh New Portal: यदि आप एक CSC VLE या जनसेवा संचालक है और आपको इन्तिखाब/खतौनी निकालने में प्रॉब्लम हो रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होने वाला है. इसलिए आप लोगो से निवेदन है इस पोस्ट पर अंत तक बने रहे.
Bhulekh New Portal
यहाँ पर हम आपको Bhulekh New Website के बारे में बताने जा रहे है, जिसमे आप सीखेगे कि Bhulekh New Site से आप खतौनी कैसे निकाल पाएंगे? इस टाइम मुख्य लिंक से दूसरा वेबसाइट खुल रहा है. और Bhulekh Rar वाले लिंक पर जाने पर ये सही डिटेल या खतौनी नह्ही दिखा रहा है.
अब आप लोग काफी परेशान होंगे कि खतौनी कैसे निकाले? इसके लिए अब आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. हम इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताएँगे कि आप अपने खेत की खतौनी कैसे निकाल पाओगे?
Bhulekh New Website
जैसा कि आप लोगो पता है कि भुलेख का ऑफिसियल पोर्टल चेंज हो गया है, इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. इसमें हमने स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताया है कि Bhulekh New Website से खतौनी कैसे निकाले? इसके अलावा यदि आप CSC संचालक है तो आप लोगो को इसी वेबसाइट पर CSC Service Direct Login Link , जनसेवा केंद्र सर्विस डायरेक्ट लिंक , जैसी महत्पूर्ण जानकारी इसी वेबसाइट के CSC डिजिटल सेवा केटेगरी में आपको मिल जाएगी.
Online खतौनी कैसे निकाले?
भुलेख विभाग ने इसके लिए नई वेबसाइट को लांच किया है, इस नई वेबसाइट में नए तरीके से बहुत ही आसानी से खतौनी निकाल पाएंगे.
- इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना है. जो कि अब इस प्रकार दिखता है.
- इस डैशबोर्ड को देखकर आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है, बस धेर्यपूर्वक आगे इस आर्टिकल को कम्पलीट रीड करना है.
- अब आपको इस डैशबोर्ड में “रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखे” आप्शन दिखेगा, आपको इसी पर क्लिक करना है.
- फोटो में जैसे जहा पर तीर का निशान पॉइंट है, बस इसी आप्शन पर आपको क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद में आपको captcha पेज दिखेगा.
- अब आपको captcha फिल करना है.
- अब आपका Bhulekh New Portal ओपन हो जायेगा, जिसमे आप अपना जिला >>तहसील >>ग्राम चुनेंगे.
- अपना ग्राम चुनने के बाद में अब आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा.
- पहले आपको ऊपर में चार आप्शन देखने को मिलते थे, अब आपको पांच आप्शन देखेने को मिलेंगे.
- इसमें आप खसरा/गाटा संख्या से, खाता संख्या द्वारा, खातेदार के नाम के द्वारा, भूमि श्रेणी द्वारा खोजे, नामांतरण दिनांक से खोजे आदि आप्शन के माध्यम से आप अपना खतौनी खोज सकते है.
Bhulekh New Portal | Click Here |
Bhulekh Main Page | Click Here |
Bhulekh Rar Public (OLD) | Click Here |
Conclusion
फ्रेंड्स, उम्मीद है कि आर्टिकल पूरा पढने के बाद में आप लोगो ने अपने खतौनी को आसानी से डाउनलोड कर लिया होगा, यदि इस Bhulekh New Portal में कोई गाँव शो नहीं हो रहा है तो आप उसका नाम कमेंट बॉक्स में लिखे या कोई और भी समस्या है तो अपनी समस्या कमेंट बॉक्स में लिखे.
हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसका समाधान कराने में आपकी पूरी मदद कर सकें. RDS Kendra वेबसाइट ऐसी ही इनफार्मेशनल जानकारी आप तक पहुचाने के लिए तत्पर है. बस आपके प्यार एवं सहयोग की जरुरत है आप ज्यादा से ज्यादा जो आर्टिकल आपको पसंद हुआ करें उसको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया करें.
Bhulekh New Portal की तरह अन्य Important Link :-
- नया गन्ना किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें, फुल डिटेल
- जनसेवा केंद्र की सर्विस के सभी डायरेक्ट लिंक – सिर्फ एक पेज पर
- सीएससी की सभी सर्विस के डायरेक्ट लिंक – सिर्फ इस पेज पर
- सीएससी आधार फ्री पोर्टल – आधार अपडेट , लिंक मोबाइल नंबर, स्टेटस चेक , डाउनलोड
- सीएससी इंस्टेंट फ्री पैन कार्ड अप्लाई – 2 मिनट डाउनलोड
- जन सेवा केंद्र सर्विस के डायरेक्ट लिंक, बिना पैसे दिए सारी सर्विस फ्री में यूज़ करें
- सीएससी से डाक मित्र कैसे बने?
- Free Of Cost EMI Charge अब मिलेगा किस्तों में मोबाइल
Join Telegram | Join Now |
Back Category | CSC डिजिटल सेवा |
Join On Qoura | Join Now |
Back To Home | Click Here |