Aadhar card Fact in Hindi: आधार कार्ड भारत सरकार के द्वारा भारतीय नागरिको को दिया जाने वाला 12 अंको का एक डिजिटल विशिष्ट पहचान पत्र कार्ड है. इस डिजिटल विशिष्ट पहचान पत्र कार्ड का मुख्य उद्देश्य जालसाजी, फर्जीवाड़े, डुप्लीकेट और नकली पहचान को खत्म करना है. आधार कार्ड से भारत सरकार को काफी फायदा पंहुचा है. सरकार ने अपने द्वारा चलायी जा रही स्कीम में ऐसे लोगो को बाहर कर दिया, जो अपनी पहचान बदलकर कई जगहों से एक ही स्कीम में लाभ ले रहे थे.
इससे भारत सरकार को राशन कार्ड के राशन वितरण, पेंशन, आवास योजना, शौचालय, किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला आदि विभिन्न स्कीम में नकली पहचान रखने वालो को बाहर करके अरबो रूपये की बचत की.
Aadhar card Fact in Hindi
आज हम राशन कार्ड के कुछ ऐसे फैक्ट के बारे में बात करेंगे और आपको बताएँगे जो Aadhar Card Fact आपने अभी तक नहीं सुने होंगे. इसलिए इस आर्टिकल को आप अंत तक ध्यान से पढ़े:
- आधार कार्ड का उदय कांग्रेस सरकार में 2010 में हुआ था.
- भारत में सबसे पहला आधार कार्ड 29 सितम्बर 2010 को बना था
- भारत में सबसे पहला आधार कार्ड महाराष्ट्र स्टेट के नंदुरबार जिले टेम्भाली नाम के गाँव में रहने वाली रंजना सोनवाने जी का बना था.
- पहला आधार कार्ड बनने के बाद में रंजना सोनवाने जी को उस समय के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी के द्वारा दिया गया.
- सबसे पहला आधार कार्ड भारत के महाराष्ट्र स्टेट में बना था.
- आधार कार्ड के जन्मदाता श्री नंदन नीलेकनी जी को आधार का जनक कहा गया.
- श्री नंदन नीलेकनी जी UIDAI के सबसे पहले CEO थे.
- 2023 ( वर्तमान ) में UIDAI के CEO डॉक्टर श्री सौरभ गर्ग जी है.
- आधार कार्ड जिसमे 12 अंक होते है, व्यक्ति का विशिष्ट पहचान पत्र है.
- वर्ल्ड बैंक के मुख्य आर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को “दुनिया में सबसे सुदृढ़ पहचान प्रणाली” के रूप में वर्णित किया.
- आधार कार्ड, UIDAI द्वारा सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाता है.
- UIDAI को 28 जनवरी 2009 को स्थापित किया गया था.
- UIDAI का पूरा नाम है ‘Unique Identification Authority of India’ और हिंदी में इसे ‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण’ कहते हैं.
- UIDAI का मुख्यालय न्यू दिल्ली में है.
- आधार एक्ट को लोक सभा ने 11 मार्च 2016 को पास किया था.
- आधार एक्ट एक पैसे का बिल है। आधार कार्ड से संबंधित सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन – 1947 उपलब्ध है.
- आधार कार्ड के कई प्रकार हैं जैसे बच्चे का आधार, सामान्य आधार, ई-आधार, मास्क्ड आधार, और पीवीसी आधार.
- बच्चे के आधार कार्ड को 5, 10, 15 साल की उम्र में अपडेट करवाना अनिवार्य है.
- बाल आधार कार्ड नीला रंग का होता है.
- हर वयस्क व्यक्ति के लिए उनके नाम, पता, और बायोमेट्रिक पहचान को आधार कार्ड में हर 10 साल में अपडेट करना अनिवार्य है.
- 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आधार कार्ड अपडेट करवाना आवश्यक नहीं है.
- UIDAI को 12 जुलाई 2016 को Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) के अंतर्गत एक विधिक प्राधिकरण के रूप में स्थापित किया गया था.
- आधार एनरोलमेंट रेगुलेशन्स 2016 को 12 सितंबर 2017 को राजपत्र में प्रकाशित किया गया था.
- नागरिकों को एनरोलमेंट के समय एकीकरण पहचान संख्या (ईआईडी) प्रदान की जाती है, जो एक 28 डिजिट संख्या होती है.
- आधार कार्ड का आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in है.
- आधार कार्ड का आधिकारिक ईमेल आईडी help@uidai.gov.in है.
- बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको ₹100 का शुल्क देना होगा.
- Demografic अपडेट के लिए आपको ₹50 देना होगा.
- आप अपना नाम सिर्फ दो बार अपडेट कर सकते हैं.
- जन्म तिथि को सिर्फ एक बार बदला जा सकता है.
- आप अपना पता बार-बार बदल सकते हैं.
Conclusion – Aadhar card Fact in Hindi
दोस्तों उम्मीद है कि आप लोगो को Aadhar card Fact in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा, और आप लोगो Fact in Hindi केटेगरी की काफी पसंद आ रही होगी. इसलिए आप लोगो से निवेदन है कि आप लोग RDS Kendra वेबसाइट को डेली विजिट करते रहे, क्योंकि यहाँ पर डेली कुछ न कुछ नया पोस्ट होता रहता है.
यदि आप लोगो इस वेबसाइट के आर्टिकल व फैक्ट पसंद आ रहे है तो आप लोग इसको सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स, टेलीग्राम ग्रुप्स में शेयर कर सकते है.
Aadhar card Fact in Hindi की तरह अन्य Important Link :-
- रक्षा बंधन व्हाट्सएप ग्रुप लिंक
- 60+ व्हाट्सएप के रोचक तथ्य
- तमिल आइटम व्हाट्सएप ग्रुप लिंक
- बेस्ट कलेक्शन, व्हाट्सएप ग्रुप लिंक
- सिंगल गर्ल व्हाट्सएप्प ग्रुप लिंक
- व्हाट्सएप ग्रुप लिंक 18 प्लस
Join Telegram | Join Now |
Back Category | Fact |
Join On Qoura | Join Now |
Back To Home | Click Here |